बिहार में राज्यसभा चुनाव बेहद करीब हैं. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों का सक्रिय होना भी लाजमी है. सभी दलों ने कमर-तोड़ तैयारियां शुरू कर दी हैं. ऐसे में सियासत गलियारे में तहलका मचा देने वाली भी खबर सामने आ रही हैं. जहां बहुरानी की एंट्री की बात की जा रही है. दरअसल 27 फरवरी को 6 राज्यसभा सीटों पर बिहार में वोटिंग होनी है. जहां लालू प्रसाद यादव की बहूरानी यानि की राजश्री चुनावी मैदान में उतरने वाली हैं. इस खबर के बाद से सियासी गलियारों में खलबली मच गयी है. बताया जा रहा है कि, राज्यसभा की दो सीटें खाली पड़ी हैं. जिसमें से एक सीट पर बहूरानी राजश्री यादव राज्यसभा जा सकती हैं.
पहले बदला नाम, अब बदलेगा काम
राजनीतिक दिग्गज तेजस्वी यादव ने साल 2021 में राजश्री के साथ 7 फेरे लिए थे. शादी से पहले राजश्री का नाम रेचल था. बहुत ही कम लोगों को उनके इस रियल नाम के बारे में पता होगा. राजश्री रेवाड़ी की रहने वाली हैं और इसाई परिवार से हैं. राजश्री का बचपन दिल्ली में गुजरा. ग्रेजुएट राजश्री शादी से पहले वो एक एयर होस्टेस थीं.
15 फरवरी है नामांकन की आखिरी तारीख
राज्यसभा की 6 सीटों पर चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी की जा चुकी है क्योंकि सांसदों का कार्यकाल जल्द ही खत्म होने वाला है. वहीं चुनाव के लिए नामांकन का प्रोसेस शुरू हो चुका है. जिसका नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी तय की गयी है.
जानिए कब होनी है वोटिंग
आने वाली 27 फरवरी को राज्यसभा के लिए वोटिंग होनी है. जो सुबह 9 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक जारी रहेगी. जिसके बाद उसी दिन वोटों की गिनती भी शाम 5 बजे से शुरू हो जाएगी.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024