उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग में हुए हादसे में जान गवाने वाले 123 लोगों के साथ इंसाफ की गुहार चारों ओर सुनाई दे रही हैं। सत्संग में हादसे के बाद हरि उर्फ भोले बाबा नाम से विख्यात बाबा को लेकर कई खुलासे भी हुए, लेकिन अब तक बाबा की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जिसके विरोध में आगरा के शाहगंज क्षेत्र के केदारनगर में स्थित बाबा के घर के बाहर एक अकेले व्यक्ति ने धरना प्रदर्शन शुरु किया है।
आगरा में ‘बाबा’ के घर के बाहर धरना
हरि उर्फ भोले नाम से विख्यात बाबा पुलिस की गिरफ्त से दूर है। जिसके विरोध में आगरा में उसके घर के बाहर कृष्ण गोपाल उपाध्याय ने धरना प्रदर्शन शुरू किया है। वो बेहद शांति के साथ घर के बाहर किनारे पर बैठा है। साथ ही एक पोस्टर भी लगाया हुआ है, जिसमें लिखआ है- 123 लोगो की मौत के जिम्मेदार भोले बाबा की गिरफ्तारी कब?
गिरफ्तारी होने पर बंद होगा प्रदर्शन
धरना प्रदर्शन कर रहे कृष्ण गोपाल उपाध्याय ने कहा है कि वो तब तक ये प्रदर्शन जारी रखेंगे। जब तक बाबा की गिरफ्तारी नही हो जाती है। आपको बता दें, कृष्ण गोपाल उपाध्याय जहां प्रदर्शन कर रहे हैं, वो बाबा का ही घर है। ये आगरा के शाहगंज क्षेत्र के केदारनगर में स्थित है।
अति ने मती भ्रष्ट की!
कहते हैं कि आस्था का कोई मेल नहीं। लेकिन धरने पर बैठे कृष्ण गोपाल उपाध्याय से बातचीत के दौरान नॉव नोएडा के रिपोर्टर को अति-विश्वास का एक उदाहरण मिला। बेशक बाबा को मानने वाले हजारों हैं, लेकिन सत्संग में हुए मौत के तांडव के बाद बाबा को लेकर कई खुलासे भी हुए हैं। उसपर जब कृष्ण गोपाल उपाध्याय बाबा के घर के बाहर धरना दे रहे थे, तभी कुछ लोगों ने बाबा के घर के बाहर मत्था भी टेका।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024