Noida: नोएडा के अलग-अलग क्षेत्र में तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली है। जिसमें नोएडा प्राधिकरण कर्मचारी की पत्नी भी शामिल है। मृतकों के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल कर रही है।
पंप ऑपरेटर की पत्नी ने घर में लगाया फंदा
जानकारी के मुताबिक, सेक्टर-33 के बी-ब्लॉक में रहने वाली अदिति सिंह (25) ने गुरुवार रात अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। अदिति की छह साल पहले शादी हुई थी। अदिति का पति नोएडा प्राधिकरण में पंप ऑपरेटर है। सेक्टर-24 थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
बेरोजगारी से परेशान युवक ने दी जान
इसी तरह मानसिक तनाव के कारण सेक्टर-15 निवासी अनुज महतो ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। परिजन ने उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा बेरोजगारी से परेशान होकर इलाहाबास गांव निवासी सोनू (35) ने घर पर शुक्रवार सुबह फंदा लगा लिया। बताया जा रहा है कि आत्महत्या की सोनू शराब के नशे में था।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024