Noida: नोएडा के एक निजी स्कूल की मनमानी सामने आई है। फीस जमा करने में देरी होने पर छात्र को क्लास से बाहर निकाल दिया। छात्र को करीब 4 घंटे से अधिक तक स्कूल के बाहर बैठाए रहा। छात्र मायूस और निराश होकर बाहर बैठा रहा। इस दौरान परिजनों ने फीस भी जमा कर दी, इसके बावजूद स्कूल प्रबंधन का दिल नहीं पसीजा।
जिला प्रशासन से की कार्रवाई की मांग
जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 122 स्थित हिलवुड्स एकेडमी प्राइमरी स्कूल में कक्षा 4 में पढ़ने वाले छात्र के बदसलूकी की। आरोप है कि परिजनों ने मंगलवार की सुबह 8:08AM पर बच्चे की फीस जमा कर दी थी। इसके बाद भी स्कूल प्रबंधन ने बच्चे को कक्षा से बाहर निकाल दिया। जिससे बच्चा घंटों कक्षा से बाहर निराश बैठा रहा। इसके बाद बाद स्कूल प्रबंधन ने छात्र को स्कूल से घर भिजवा दिया। बच्चे के परिजनों ने स्कूल की मनमानी को लेकर जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024