लोकसभा चुनाव में पहली बार माफिया मुख्तार अंसारी की भतीजी और सांसद व सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी की बेटी नुसरत भी चुनाव प्रचार में उतर गई है। नुसरत ने आदर्श बाजार के शिवमंदिर में पूजा अर्चना की और शिव चर्चा में भाग लिया। इससे उन अटकलों को हवा मिल गई है कि नुसरत चुनाव लड़ सकती हैं।
अफजाल चुनाव लड़ पाएंगे या नहीं, 2 मई को आएगा फैसला
बता दें कि गैंगस्टर मामले में सांसद के खिलाफ हाईकोर्ट में सुनवाई की दो मई को ताऱीख लगने के मात्र पांच दिन पहले बेटी के चुनाव मैदान मेंं उतरने से जनपद का सियासी पारा चढ़ गया है। नुसरत के आने के बाद तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। अफजाल अंसारी की बेटी नुसरत ने अचानक चुनाव मैदान में उतरकर सभी को चौंका दिया है। बता दें कि हाईकोर्ट में अफजाल अंसारी की सजा पर सुनवाई होनी है। अगर हाईकोर्ट सजा रद्द नहीं करता है तो अफजाल चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। ऐसे में सपा के टिकट पर बेटी नुसरत चुनाव लड़ सकती हैं। इसलिए वह पहले से ही मैदान में उतर गई हैं।
घर-घर जाकर कर रही संपर्क
नुसरत महिला टोली के साथ सोमवार को पवाहारी बाबा वार्ड के आदर्श बाजार में घूमीं। सबसे पहले सदर विधायक जैकिशन साहू से मुलाकात की। इसके बाद महिलाओं के साथ घर-घर जनसंपर्क किया। सपा के जिला कार्यालय पर महिलाओं के साथ बैठकर चुनाव की रणनीति तैयार की।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022