Greater Noida: यूपी बोर्ड का रिजल्ट शनिवर को जारी होते ही जहां सफल और टॉपर बच्चे खुशी मना रहे थे। वहीं, ग्रेटर नोएडा में एक छात्र ने 12वीं में फेल होने पर दुनिया को अलविदा कह दिया। छात्र ने अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि परिजनों ने पुलिस को सूचना नहीं दी।
घर पहुंचने पर परिजनों का चला पता
जानकारी के मुताबिक, दनकौर के बिहारी लाल इंटर कॉलेज में गुलशन 12वीं कक्षा में पढ़ता था। शनिवार को जब बोर्ड परीक्षा परिणाम आया तो गुलशन फेल हो गया। फेल होने पर छात्र नेफांसी का फंदा लटक कर जान दे दी। परिजन घर पर पहुंचे तो बेटे का शव फंदे पर लटका देखकर होश उड़ गए।
सुबह ही इंस्टाग्राम पर आत्महत्या का दे दिया था संकेत
गुलशन पिता डालचंद के साथ कस्बे के गढ़ी मोहल्ले में किराए के मकान में रह रहा था। गुलशन के माता-पिता मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते थे। बताया जा रहा है कि गुलशन ने सुबह को ही इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट अपलोड किया था। जिसमें लिखा था कि काफी दिनों से जिसका इंतजार था, आज वह परिणाम जारी होने वाला है। यदि पास हो गया तो ठीक है, वरना अलविदा।
पुलिस ने भी नहीं देखा सोशल मीडिया पोस्ट
इस पोस्ट के बाद भी गुलशन के परिचित लोगों ने गंभीरता से नहीं लिया। अगर गुलशन के पोस्ट को देखकर कोई भी संज्ञान ले लिया होता तो छात्र की जान बच सकती थी। पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर की साइबर सेल भी मृतक के इंस्टाग्राम के इस चेतावनी मैसेज को नोटिस नहीं कर पाई। कोतवाली प्रभारी संजय सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024