Noida: नोएडा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। टीम ने धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्लॉट बेचने के नाम पर करोड़ों रुपयो की ठगी करने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से पुलिस ने फर्जी दस्तावेज के साथ ही करोड़ों रुपये बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
दरअसल, नोएडा के थाना फेस-3 पुलिस को धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्लॉट बेचने की शिकायत मिली थी। जिसके आधार पर पुलिस टीम ने अपनी जांच शुरू की। इसी कड़ी में पुलिस टीम ने शनिवार 20 अप्रैल को धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्लॉट बेचने के नाम पर करोड़ों रुपयो की ठगी करने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में बदमाश ने बताया कि वो अपने साथियों के साथ मिलकर फर्जी तरीके से प्लॉट बेजता है। पहले वो ऐसे व्यक्ति की तलाश करते हैं, जिन्हें प्लॉट चाहिए होते हैं। इसके बाद वो किसी तरह से उनसे संपर्क करते हैं और फिर धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्लाट बेजते हैं। ऐसे करते-करते उन्होंने करोड़ों रुपये कमा लिए हैं।
बता दें कि, फिलहाल थाना फेस-3 पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके कब्जे से पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार के साथ ही करोड़ों रुपये बरामद किया है।साथ ही उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022