Noida: आजकल के युवा सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। रील्स बनाने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डालने के साथ कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हैं। जिसकी आए दिन वीडियो वायरल होते हैं और पुलिस कार्रवाई होती है लेकिन फिर भी सबक नहीं लेते हैं। अब ऐसा एक मामला नोएडा में सामने आया है। नोएडा में गाड़ी के बोनट पर बैठकर हाथ में हथियार लहराते हुए स्टंटबाजी करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं और जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
ट्रैफिक पुलिस ने काटा 26 हजार का चालान
वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने संज्ञान लेते हुए वीडियो में दिख रही गाड़ी का 26 हजार रुपए का चालान किया है। वीडियो में न केवल गाड़ी पर बैठे युवक को हथियार लहराते दिख रहा है, बल्कि उसके साथ चल रहे बाइक सवार युवक भी बिना हेलमेट पहने हाथ में हथियार लहराते हुए नजर आ रहा है।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
वीडियो कब का है ये तो अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस हरकत में आई और आज गाड़ी का चालान किया। नोएडा पुलिस कमिश्नरेट के मीडिया सेल ने बताया की वीडियो का संज्ञान लेकर चालान किया गया है। वीडियो कब का इसकी जानकारी की जा रही है। वैधानिक करवाई की जा रही है। नोएडा पुलिस वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान करने के प्रयास में जुटी हुई है, ताकि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।
पहले भी ऐसे वीडियो हुए थे वायरल
बता दें कि इसी महीने की शुरुआत में एक और ऐसा ही खतरनाक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें एक बाइक सवार का वीडियो एक दूसरा व्यक्ति कार की डिक्की से लटककर बना रहा है। बाइक सवार कुछ अजीब कपड़े पहने हुए है। ये वीडियो सेशन एक हाईवे पर चल रहा था। वीडियो के वायरल होने के बाद ग्रेटर नोएडा पुलिस तुरंत हरकत में आई और गाड़ी का 27 हजार 500 रुपये का चालान काट दिया था. पुलिस गाड़ी चालक और बाइक सवार की तलाश कर रही है। इससे पहले भी इस तरह के स्टंट करनेवाले लोगों के हजारों रुपये के चालान कट चुके हैं. बावजूद इसके रील और स्टंट करने वाले बाज नहीं आ रहे है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024