IND Vs ENG: क्या है वो वजह जिसके चलते दूसरे सेमीफाइनल के लिए नहीं रखा गया रिजर्व डे?

भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के साथ सेमीफाइनल मैच के लिए तैयार है। इस मैच में बारिश के पूरे आसार हैं। लेकिन मौसम के हालात को देखते हुए भी तय कार्यक्रम में रिजर्व डे नहीं रखा गया। हालांकि टीम इंडिया के लिए राहत की खबर ये है कि आईसीसी के नियम के मुताबिक, सुपर-8 की टॉपर टीम, इन परिस्थितियों में फाइनल में प्रवेश कर जाती है। इसलिए अगर मैच बारिश की भेंट चढ़ जाता है, तो टीम इंडिया फाइनल में पहुंच जाएगी।

पहले सेमीफाइनल के लिए है रिजर्व डे

टी20 विश्व कप के लिए आईसीसी ने भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे नहीं रखा है, जबकि गुयाना में दिन के खेल के दौरान बारिश होगी, ऐसा बताया गया है। वहीं, दूसरी तरफ पहले सेमीफाइनल दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान के लिए रिजर्व डे रखा गया है।

दूसरे सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे न होने का दोषी कौन?

टी-20 विश्वकप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड आमने-सामने होंगी। ये मैच गुयाना में खेला जाएगा। इस सेमीफाइनल पर बारिश का गंभीर खतरा मंडरा रहा है, लेकिन दूसरे सेमीफाइनल के लिए ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। इसके पीछे की वजह दोनों मैचों का समय है, जहां त्रिनिदाद में दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान मैच दिन-रात का खेल है, जोकि स्थानीय समयानुसार रात 8:30 बजे शुरू होगा, और गुयाना में भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल दिन में खेला जाएगा, जोकि स्थानीय समयानुसार 28 जून को सुबह 10:30 बजे शुरू होगा।  28 जून उन दोनों टीमों के लिए यात्रा का दिन है जो फाइनल में पहुंचेंगी, जो 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा। इसलिए अगर पहले मैच में बारिश होती है, तो 27 जून को रिजर्व दिन तक चलेगा। लेकिन अगर भारत बनाम इंग्लैंड मैच बारिश होती है, तो ऐसा संभव नहीं है। हालांकि दूसरे सेमीफाइनल के लिए लगभग चार अतिरिक्त घंटे आवंटित किए गए हैं। 

By Super Admin | June 26, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1