ईडी ने यूट्यूबर एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. यूट्यूबर एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया की प्रॉपर्टी ईडी द्वारा अटैच कर ली गई है. ये प्रॉपर्टी यूपी और हरियाणा में अटैच की गई है. दरअसल एल्विश यादव व सिंगर फाजिलपुरिया को सांपों के जहर की खरीद फरोख्त के मामले में नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जिसके बाद एल्विश यादव पर ED ने मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया था. इसके पहले ही ED द्वारा एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया के बयान दर्ज किए जा चुके हैं और लंबी पूछताछ भी हुई है. ईडी ने दोनों से करोड़ों रुपये की कीमत की प्रॉपर्टी अटैच की है.
ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का दर्ज किया था केस
इस मामले में सबसे पहले कार्रवाई नोएडा पुलिस द्वारा की गई. दरअसल सांपों के जहर की खरीद-फरोख्त के मामले में एल्विश यादव को गिरफ्तार किया गया था. वहीं नोएडा पुलिस की गिरफ्तारी के बाद इस पूरे प्रकरण को ED द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग के संदर्भ में दर्ज किया गया और आगे की जांच शुरू की गई थी. इसके अलावा सांपों के जहर के व्यापार से जुटाई गई राशि को अवैध तरीके से दूसरे माध्यमों में इंवेस्ट किया गया. ED द्वारा इसी के आधार पार कार्रवाई की गई.
यूपी और हरियाणा की संपत्ति व बैंक खाते जब्त
ऐसी जानकारी मिली है कि ED की कार्रवाई के तहत अटैच की संपत्तियों की कीमत करोड़ों में हैं. इसके अलावा कुछ बैंक खातों को भी जब्त किया गया है. वहीं मुख्य रूप से जब्त की गई संपत्तियां यूपी व हरियाणा में मौजूद है. जिनमें दोनों हस्तियों की इसमें हिस्सेदारी पाई गई है. फिलहाल मामले में आगे की जांच जारी है और आने वाले समय में इस मामले में अभी और कई खुलासे सामने आ सकते हैं.
अलग-अलग धाराओं में नोएडा पुलिस ने दर्ज किया था मामला
यूट्यूबर एल्विश यादव रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता रह चुके हैं लेकिन नार्कोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के साथ ही भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की अलग-अलग धाराओं के अंतर्गत केस नोएडा पुलिस द्वारा दर्ज किया गया था.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024