एक बार फिर से नोएडा में कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का बड़ा एक्शन देखने को मिला है. जैसे CM योगी प्रदेशभर में करप्शन के खिलाफ एक्शन लेते दिखाई देते है वैसे ही अब लक्ष्मी सिंह ने रिश्वतखोरी के मामले में एक पुलिसकर्मी पर तगड़ा एक्शन लिया है साथ ही FIR दर्ज करने का भी आदेश दिया है. दरअसल पिछले कुछ दिन पहले ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें पुलिस कर्मी 2000 रुपये की रिश्वत मांगते दिखाई दे रहा था जिस पर अब बड़ा एक्शन लिया गया है.
ACP कोर्ट का बताया गया वीडियो
बता दें वीडियो 11 जुलाई का है जो एसीपी कोर्ट से सामने आया था. वीडियो के मुताबिक मोहर्रिर ने केस की तारीख को आगे बढ़ाने के लिए 2000 रुपए की रिश्वत ली. वीडियो में मोहर्रिर पैसा लेता हुआ दिखाई दे रहा है. जिसे टेबल के नीचे गिन रहा है. पूछ भी रहा है कितने रुपए है. वीडियो वायरल होने पर पुलिस कमिश्नरेट ने सख्त एक्शन लेते हुए कार्रवाई की है, इतना ही नहीं रिश्वत लेने और देने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
फेज-1 थाने में दर्ज हुआ केस
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के तहत फेज-1 थाने में इस मामले में केस दर्ज किया गया. रिश्वत लेने वाले आरक्षी राहुल के खिलाफ केस दर्ज किया गया और दोनों की गिरफ्तारी की गई. आपको बता दें कि इससे पहले भी भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिस कर्मियों के खिलाफ एक्शन लिया गया है.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024