फ्लैट को मदरसा बनाने के मामले ने पकड़ा तूल, पुलिस को मिली लिखित शिकायत, सामने आया ये कनेक्शन !

गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र का एक मामला सामने आया है। जहां पर चित्रावन सोसायटी के गार्ड के द्वारा पुलिस को लिखित तहरीर दी गई कि उसके साथ कुछ लोगों के द्वारा मारपीट की गई। साथ ही इस सम्बन्ध में सोशल मीडिया पर एक ट्वीट भी वायरल हो रहा है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि चित्रावन सोसायटी में एक फ्लैट को मदरसे के रुप में बनाने का प्रयास चल रहा है।

कुरान पाठ करने आए लोगों ने की मारपीट
इस मामले को लेकर थाना पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की। जिसमें सीसीटीवी फुटेज और लोगों के बयान आदि के द्वारा पता चला कि सोसायटी में रहने वाली एक महिला के द्वारा कुछ लोगों को अपने घर में कुरान का पाठ करने के लिये बुलाया गया था। अपनी बेटी के बीमार रहने के कारण महिला द्वारा यह पाठ कराया जा रहा था। इस दौरान सोसायटी के लोगों के द्वारा उसके घर आकर इस सम्बन्ध में आपत्ति प्रकट की गई कि बिना परमीशन के घर में इस तरह की कार्रवाई किया जाना उचित नहीं है । जब ये लोग कुरान का पाठ कर जाने लगे तो गेट पर मौजूद कुछ लोगों के द्वारा उनको रोक कर पूछताछ की गई। तो इन लोगों ने उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। वहीं इस मामले को लेकर थाने में तहरीर दी गई है । उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है और अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

By Super Admin | August 26, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1