एमिटी यूनिवर्सिटी के पास छात्रों के बीच मारपीट के बाद फायरिंग, वीडियो वायरल

Noida: एमिटी यूनिवर्सिटी के पास छात्रों के बीच मारपीट और फायरिंग करने का मामला सामने आया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। लेकिन पुलिस अभी तक फायरिंग की पुष्टि नहीं कर रही है। जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 126 के एमिटी यूनिवर्सिटी के पास एक दर्जन युवकों ने कार सवार दो युवकों को पीटा। इतना ही नहीं दबंगों ने कार में भी तोड़फोड़ कर शीशे तोड़ दिए। मारपीट करने वाले युवकों पर फायरिंग करने का आरोप. पीड़ित छात्रों ने थाना सेक्टर 126 पुलिस को दी शिकायत. सेक्टर 126 के एमिटी यूनिवर्सिटी के पास की घटना.

कार में तोड़फोड़ करने का भी आरोप

पीड़ित छात्रों ने थाना सेक्टर 126 पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित छात्र ने गोली चलाने और कार में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है। नोएडा के एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर FIR दर्ज कर लिया गया है। अब तक की जांच में फायरिंग की घटना प्रमाणित नहीं हुई है। शीघ्र ही घटना में सम्मिलित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की टीम घटना का सफल अनावरण के लिए जांच पड़ताल कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

By Super Admin | March 29, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1