गाजियाबाद, गोरखुपर, प्रयागराज समेत इन शहरों में बनाए जाएंगे ई-चार्जिंग स्टेशन, जानें पूरी खबर

Lucknow/Ghaziabad: उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से 17 शहरों में ई-चार्जिंग स्टेशन लगने जा रहे हैं। जिसके लिए प्राधिकरण और जिलाधिकारी को इस बाबत निर्देश दिए गये हैं कि शहरी क्षेत्रों में ई-चार्जिंग स्टेशन बनाए जाने के लिए जमीन की व्यवस्था की जाए।

पहले चरण में यूपी के 17 शहरों का चयन

दरअसल, छूट और प्रदूषण न फैलने के कारण में लोगों में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज को बढ़ा है। पिछले कुछ समय में बड़ी संख्या में सड़कों पर ईवी वाहनों को देखा जा रहा है। दोपहिया, चार पहिया वाहन के साथ प्रदेश में इलेक्ट्रिक बसें भी चल रही हैं। लेकिन इनके चार्जिंग की अभी तक अच्छी व्यवस्था नहीं की गई है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन बनाए जाने के लिए यूपी के पहले चरण में यूपी के 17 शहरों को चुना गया है।

प्राधिकरण और जिलाधिकारियों को दिए निर्देश


यूपी सरकार के विशेष सचिव उदय भानु ने आगरा, लखनऊ, गोरखपुर और मेरठ समेत समेत 17 शहरों के प्राधिकरणों और जिलाधिकारियों निर्देश दिए हैं। सभी से पब्लिक चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की व्यवस्था करने को कहा गया है. बता दें कि शासन के मंशानुसार पहले चरण में राजधानी लखनऊ में 24 ई-चार्जिंग स्टेशन बनेंगे। इसके साथ ही कानपुर में 25, गाजियाबाद 15, गोरखपुर में 14, प्रयागराज में 14, आगरा में 11 और अयोध्या, वाराणसी, अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, सहारनपुर, झांसी, मथुरा और फिरोजाबाद में 10-10 ई चार्जिंग स्टेशन बना जाएंगे।

By Super Admin | October 09, 2023 | 0 Comments

दिल्ली और मेरठ की बीच भारत की पहले रैपिड रेल जल्द चलेगी, स्टेशनों पर होगी फ्री पार्किंग


Gaziabad/New Delhi: भारत की पहले रैपिड रेल दिल्ली से मेरठ के बीच चलाने की लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। दिल्ली से मेरठ के बीच पड़ने वाले रैपिड रेल के स्टेशनों पर यात्रियों को फ्री व्हीकल पार्किंग सुविधा मिलेगी। सभी स्टेशनों पर यात्रियों को 10 मिनट की फ्री पार्किंग सुविधा मिलेगी. इससे अधिक समय के लिए यात्रियों को वाहनों का पार्किंग शुल्क का देना होगा।

17 किमी में 5 स्टेशन, सभी पर पार्किंग की सुविधा


बता दें कि दिल्ली से मरेठ के बीच 17 किलोमीटर लंबे प्राथमिक खंड में साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो स्टेशन हैं। रैपिड रेल शुरू होने के साथ ही वाहनों की पार्किंग भी सुविधा शुरू हो जाएगी। इन पार्किंग स्थलों में साइकिल, मोटर साइकिल-स्कूटर और कार को खड़ा किया जा सकेगा। पार्किंग शुल्क भी अलग-अलग श्रेणी में निर्धारित किया गया है।एनसीआरटीसी के मुताबिक इन स्टेशनों पर पिक एंड ड्रॉप के लिए आने वाले वाहनों के लिए शुरुआती 10 मिनट तक की पार्किंग नि:शुल्क रहेगी। इससे ज्यादा देर तक वाहन खड़ा करने पर शुल्क देना होगा।


साहिबाबाद स्टेशन तीन प्रवेश द्वार बनाए गए


उल्लेखनीय है कि साहिबाबाद स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए तीन प्रवेश-निकास द्वार बनाए हैं. एक प्रवेश द्वार को यूपीएसआरटीसी के साहिबाबाद बस अड्डे से जोड़ा गया है। दूसरा सड़क के दूसरी ओर बनाया गया है और तीसरा प्रवेश-साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साइट-4 की ओर बनाया गया है। इस स्टेशन के तीनों प्रवेश निकास-द्वारों पर पार्किंग बनाई गई है।

गाजियाबाद स्टेशन बड़ा पार्किंग बनाया गया


इसी तरह गाजियाबाद स्टेशन पर सामने ही एक बड़ी पार्किंग बनाई गई है. गुलधर स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए दो प्रवेश निकास द्वार बनाए गए हैं और इन दोनों गेटों के बाहर वाहन पार्किंग बनाई हैं। वहीं, दूसरे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए चार प्रवेश-निकास द्वार बनाए गए हैं और चारों प्रवेश द्वार पर एक-एक पार्किंग बनाई गई है.

By Super Admin | October 12, 2023 | 0 Comments

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लोगों की सुरक्षा होगी चाक-चौबंद, खुलेंगे 15 नए थाने, जानिए कहां-कहां

Noida : गौतमबुद्धनगर में बढ़ती आबादी को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस कमिश्नरेट प्लानिंग कर रहा है। इसी के तहत नोएडा, ग्रेटर नोएडा, जेवर एयरपोर्ट तथा ग्रामीण क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के लिए पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में 15 नए थाने खोलने की योजना बनाई है।

सेक्टर-106 में नया थाना स्थापित होगा


पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह अभेद बनाया जाएगा। इसके लिए तीनों पुलिस जोन में नए थाने खोले जाएंगे। नोएडा के सेक्टर-106 में नया थाना स्थापित किया जाएगा। यह थाना 20 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल पर पुलिसिंग करेगा। इस थाना क्षेत्र में 50 हजार तक की आबादी शामिल की जाएगी। इस थाने में सलारपुर, भंगेल, हाजीपुर तथा गेझा तिलपताबाद को शामिल किया जाएगा। इसी तरह ग्रेटर नोएडा में थाना यमुना स्पोर्टस सिटी स्थापित किया जाएगा। जिसका क्षेत्रफल लगभग 108 वर्ग किलोमीटर एवं जनसंख्या लगभग 1,00,000 होगी।

ग्रेटर नोएडा में यहां खुलेगा थाना


थाना यमुना स्पोर्टस सिटी में थाना दनकौर व थाना रबूपुरा के ग्राम जगनपुर, अट्टा गुजरान, नौरंगपुर, ग्राम रोनीजा व कादलपुर आदि गांवों को शामिल किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा में थाना निलोनी मिर्जापुर भी स्थापित किया जाएगा, जिसका क्षेत्रफल लगभग 105 वर्ग किलोमीटर एवं जनसंख्या 1,00,000 होगी। थाना निलोनी मिर्जापुर में थाना दनकौर व थाना रबूपुरा के ग्राम उस्मानपुर, रीलखा, ग्राम अच्छेपुर व रामपुर बांगर को स्थापित किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा में ही थाना दयानतपुर में भी स्थापित किया जाएगा, जिसका क्षेत्रफल लगभग 80 वर्ग किलोमीटर एवं जनसंख्या 77000 है। थाना दयानतपुर में थाना जेवर और थाना रबूपरा के ग्राम बनवारीपुर, रोही, रामनेर व ग्राम कानपुर को शामिल किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा में ही थाना मेडिकल डिवाइस पार्क भी स्थापित किया जाएगा जिसका क्षेत्रफल 80 वर्ग किलोमीटर एवं जनसंख्या 78 हजार रखी जाएगी। थाना मेडिकल डिवाइस पार्क में थाना रबूपुरा के ग्राम तनाजा उर्फ चकबीरमपुर, बीरमपुर एवं आकलपुर आदि गांवों को शामिल किया जाएगा।

नोएडा में दो महिला थाने खुलेंगे


पुलिस श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने बताया कि दो महिला थाने भी स्थापित किए जाएंगे। सेंट्रल जोन नोएडा में महिला थाना सेंट्रल नोएडा स्थापित किया जाएगा, जिसका कुल क्षेत्रफल लगभग 460 वर्ग किलोमीटर एवं जनसंख्या 31 लाख होगी। इस महिला थाने के अंतर्गत सेंट्रल जोन नोएडा के सभी थाने शामिल किए जाएंगे। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में भी महिला थाना स्थापित किया जाएगा। इसका कुल क्षेत्रफल 637 वर्ग किलोमीटर एवं जनसंख्या 15 लाख रहेगी। इस महिला थाने के अंतर्गत ग्रेटर नोएडा जोन के सभी थाने शामिल होंगे।

नोएडा सेंट्रल जोन में ये थाने खुलेंगे


इसी कड़ी में सेंट्रल जोन नोएडा में थाना जुनपत स्थापित किया जाएगा जिसका क्षेत्रफल 60 वर्गकिलोमीटर एवं जनसंख्या 2 लाख होगी। थाना जुनपत में थाना सूरजपुर के चौकी तिलपता एवं चौकी जनुपत के सभी क्षेत्र शामिल होंगे। इसी तरह ग्रेटर नोएडा वेस्ट में थाना चेरी काउंटी भी स्थापित किया जाएगा। जिसका क्षेत्रफल 15.24 किलोमीटर तथा जनसंख्या 3 लाख 50 हजार होगी। इस नए थाने में ग्राम इटेडा, ग्राम मिल्क लच्छी, चिपियाना बुजुर्ग, रोजा याकूबपुर आदि गांवों को शामिल किया जाएगा।

थाना गौर सिटी का भी स्थापित किया जाएगा


सेंट्रल जोन नोएडा में थाना गौर सिटी भी स्थापित किया जाएगा जिसका क्षेत्रफल 8.71 वर्ग किलोमीटर एवं जनसंख्या 3 लाख होगी। थाना गौर सिटी में ग्राम हैबतपुर, चिपियाना खुर्द उर्फ तिगरी, ग्राम युसूफपुर चक शाहबेरी आदि गांवों को शामिल किया जाएगा। इसी तरह ग्रेटर नोएडा में थाना ऐच्छर स्थापित किया जाएगा। जिसका क्षेत्रफल 1250 हेक्टेयर एवं जनसंख्या 3 से 4 लाख होगी। थाना ऐच्छर में थाना बीटा-2 से क्षेत्र सामायोजित किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा में ही थाना अजायबपुर स्थापित किया जाएगा, जिसका क्षेत्रफल 2430 हेक्टेयर एवं जनसंख्या 3 लाख होगी। थाना अजायबपुर में थाना दादरी से क्षेत्र समायोजित किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा में ही थाना जहांगीरपुर भी स्थापित किया जाएगा जिसका क्षेत्रफल 1210 हेक्टेयर और जनसंख्या डेढ से दो लाख होगी। थाना जहांगीरपुर में थाना जेवर से क्षेत्र समायोजित किया जाएगा।


यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में दो नए थाने


पुलिस कमिश्नर ने बताया कि यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय जेवर एयरपोर्ट का निर्माण हो रहा है। एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था के लिए वहीं पर पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त व सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय एवं एयरपोर्ट के पास ही पुलिस लाइन एयरपोर्ट व ट्रैफिक पुलिस लाइन एयरपोर्ट स्थापित किए जाएंगे।

By Super Admin | December 14, 2023 | 0 Comments

इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए यूपी के चार एक्सप्रेसवे पर बनेंगे 26 चार्जिंग स्टेशन


Lucknow: देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ाने के लिए सरकार लगातार जोर दे रही है। इसी के साथ जो इलेक्ट्रिक वाहन हैं, वह आसानी से लंबी यात्रा कर सकें, इसके लिए हाईवे पर चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इसी के तहत प्रदेश के चार एक्सप्रेसवे पर 26 चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे, जिसके लिए 11 कंपनियों ने रुचि दिखाई है।

इन एक्सप्रेस वे पर बनेंगे चार्जिंग स्टेशन

ये पब्लिक चार्जिंग स्टेशन बुंदेलखंड, पूर्वांचल, आगरा-लखनऊ और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर बनाए जाएंगे। यूपीडा ने कार्ययोजना तैयार कर ली है। पब्लिक चार्जिंग स्टेशन को ईवी नीति और केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के दिशा-निर्देश के अनुरूप तैयार किया जाएगा। इन स्टेशनों पर पेट्रोल पंपों की तरह सार्वजनिक सुविधाएं भी होंगी।

एक्सप्रेसवे के किनारे बनेंगे बैंक्वेट हॉल

एक्सप्रेसवे के किनारे भविष्य में बैंक्वेट और वेडिंग हॉल की सुविधा भी दी जाएगी। प्री बिड मीटिंग में रिलायंस, जीएमआर एनर्जी, अडानी टोटल एनर्जी, बेलेक्ट्रिक, लाइट जिप टेक्नोलॉजी, ईवी प्लेक्सस, सिमेंस लि., कैश और ड्राइव, एएम एंड सीईई मोबिलिटी, एम्पवोल्ट्स और रैज एंड शाइन ने चार्जिंग स्टेशन लगाने की रुचि दिखाई है।

By Super Admin | December 21, 2023 | 0 Comments

PM मोदी ने देश के 554 स्टेशनों का किया वर्चुअल शिलान्यास, रक्षा मंत्री ने गोमती रेलवे स्टेश का नया रूप देखकर हुए खुश

Lucknow: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली से रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल शिलान्यास किया । अमृत स्टेशन योजना के तहत कुल 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 रोड, ओवरब्रिज, अंडरपास स्टेशनों का होगा कायाकल्प। जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से किया वर्चुअल शिलान्यास। इसी कड़ी में लखनऊ स्थित गोमती नगर रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम में शामिल होने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी व सांसद बृजलाल समेत कई बीजेपी नेता शामिल हुए।

इस दौरान रक्षा मंत्री ने कहा कि लखनऊ में आज आठ परियोजनाओं का या तो शिलान्यास हो रहा है या लोकार्पण हो रहा है, इसीलिए मैंने अपने व्यस्ततम कार्यक्रम में आज लखनऊ का सांसद होने के नाते समय निकाला है और मैं यहां पर पहुंचा हूं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गोमती नगर रेलवे स्टेशन के पुनरविकास से काफी खुश हैं। उन्हें खुशी इस बात की है कि उनके सांसद रहते यह काम संपन्न हुआ है। उन्होंने सभी अधिकारियों को इसके लिए बधाई दी है। उन्होंने मजदूरों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया है कि उनके खून पसीने से ही गोमती नगर रेलवे स्टेशन का निर्माण संपन्न हुआ है।

लखनऊ में जल्द होगा जाएगा रिंग रोड का लोकार्पण

राजनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊ में दो फ्लाईओवर पर काम चल रहा है। 8 और 9 फ्लाईओवर और नए हैं जिन पर काम शुरू होगा। रिंग रोड का भी निरीक्षण मैंने किया है, उसकी प्रोग्रेस अच्छी है विलंब हुआ है, देरी हुई है लेकिन उसका अवलोकन करने के बाद मैं सहज रूप से इस नतीजे पर पहुंचा हूं कि आगामी तीन-चार दिनों के अंदर उसका काम पूरा हो जाएगा। इस मार्च के दूसरे सप्ताह में जब देश के प्रधानमंत्री देश की सारी परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, उसमें लखनऊ के रिंग रोड का लोकार्पण हो जाएगा। हिंदुस्तान के किसी भी राज्य से कोई लखनऊ आना चाहेगा, उसे शहर में आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लखनऊ से बाहर किसी भी दिशा में जाना है, बाहर बाहर ही निकल सकेगा।

लखनऊ की धरती पर बन रही मिसाइल

रक्षा मंत्री ने कहा कि मैं यह भी बताना चाहूंगा कि अब लखनऊ की धरती पर मिसाइल बन रही है। दूसरे सप्ताह में इसका भी लोकार्पण जरूर हो जाएगा। मैं नहीं चाहता हूं कि दुश्मनों पर कभी मिसाइल चलाने की जरूरत पड़े, लेकिन देश की सुरक्षा के लिए यह जरूरी है इसलिए इसका निर्माण लखनऊ में शुरू हुआ है। पूरा काम होने में साल 2026 तक का समय है लेकिन इसका लोकार्पण मार्च के दूसरे सप्ताह में हो जाएगा।

By Super Admin | February 26, 2024 | 0 Comments

सीपी और डीएम ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह एवं जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से मतदान हेतु बनाये गये बूथों का औचक स्थलीय निरीक्षण किया। पुलिस आयुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आज मिहिर भोज पीजी डिग्री कॉलेज दादरी एवं रामाज्ञया पब्लिक स्कूल जारचा रोड दादरी में पहुंचकर मतदान बूथों का निरीक्षण किया गया।

वोटरों को उचित सुविधा मुहैया कराने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पूर्व में बनाए गए बूथों की स्थिति के बारे में जानकारी ली। पुलिस आयुक्त एवं जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि बूथों पर आने-जाने वाले रास्ते ठीक करने, जनपद में बने सभी बूथों को आने-जाने वाले रास्ते और बूथों के अंदर प्रकाश आदि की व्यवस्था को सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। साथ ही मतदान कार्मिकों को भी बिजली, पानी आदि की समस्त सुविधाएं मुहैया कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केन्द्रों व बूथों पर साइन बोर्ड, रैंप, बैरिकेडिंग आदि की व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिये, ताकि आने वाले वोटरों को कोई समस्या ना हो।

थानाध्यक्ष एवं चौकी इचांर्जों को भी निर्देश दिए
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने मतदेय स्थलों से संबंधित थानाध्यक्ष एवं चौकी इचांर्ज को निर्देश दिए कि मतदान से पूर्व अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बूथों के आसपास सभी कानून व्यवस्थाएं मानकों के अनुरूप बनाई रखी जाए। ताकि मतदान के दौरान मतदान कार्मिकों एवं वोटरों को अपने बूथों पर आने में किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके बाद पुलिस कमिश्नर एवं जिला मजिस्ट्रेट दादरी रोड पर बनाए गए पुलिस चेक पोस्ट पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने पुलिस अधिकारियों को आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग आदि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।

निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे अधिकारी
इस अवसर पर डीसीपी शाद मियां खान, उप जिलाधिकारी दादरी विवेकानंद मिश्र, पुलिस एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित रहे।

By Super Admin | March 22, 2024 | 0 Comments

उत्तर रेलवे ने 8 रेलवे स्टेशनों के बदले नाम, जानिए अब कौन से नामों से जाने जाएंगे

उत्तर रेलवे ने लखनऊ डिवीजन के 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदले दिए हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रेलवे मंत्री को पत्र लिखककर अमेठी के रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने की मांग की थी। जिसके बाद उत्तर रेलवे अमेठी जिले में पड़ने वाले स्टेशनों के नाम बदले हैं। इनमें से कुछ स्टेशन शहीदों तो कुछ धार्मिक स्थलों के नाम रखे गए हैं।

फुर्सतगंज बना तपेश्वर धाम
फुर्सतगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर तपेश्वर धाम, वारिसगंज हाल्ट स्टेशन का नाम अमर शहीद भाले सुल्तान, अकबरगंज स्टेशन का नाम मां अहोरवा भवानी धाम, निहालगढ़ स्टेशन का नाम अब महाराजा बिजली पासी होगा। इसी तरह बनी रेलवे स्टेशन का नाम स्वामी परमहंस, मिश्रौली स्टेशन का नाम मां कालिकन धाम, जायस स्टेशन का नाम गुरु गोरखनाथ धाम और कासिमपुर हाल्ट स्टेशन का नाम जायस सिटी होगा।

स्मृति ईरानी ने की थी पहल
बता दें कि पिछले साल पूर्व केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने गृह मंत्री और रेल मंत्री को पत्र लिखकर आठ रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने का अनुरोध किया था। जिनमें मिश्रौली, जायस, बनी, कासिमपुर हॉल्ट, फुरसतगंज, मिसरौली, निहालगढ़, अकबरगंज और वारिसगंज रेलवे स्टेशन शामिल थे। पूर्व सांसद के इस प्रयास को जनता ने भी खूब सराहा था। स्मृति ईरानी की पहल के बाद अब स्टेशनों के नाम बदले गए हैं।

By Super Admin | August 28, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
1