ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 7 वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है.
सात अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने सोनू सोंलकी पुत्र राजपाल, अजय चौधरी पुत्र नरेश चौधरी, जोगेन्द्र उर्फ दीपक पुत्र चन्द्रपाल तोमर, अभिषेक राघव पुत्र किशनपाल राघव को न्यू हैबतपुर से शाहबेरी जाने वाले रास्ते से घटना में प्रयुक्त वैगनार कार के साथ गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर अन्य अभियुक्तों इकबाल पुत्र युनुस, बबलू उर्फ बबली पुत्र राम प्रकाश, भोला उर्फ यामीन उर्फ काला पुत्र दिलशाद को कस्बा जहांगीरपुर जिला बुलन्दशहर से गाडियों के कटे हुए पुर्जे, खिडकी, डैशबोर्ड, कटा हुआ इंजन, टायर, आरसी, माल बिक्री के 12 हजार रूपये आदि और घटना में प्रयुक्त दूसरी कार स्विफ्ट के साथ गिरफ्तार किया गया है.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024