नोएडा के सेक्टर 63 थाना की साइबर डेस्क ने तुरंत एक्शन लेते हुए एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने साइबर ठगी के शिकार एक पीड़ित के 1 लाख 20 हजार रूपए उसके खाते में वापस करा दिए हैं. जानकारी के अनुसार पीड़ित से 2 लाख 13 हजार रुपयों की साइबर ठगी हुई थी. जिसमें से 1 लाख 20 हजार रूपए पीड़ित को वापस मिल गए है. पुलिस की इस कार्रवाई से पीड़ित काफी खुश दिखाई दिए.
पीड़ित ने पुलिस का जताया आभार
जानकारी देते हुए पीड़ित वरुण प्रकाश पिता आनंद प्रकाश ने बताया कि दिनांक 28 मई 2024 को वाट्सअप के द्वारा साइबर ठगी हुई और मेरे अकाउंट से रुपये निकल गए. जिसकी सूचना मैंने तत्काल प्रभाव से सेक्टर-63 थाना नोएडा साइबर सेल में की. जहां मेरी शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मेरा पैसा विभिन्न खातों में फ्रीज करा दिया गया था. जो आज मुझे प्राप्त हो गया है. इसके लिए मैं थाना सेक्टर 63 पुलिस को बहुत आभार व्यक्त करता हूं. बहुत-बहुत धन्यवाद.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024