समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज 51वां जन्मदिन है। इस अवसर पर ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 119 के बारात घर में अखिलेश यादव का जन्मदिन पूर्व छात्र सभा अध्यक्ष व किसान नेता अतुल यादव के नेतृत्व में मनाया गया। इस दौरान भविष्य एनजीओ के अन्तर्गत जो ग़रीब बच्चे पढ़ने आते हैं उनको स्कूल बैग ,कॉपी ,पेन ,केक और खाना वितरित किया गया ।
अखिलेश जी को ईश्वर दीर्घायु दे, अच्छा स्वस्थ दे- दीपक विग
इस अवसर पर यहां मौजूद लोगो संबोधित करते हुए दीपक विग ने कहा कि अखिलेश जी को ईश्वर दीर्घायु दे, अच्छा स्वस्थ दे। साथ ही इतनी ऊर्जा दे, ताकि वो समाजवादी पार्टी को 2027 में सत्ता में ला सकें। जिससे पिछड़े, दलित, ग़रीब, अगड़े, अल्पसंख़्यक व आधी आबादी के विकास के लिए काम कर सके।
राष्ट्रीय स्तर पर भी सपा का परचम चमके- अतुल यादव
इसी कड़ी में अतुल यादव ने कहा कि अखिलेश यादव जी आने वाले समय में समाजवादी पार्टी को अपने मार्गदर्शन व नेतृत्व में नई ऊंचाई पर लाए। उत्तर प्रदेश के साथ साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी समाजवादी पार्टी का परचम चमके । साथ ही पीडीए व किसानों के लिए समाजवादी पार्टी लगातार काम करती रहे ।
कार्यक्रम में मौजूद रहे लोग
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व महानगर अध्यक्ष दीपक विग पूर्व छात्र सभा महानगर अध्यक्ष व किसान नेता अतुल यादव , पूर्व कोषाध्यक्ष दिनेश यादव पूर्व कॉलिज अध्यक्ष सौरव यादव , समाजसेवी विकास झा , रोहित यादव , विकास भूमिहार ,कोसिंदर यादव मौजूद रहे।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024