ग्रेटर नोएडा: कंस्ट्रक्शन कंपनी के चौकीदार की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए 12 घंटे के अंदर ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. आरोपी ने डंडे से कई बार प्रहार करते हुए चौकीदार को मौत के घाट उतार दिया था. जिसके बाद पुलिस आरोपी को ढूंढने के लिए दबिश दे रही थी.
नाजायज संबंधों के चलते हत्या
रिपोर्ट्स की मानें तो ग्रेटर नोएडा बीटा-2 थाना इलाके में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के चौकीदार की हत्या इसलिए कर दी गई थी क्योंकि आरोपी की साली से मृतक बात करता था. उसको शक था कि साली का चौकीदार से नजायज संबंध है. बताया जा रहा है कि शराब पीने के बाद कुछ विवाद हुआ था जिसके बाद हत्यारोपी ने डंडे से कई बार प्रहार कर मौत के घाट उतारा और मौके से फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी के पास से मृतक का मोबाइल बरामद
जानकारी के मुताबिक थाना बीटा-2 पुलिस को आरोपी के पास से मृतक का टूटा मोबाइल फोन बरामद हुआ है. साथ ही खून के धब्बे से लगी हुई जैकेट पुलिस को मिली है.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024