Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बृहस्पतिवार को सुनपुरा में हो रहे अवैध निर्माण को ढहा कर 20 हजार वर्ग मीटर जमीन को मुक्त करा लिया। जमीन की कीमत करीब 40 करोड़ रुपये है।
अधिसूचित एरिया में विकसित की जा रही थी कॉलोनी
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी हिमांशु वर्मा ने बताया कि गांव सुनपुरा प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया में है। कुछ कालोनाइजर गांव के खसरा नंबर 398, 399, 409, 419, 421, 430, 431 व 433 की जमीन पर निर्माण करने के लिए प्लॉटिंग कर रहे थे। इसकी जानकारी मिलने पर प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश गौतम के नेतृत्व में प्रबंधक एसपी सिंह और रामकुमार और सहायक प्रबंधक राजेश कुमार निम की टीम थाना इकोटेक-3 की पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और अवैध निर्माण को बुलडोजर की मदद से ढहा दिया।
अवैध अतिक्रमण करने वालों को बख्सा नहीं जाएगा
टीम ने करीब 20 हजार वर्ग मीटर जमीन मुक्त करा लिया है। 6 जेसीबी और 4 डंफर का इस्तेमाल कर यह कार्रवाई की गई। इस जमीन की कीमत करीब 40 करोड़ रुपये आंकी गई है। ओएसडी हिमांशु वर्मा ने कहा कि प्राधिकरण की अधिसूचित एरिया में जमीन कब्जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने हर वर्क सर्किल को अपने एरिया में जमीन पर अतिक्रमण रोकने के लिए कड़ी नजर रखने और अतिक्रमण की सूचना मिलते ही कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आई है। सुनपुरा गांव में अवैध कॉलोनियों को हटाने गई प्राधिकरण की टीम पर लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में एक सुपरवाइजर घायल हो गया। वहीं, इस घटना के खिलाफ प्राधिकरण की टीम ने बिसरख कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी बुधवार को सुनपुरा गांव पहुंचे, जहां टीम ने अवैध तरीके से बनाई गई कॉलोनियों और विलाओं के खिलाफ अभियान शुरू किया तो कॉलोनाइजरों ने प्राधिकरण की टीम पर हमला कर दिया। कहा जा रहा है कि सबसे पहले एक सुपरवाइजर की गाड़ी में टक्कर मारी और फिर टीम पर पथराव किया गया, जिसमें सुपरवाइजर घायल हो गए।
इस दौरान स्थानीय लोगों का कहना है कि प्राधिकरण की जमीन पर कॉलोनाइजर लंबे समय से अवैध निर्माण कर रहे हैं। प्राधिकरण इस मामले में लगातार कार्रवाई करता रहा है। बता दें, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने घटना के बिसरख कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022