Noida: नोएडा में रहने वाले लोगों को अब दिल्ली जाना और आसान होगा। नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन ने एक्वा लाइन मेट्रो की विस्तार परियोजना की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार ली है। एक्वा लाइन का विस्तार बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के साथ-साथ सेक्टर-142 तक किया जाएगा। इसके साथ ही बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन एक्वा लाइन के साथ ही ब्लू लाइन को मजेंटा लाइन का इंटरचेंज बनाया जाएगा।
11.56 किलोमीटर लंबा होगा ट्रैक
डीपीआर के मुताबिक 11.56 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर 8 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। सभी मेट्रो स्टेशन एलिवेटेड होंगे। बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन एक्वा लाइन के साथ ही ब्लू लाइन को मजेंटा लाइन का इंटरचेंज बनेगा। वहीं, आठ स्टेशन के बाद एक्वा लाइन मेट्रो के वर्तमान ट्रैक पर सेक्टर-142 के पास जुड़ेगा। परियोजना की लागत 2254 करोड़ 35 लाख रुपये है।
नोएडा और ग्रेटर नोएडा की बेहतर होगी कनेक्टविटी
एनएमआरसी प्रबंधक निदेशक डॉ. लोकेश एम ने बताया कि एक्वा लाइन के विस्तार से न नोएडा और ग्रेटर नोएडा बेहतर तरीके से आपस में जुड़ेंगे। इसके साथ ही दोनों शहरों और दिल्ली व हरियाणा के बीच भी आवागमन और बेहतर होगा।
ये होंगे स्टेशन
बॉटेनिकल गार्डन, सेक्टर-44, नोएडा कार्यालय, सेक्टर-97, सेक्टर-105, सेक्टर-108, सेक्टर-93, पंचशील बालक इंटर कालेज, अंतिम स्टेशन - सेक्टर-142 होगा। हालांकि यहां पहले से एक्वा लाइन का संचालन किया जा रहा है।
Noida: नोएडा में आरजकतत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है। सेक्टर 163 मोहियापुर गांव के श्मशान घाट में बने मंदिर की मूर्ति रात के अंधेरे में तोड़ दी गई है। सुबह ग्रामीणों ने देखा तो हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने विरोध जताया। सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर बनवाया था श्मशान घाट और रखी थी मूर्ति
बता दें कि 17 सितंबर को महियापुर गांव के निवासियों ने आपसी सहयोग से चंदा इकट्ठा करके श्मशान घाट का निर्माण कराया था। इसके साथ ही भगवान भोले की मूर्ति स्थापित की थी। जिसको जितेंद्र पुत्र श्याम सिंह निवासी गुलावली और कुछ अज्ञात लोगों ने रात को भोले शंकर की मूर्ति और टीन शेड को तोड़ दिया है। जिसके कारण मोहियापुर के लोगों में आक्रोश है, इससे लोगों की भावनाएं आहत हुई है।
3 थानों की पुलिस और पीएसी तैनात
सूचना मिलते ही मौके पर तीन थानों की पुलिस PAC और एसीपी मौके पर मौजूद हैं। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। वरना एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। वहीं, पुलिस ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रही है। इसके साथ ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
दो गांव के लोगों में चल रहा है विवाद
पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि थाना सेक्टर-142 क्षेत्रांतर्गत ग्राम मोहियापुर में नोएडा प्राधिकरण द्वारा शमशान घाट के लिये भूमि आवंटित की गई थी। जिस पर मोहियापुर के लोग शमशान घाट बनाना चाह रहे थे। जिसको लेकर ग्राम याकूतपुर व गुलावली के निवासियों मे पूर्व से विवाद चला आ रहा है। इसके संबंध मे स्थानीय पुलिस द्वारा दोनो पक्षों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई थी।
बिना अनुमति के रखी गई थी मूर्ति
शमशान घाट पर 2/3 दिन पूर्व ही बिना अनुमति के मूर्ति रखी गई थी। 20 नवंबर रात्रि में कुछ व्यक्तियों द्वारा शमशान घाट में मूर्ति को खंडित कर दिया गया है। दोनों पक्ष एक ही धर्म से संबंधित हैं। मूर्ति तोड़ने वालों की पहचान हो गई है। तहरीर प्राप्त कर केस दर्ज करते हुये आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी। पुलिस बल मौके पर मौजूद है, शांति व्यवस्था स्थापित है।
इसे भी पढ़ें-नोएडा में इस सोसाइटी के मंदिर में मूर्ति स्थापित करने को लेकर हुआ विवाद
इसे भी पढ़ें-शराबियों ने नागेश्वर शिव मंदिर में मचाया उत्पात, भगवान की मूर्तियां क्षतिग्रस्त कर वस्त्रों को जलाया
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022