GautamBuddha Nagar: गौतमबुद्ध नगर लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को सपा प्रत्याशी डॉ. महेंद्र सिंह नागर ने अपना नामांकन दाखिल किया है. इस दौरान उन्होंने एक हलफनामा भी दिया है. कहा जा रहा है कि जिसमें उनकी संपत्ति का ब्यौरा है. हलफनामा के मुताबिक, सपा प्रत्याशी नागर पर कुल संपत्ति 8 करोड़ 76 लाख 73 हजार 194 रुपये है. साथ ही एक मुकदमे का भी जिक्र किया गया है.
सपा प्रत्याशी ने किया नामांकन दाखिल
दरअसल, सपा-कांग्रेस के गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर डॉ. महेंद्र नागर चुनाव लड़ रहे हैं. इसी के चलते सोमवार को उन्होंने सुरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। उनका प्रस्ताव सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने किया. महेंद्र नागर रिटर्निंग ऑफिसर जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के सामने कलेक्टर पहुंचे और फिर उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल किया.
जनसभा को किया संबोधित
इस दौरान सपा प्रत्याशी डॉ. महेंद्र नागर ने एक जनसभा का भी आयोजन किया. जहां उन्होंने किसानों के आबादी और फ़्लैट रजिस्ट्री मुद्दों को लेकर बात की. यहीं उनका चुनावी मुद्दा भी है. बता दें कि, नामांकन प्रक्रिया 4 अप्रैल तक जारी रहेगी. 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 8 अप्रैल नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन होगा. 26 अप्रैल को मतदान होगा. 4 जून को मतगणना सम्पन्न होगी.
महेंद्र सिंह नागर 1999 से राजनीति में सक्रिय
महेंद्र सिंह नागर एक योग्य डॉक्टर हैं और 1999 से राजनीति में सक्रिय हैं. कांग्रेस पार्टी से राजनीतिक पारी की शुरुआत करने वाले नागर 2022 में सपा में शामिल हो गए थे. वह जमीनी स्तर से जुड़े नेता रहे हैं. महेंद्र नागर ने 2006 से 2016 तक गौतमबुद्ध नगर में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के रूप में काम किया था. वह मिलख लाच्छि गांव के रहने वाले हैं और गुर्जर समाज से आते हैं.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024