यूट्यूबर की बढ़ी मुश्किलें: पुलिस के सवालों का एल्विश फिर करेगा सामना, राहुल की डायरी से खुलेगा राज?

Noida: सांपों के जहर का इस्तेमाल रेव पार्टियों में करने के मामले में पुलिस लगातार राहुल और एल्विश यादव के कनेक्शन खंगालने में जुटी हुई है। एल्विश को दोबारा पूछताछ के लिए नोएडा पुलिस ने बुलाया है। लेकिन एक बार फिर से पुलिस को इस मामले में झटका लगता दिखा है। दरअसल, पुलिस एल्विश यादव और राहुल को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करना चाहती थी। लेकिन राहुल की रिमांड खत्म हो गई है। जिसके चलते पुलिस अब राहुल और एल्विश को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ नहीं कर पाएगी।

राहुल की रिमांड खत्म

सांपो के ज़हर का इस्तेमाल रेव पार्टियों के मामले में मुख्य आरोपी राहुल की रिमांड खत्म हो गई है। आरोपी राहुल से डायरी को लेकर पुलिस गुरुवार से पूछताछ कर रही थी। अब नोएडा पुलिस ने शनिवार को एल्विश यादव से पूछताछ के लिए दोबारा बुलाया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस के कई सवालों में राहुल घिरता दिखाई दिखा।

By Super Admin | November 17, 2023 | 0 Comments

रेव पार्टी करने में एल्विश यादव की मदद करता था विनय, सपेरों की टोली पहुंचाता था ईश्वर

Noida: रेव पार्टी में सांपों के जहर सप्लाई करने के मामले में जेल में बंद यू-ट्यूबर एल्विश यादव के दो साथियों से पुलिस की पूछताछ में नया खुलासा हुआ है। एल्विश का करीबी दोस्त विनय यादव और ईश्वर बैंक्वेट हाल और टेंट हाउस चलाते हैं। इन दोनों को भी कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

विनय और ईश्वर हैं अच्छे दोस्त


पुलिस के मुताबिक विनय यादव एल्विश के साथ रहता था। जबकि ईश्वर संपेरे राहुल के संपर्क में रहता था। राहुल ही बुकिंग पर सांप और जहर के साथ संपेरों की टोली लेकर पहुंचता था। विनय और ईश्वर की आपस में दोस्ती थी। डीसीपी विद्यासागर मिश्र ने बताया कि विनय ईश्वर की मदद से पार्टी का आयोजित करता था। इन्ही पार्टियों में सांपों के जहर के इस्तेमाल होता था। टेंट हाउस का काम करने वाले ईश्वर को कई ठिकानों की जानकारी थी।

पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को किया था गिरफ्तार

बता दें कि सांपों के जहर सप्लाई करने के मामले में एल्विश की गिरफ्तारी के बाद ऑडियो, वीडियो, सीडीआर की जांच में ईश्वर और विनय यादव का नाम सामने आया था। इस पर पुलिस ने मंगलवार को दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया। रात को हुई लंबी पूछताछ के बाद तथ्यों के आधार पर दोनों की गिरफ्तार कर लिया गया था।

By Super Admin | March 21, 2024 | 0 Comments

जल्द आएगी एल्विश यादव के मोबाइल डाटा रिकवरीकी रिपोर्ट, रेव पार्टी के खुलेंगे बड़े राज

Noida: यूट्यूबर एल्विश यादव व उसके साथियों के मोबाइल डाटा की रिकवरी रिपोर्ट जल्द आने की संभावना है। इसके बाद रेव पार्टी में सांपों के जहर की सप्लाई मामले में एल्विश और उसके साथियों पर पुलिस शिकंजा कसेगी। रेव पार्टी व सांपों के जहर को लेकर जिस वर्चुअल नंबर से एल्विश बात करता था, उसकी भी जांच चल रही है।

पीपुल्स फॉर एनीमल संस्था ने दर्ज कराया था केस


बता दें कि नोएडा के कोतवाली सेक्टर-49 में पीपुल्स फॉर एनीमल संस्था की तरफ से यूट्यूबर एल्विश यादव समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसके अगले दिन पुलिस ने पांच सपेरों को गिरफ्तार कर लिया था। इसके 135 दिन बाद पुलिस ने एल्विश को गिरफ्तार किया गया था। एल्विश के दो सहयोगियों विनय व ईश्वर को भी गिरफ्तार किया गया था। हालांकि एल्विश अभी जमानत पर है। नोएडा पुलिस ने एल्विश व उसके सहयोगियों के खिलाफ कोर्ट में 1200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। इसके साथ ही पुलिस ने इनके मोबाइल को लैब भेजा है। डाटा रिकवरी होते ही कई खुलासे होने की संभावना है।

वर्चुअल नंबर का सर्वर चीन में था


पुलिस का कहना है कि एल्विश व उसके दोस्तों के मोबाइल में सांपों की तस्करी और रेव पार्टी से जुड़े कई फोटो, वीडियो, चैट हैं। डाटा रिकवरी रिपोर्ट जल्द ही पुलिस के पास आ जाएगी। इसके बाद इस केस में और भी स्थिति स्पष्ट होगी। एल्विश सांपों के जहर की पार्टी के लिए जिस वर्चुअल नंबर का इस्तेमाल करता था, उसका सर्वर चीन में है। पुलिस इस वर्चुअल नंबर के बारे में पता लगा रही है।

By Super Admin | April 17, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1