गाजियाबाद के मसूरी इलाके में क्राइम ब्रांच ने एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। ये गिरोह अवैध रूप से एलजी के कैप्सूल से सिलेंडर की रिफिलिंग करता था। जिसमें कुल 6 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। जिनमें से चार ट्रकों के ड्राइवर और दो दिल्ली के रहने वाले शख्स की गिरफ्तारी की गई है। दिल्ली के रहने वाले सुधांशु और करन इस रैकेट को चलाते थे।
एसेंशियल कमोडिटीज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
क्राइम ब्रांच ने छापेमारी की कार्रवाई करते हुए मसूरी के कल कड़ी इलाके के जंगल से चार कैप्सूल रिकवर किए हैं। जिनसे 34 खाली सिलेंडर भरे जा रहे थे। जानकारी मिलते ही पुलिस ने सबको अपनी हिरासत में ले लिया और इसकी सूचना जिला पूर्ति अधिकारी को दी। इस मामले में डीएम के आदेश पर मसूरी थाने में पूर्ति निरीक्षक के द्वारा एसेंशियल कमोडिटीज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
हजार रुपये में एक कॉमर्शियल सिलेंडर की होती थी अवैध रिफिलिंग
वहीं छापेमारी के दौरान मौके से चार गैस कैप्सूल रिकवर किए गए हैं और इसके अलावा मशीन भी पकड़ी गई हैं। यह सभी गैस कैप्सूल लोनी के गैस बॉटलिंग प्लांट से अलग-अलग जगहों के लिए रवाना किए जाते थे। सुधांशु ट्रक ड्राइवर से बातचीत कर एक कॉमर्शियल सिलेंडर की रिपेयरिंग के लिए ₹1000 देकर अवैध रूप से रिफिलिंग करता था।
नोएडा के थाना बीटा-2 पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने वाहन चोरी और मोबाइल फोन चोरी/स्नैचिंग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है. मामले में पुलिस ने गिरोह के 4 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की फर्जी नम्बर प्लेट लगी 7 मोटरसाइकिल, चोरी औऱ छिनैती के 12 मोबाइल फोन व अवैध हथियार बरामद किया है.
चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर
पुलिस ने चेकिंग के दौरान लोकल इंटेलिजेंस की सहायता से वाहन चोरी और मोबाइल फोन चोरी/स्नैचिंग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 शातिर अभियुक्त विशाल पुत्र सत्यवीर, राहुल उर्फ पिन्टू पुत्र हरिकेश, तरूण पुत्र क्रान्तिवीर और मनीश पुत्र रामकुमार को गिरफ्तार किया है. चारों आरोपियों को पुलिस ने थाना क्षेत्र के सिग्मा-1 बस स्टॉप से गिरफ्तार किया गया है. वहीं अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही से चोरी की फर्जी नम्बर प्लेट लगी 7 मोटरसाइकिल, चोरी व छिनैती के 12 मोबाइल फोन व 1 अवैध तमंचा मय 1 जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ है.
गिरोह का सरगना है विशाल
जानकारी के अनुसार पकड़े गए अभियुक्त शातिर किस्म के वाहन चोर व मोबाइल स्नैचर हैं. जिनका एक गिरोह है. गिरोह का सरगना विशाल है. अभियुक्त राहुल उर्फ पिन्टु व तरूण व मनीश इस गिरोह के सदस्य हैं. यह गिरोह दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में रैकी करके दो पहिया वाहनों की चोरी करता हैं. पकडे जाने के डर से चोरी के वाहनों पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर व अवैध असलाह रखकर चोरी के वाहनों से राह चलते राहगीरों से मोबाइल फोन छिनने की घटनाओं को अंजाम देते हैं. इसके अलावा चोरी किये गये वाहनों व मोबाइल फोनों को बेचकर रुपये भी कमाते हैं.
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022