सूरज मान हत्याकांड में फरार लेडी डॉन काजल खत्री समेत पांच की संपत्ति होगी कुर्क

Noida: नोएडा में दिनदहाड़े एयर इंडिया के क्रू मेंबर सूरज मान की हत्या के मामले में फरार लेडी डॉन काजल खत्री समेत पांच आरोपियों की संपत्ति पुलिस कुर्क करेगी। कोर्ट के आदेश पर नोएडा पुलिस ने संपत्ति पर नोटिस चस्पा कर दिया है। लेडी डॉन काजल हत्या के आरोपी गैंगस्टर कपिल मान की गर्लफ्रेंड है। सूरज मान की हत्या में इसकी भूमिका भी महत्वपूर्ण थी।

सूरज मान की दिनदहाड़े कर दी थी हत्या


बता दें कि सेक्टर-104 में 19 जनवरी को क्रू मेंबर व दिल्ली के गैंगस्टर प्रवेश मान के भाई सूरज मान की कार में जाते समय बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस की जांच में पता चला था कि दिल्ली के दो गैंगस्टरों कपिल मान और प्रवेश मान के वर्चस्व की लड़ाई में सूरज को गोलियों से छलनी किया गया था। जेल में बंद कपिल मान के इशारे पर वारदात को अंजाम दिया गया था।


कपिल और सूरज मान में कई सालों से चल रहा गैंगवार


उल्लेखनीय है कि दिल्ली में प्लॉट को लेकर गैंगस्टर कपिल मान और प्रवेश मान के बीच कई सालों से गैंगवार चल रहा है। दोनों पक्षों के पांच लोगों की अब तक हत्या हो चुकी है। सूरज मान की हत्या के बाद नोएडा पुलिस ने अगले दिन कपिल मान के भाई धीरज मान समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। जबिक एक अन्य की गिरफ्तारी बाद में हुई थी। वहीं, दोनों शूटरों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

By Super Admin | May 01, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1