सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए युवकों ने किया चलती थार पर स्टंट, FIR दर्ज

Greater Noida: इन दिनों सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए युवा अलग-अलग तरह की रील्स बना रहे हैं. ऐसे में होली का पर्व भी था, जिसे लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखाई दिखाई दिया. लेकिन इसी पर्व को कई लोगों ने अपने लिए रील्स बनाने का एक बढ़िया मौका भी सोचा है. जी हां होली के दिन हुरदंग करने वालों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिनके खिलाफ अब नोएडा ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई करने में जुटी हुई है.

स्टंटबाजी का वीडियो वायरल

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेज से वायरल हो रहा है, जो कि ग्रेटर नोएडा के खैरपुर गुर्जर का बताया जा रहा है. इस वीडियो में कुछ युवक थार पर चढ़कर स्टैंडबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. साथ ही अपनी जान को भी जोखिम में डाल रहे हैं. इनका एक साथी कार को चल रहा है जबकि दूसरा साथी स्टंट का वीडियो बना रहा है.

युवकों के खिलाफ केस दर्ज

कहा जा रहा है कि जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो चारों तरफ बस इसी की चर्चा होने लगी. जिसके बाद कई यूजर्स ने नोएडा पुलिस को टैग कर दिया और कार्रवाई की मांग करने लगे. वहीं, जैसे ही मामले की जानकारी नोएडा पुलिस को लगी तो विभाग में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में नोएडा पुलिस ने भी वायरल वीडियो का संज्ञान लिया और युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई.

By Super Admin | March 26, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1