कलयुग के 'श्रवण कुमार' ने जीता पूरे देश का दिल, बेटे-बहू ने मिलकर मां को कराई कांवड़ यात्रा, आप भी देखें तस्वीरें !

सावन के पवित्र महीने की पवित्र कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी है. वहीं इस कांवड़ यात्रा के बीच कई जगहों से कांवड़ियों की वीडियो और फोटो सामने आ रहे है. वहीं एक कांवड़िया ऐसा भी है जिसने इस कांवड़ यात्रा से अपनी मां की इच्छा पूरी की है. जी हां उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है. जिसमें लोग कलयुग के इस श्रवण कुमार की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

बेटे-बहू ने मिलकर मां को कराई कांवड़ यात्रा
दरअसल बुलंदशहर के पहासू के राजकुमार ने अपनी बूढ़ी मां की इच्छा पूरी करने के लिए उन्हें कांवड़ यात्रा कराई. इसमें राजकुमार का साथ उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी ने दिया. दोनों ने मिलकर बूढ़ी मां को कांवड़ में बिठा कर यात्रा कराई है. यात्रा के कुल 65 किलोमीटर की दूरी तय कर गंगा स्नान भी कराया है. साथ ही पहासू से छोटी काशी अनूपशहर गंगा घाट पहुंचकर गंगा नदी से जल भरा है और अपनी मां को कांवड़ में बैठाकर सड़क पर चलने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं राजकुमार की मानें तो उन्होंने 65 किलोमीटर की दूरी 6 दिन में तय की है. साथ ही राजकुमार ने बताया कि वह अपनी मां के लिए आज कांवड़ यात्रा लेकर चल रहा है.

By Super Admin | July 23, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1