उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आपदा मित्र प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है. यह प्रशिक्षण 21 अगस्त से 1 सितंबर तक राज्य आपदा मोचन बल उत्तर प्रदेश लखनऊ में दिया जाएगा. जिसके चलते मंगलवार को दो बसों से होमगार्ड्स को रवाना कर दिया गया है.
होमगार्ड्स प्रशिक्षण लेने के लिए लखनऊ रवाना
वहीं जिला कमांडेंट होमगार्ड्स गौतम बुद्ध नगर अतुल कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा निर्धारित अहर्ताएं पूरी करने वाले क्षेत्र के 80 पुरुष और 20 महिला होमगार्ड को स्वास्थ्य प्रमाण पत्र सहित 20 अगस्त 2024 को मुख्यालय उत्तर प्रदेश राज्य आपदा मोचक बल लखनऊ में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं. जिसके सापेक्ष जनपद के 77 पुरुष और 4 महिला होमगार्ड्स को मेडिकल परीक्षण कराने के उपरांत आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराई गई बसों के माध्यम से लखनऊ भेजा गया.
डीएम ने हरी झंडी दिखा बसों को किया रवाना
इस दौरान जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बसों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. डीएम ने कलेक्ट्रेट परिसर ग्रेटर नोएडा से 77 पुरुष और 04 महिला होमगार्ड्स को रवाना किया. ये सभी होमगार्ड्स लखनऊ में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024