खुशखबरी! नोएडा के तीन लाख से अधिक लोगों का बिजली बिल होगा कम, जानिए कितना होगा फायदा

Noida: गौतमबुद्ध नगर के तीन लाख से अधिक बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने वाली खबर है। नोएडावासियों के बिजली का बिल अब कम हो जाएगा। बिजली के दरों के कम करने के संबंध में उत्तर प्रदेश उपभोक्ता परिषद ने विद्युत नियामक आयोग में प्रस्ताव दाखिल किया है। जिसे आयोग ने स्वीकार कर लिया। जिसके बाद अब उपभोक्ताओं को 18 पैसे से लेकर 69 पैसे प्रति यूनिट तक कम का भुगतान करना पड़ेगा। बिजली विभाग के अधिकारी के अनुसार जिले में घरेलू, कॉमर्शियल, इंडस्ट्रियल और ग्रामीण क्षेत्रों के करीब तीन लाख से अधिक उपभोक्ताओं को इसका सीधा फायदा मिलने जा रहा है।

किसको कितना फायदा?

जिले में हर महीने ढाई सौ करोड़ रुपये की बिलिंग की जा रही है। इसमें हर महीने 95 फीसदी से अधिक धनराशि जमा भी हो रही है। इसके अलावा बड़े उद्योग श्रेणी में आने वाले उपभोक्ताओं को 69 पैसे प्रति यूनिट कम का भुगतान करना होगा। अगर बात करें घरेलू उपभोक्ताओं को तो उन्हें 26 पैसे से लेकर 34 पैसे तक का प्रति यूनिट के हिसाब से फायदा मिलेगा। वहीं व्यवसायिक उपभोक्ताओं को 34 पैसे से लेकर 48 पैसे तक का फायदा मिलेगा। वहीं ग्रामीणों को 13 पैसे से लेकर 30 पैसे तक का फायदा मिलेगा। उद्योग की बात करें तो उद्योग चलाने वाले उपभोक्ताओं को 33 पैसे से लेकर 69 पैसे तक प्रति यूनिट का छूट मिलेगा।

By Super Admin | October 27, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1