यूट्यूबर की बढ़ी मुश्किलें: पुलिस के सवालों का एल्विश फिर करेगा सामना, राहुल की डायरी से खुलेगा राज?

Noida: सांपों के जहर का इस्तेमाल रेव पार्टियों में करने के मामले में पुलिस लगातार राहुल और एल्विश यादव के कनेक्शन खंगालने में जुटी हुई है। एल्विश को दोबारा पूछताछ के लिए नोएडा पुलिस ने बुलाया है। लेकिन एक बार फिर से पुलिस को इस मामले में झटका लगता दिखा है। दरअसल, पुलिस एल्विश यादव और राहुल को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करना चाहती थी। लेकिन राहुल की रिमांड खत्म हो गई है। जिसके चलते पुलिस अब राहुल और एल्विश को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ नहीं कर पाएगी।

राहुल की रिमांड खत्म

सांपो के ज़हर का इस्तेमाल रेव पार्टियों के मामले में मुख्य आरोपी राहुल की रिमांड खत्म हो गई है। आरोपी राहुल से डायरी को लेकर पुलिस गुरुवार से पूछताछ कर रही थी। अब नोएडा पुलिस ने शनिवार को एल्विश यादव से पूछताछ के लिए दोबारा बुलाया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस के कई सवालों में राहुल घिरता दिखाई दिखा।

By Super Admin | November 17, 2023 | 0 Comments

एल्विश यादव की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, नोएडा पुलिस दोबारा करेगी पूछताछ

Noida: बिग बॉस फेम और यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें फिर से बढ़ सकतीहैं। रेव पार्टी में सांपों के जहर सप्लाई मामले में नोएडा पुलिस दोबारा पूछताछ के लिए बुला सकती है। पुलिस इस मामले में जल्द चार्जशीट दायर कर सकती है। सूत्रों के अनुसार एल्विश यादव से पूछताछ के लिए सवालों की सूची भी तैयार कर ली है। पीपल फॉर एनिमल संस्था ने सांपों की तस्करी और रेव पार्टी में उसके जहर का इस्तेमाल करने का थाना सेक्टर 20 में दर्ज काराय था।

1 नवंबर 2023 को पुलिस ने 5 सपेरों को किया था गिरफ्तार


बता दें कि 1 नवंबर 2023 को नोएडा पुलिस ने पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था की शिकायत पर पांच सपेरों को विष के साथ गिरफ्तार किया था। इस मामले में एल्विश यादव को भी नामजद किया गया था। एल्विश के ही माध्यम से सांपों के जहर को रेव पार्टी में सप्लाई करने के आरोप लगाए गए थे। इस मामले में पुलिस ने एल्विश यादव से भी पूछताछ की थी, लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई थी।


3 महीने बाद आई रिपोर्ट


गिरफ्तार सपेरों से बरामद विष को नोएडा पुलिस ने जयपुर स्थित एफएसएल भेजा गया था। करीब तीन माह बाद इसकी रिपोर्ट आई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि विष को सांपों का जहर है। जयपुर एफएसएल की रिपोर्ट नोएडा पुलिस को मिल गई है। इस मामले में कोतवाली सेक्टर-49 में मुकदमा दर्ज हुआ था। लेकिन बाद में इसे कोतवाली सेक्टर-20 ट्रांसफर कर दिया गया था। इस मामले में 100 दिन के बाद भी पुलिस एल्विश यादव से ना दोबारा पूछताछ कर पाई नहीं।

By Super Admin | March 11, 2024 | 0 Comments

Elvish Yadav का कबूलनामा, बोला- मैं पार्टियों में करता था सांपों के जहर की सप्लाई

Noida: यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. कहा जा रहा है कि एल्विश यादव ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. एल्विश यादव ने सांपों का जहर मंगवाने की बात कबूल कर ली है. वहीं, दूसरी ओर आज नोएडा में वकीलों की हड़ताल है तो एल्विश की याचिका पर कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी. बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव को 17 मार्च रविवार को सूरजपुर कोर्ट ने जेल भेजा था. एल्विश को 14 दिन की नाययिक हिरासत में जेल भेजा गया है.

जानें क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, साल 2023 में नवंबर के महीने में सांपों के जहर की सप्लाई करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश गया गया था. पीपल फॉर एनिमल संस्था के गौरव गुप्ता की शिकायत पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया था. गौरव का आरोप था कि नोएडा में रेव पार्टियों में सांप के जहर का इस्तेमाल किया जाता है. इतना ही नहीं बल्कि इसकी वीडियो भी बनाई जाती है. इसके आधार पर ही ड्रग्स डिपार्टमेंट ने वन विभाग के साथ सेक्टर 51 के एक बैक्वेट हॉल पर छापेमारी की थी. मौके पर रविनाथ, नारायण, जयकरन, राहुल और टीटूनाथ पकड़े गए थे.

इन सांपों का मिला था जहर

कहा जाता है कि इस कार्रवाई के दौरान पकड़े गए लोगों के पास से 5 कोबरा सांप, एक घोड़ा पछाड़, एक अजगर और दो दोमुंहां सांप और सांप का जहर भी बरामद किया गया था. इन सांपों की खरीद फरोख्त को प्रतिबंधित बताया गया था. वहीं, इस मामले में जिन लोगों की गिरफ्तारी की गई थी. उन्हीं से पूछताछ के दौरान इस मामले में एल्विश यादव का नाम सामने आया था. जिसके बाद पुलिस ने यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था.

By Super Admin | March 18, 2024 | 0 Comments

लुक्सर जेल की हाई सिक्योरिटी बैरक में शिफ्ट किया गया एल्विश यादव, दो और साथी गिरफ्तार

Noida: रेव पार्टी में सांपों के जहर सप्लाई करने के मामले में यूट्यूबर और बिग बॉस फेम एल्विश यादव की गिरफ्तारी के बाद 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नोएडा पुलिस ने ईश्वर और विनय नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, कई और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है। मामले में अभी तक 7 लोगों कीगिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं, यूट्यूबर एल्विश यादव को मंगलवार को लुक्सर जेल के हाई सिक्योरिटी बैरक में शिफ्ट कर दिया गया है।

सोशल मीडिया पर एल्विश यादव को लेकर चला अभियान

रविवार को एल्विश को लुक्सर जेल के क्वारंटीन बैरक में रखा गया था। एल्विश को नोएडा पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में लुक्सर जेल भेज दिया गया था। पहले दिन क्वारंटीन बैरक में रखा गया था। इसके बाद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को जेल में बनी हाई सिक्योरिटी बैरक में शिफ्ट कर दिया गया है। इस बैरक में पहले से तीन अन्य लोग बंद है। एल्विश की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर उसके विरोधी और समर्थक आमने-सामने आ गए हैं। जहां, एक तरफ विरोधी नोएडा पुलिस की गिरफ्तारी की प्रशंसा कर रहे हैं, वहीं समर्थक सुनियोजित साजिश करार दे रहे हैं।

ये है पूरा मामला


बता दें कि एल्विश यादव समेत छह लोगों के खिलाफ तीन नवंबर 2023 को कोतवाली सेक्टर-49 में पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था ने सांपों के जहर सप्लाई करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में चार सपेरों समेत पांच आरोपियों को पुलिस ने चार नवंबर को गिरफ्तार कर लिया था। सपेरों के पास से बरामद 20 एमएम विष की प्रयोगशाला में जांच की गई। तब इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। अब इस मामले में एल्विश यादव गिरफ्तार कर लिया गया है। एल्विश के यूट्यूबर पर 14.2 मिलियन के करीब सब्सक्राइबर हैं।

By Super Admin | March 20, 2024 | 0 Comments

रेव पार्टी करने में एल्विश यादव की मदद करता था विनय, सपेरों की टोली पहुंचाता था ईश्वर

Noida: रेव पार्टी में सांपों के जहर सप्लाई करने के मामले में जेल में बंद यू-ट्यूबर एल्विश यादव के दो साथियों से पुलिस की पूछताछ में नया खुलासा हुआ है। एल्विश का करीबी दोस्त विनय यादव और ईश्वर बैंक्वेट हाल और टेंट हाउस चलाते हैं। इन दोनों को भी कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

विनय और ईश्वर हैं अच्छे दोस्त


पुलिस के मुताबिक विनय यादव एल्विश के साथ रहता था। जबकि ईश्वर संपेरे राहुल के संपर्क में रहता था। राहुल ही बुकिंग पर सांप और जहर के साथ संपेरों की टोली लेकर पहुंचता था। विनय और ईश्वर की आपस में दोस्ती थी। डीसीपी विद्यासागर मिश्र ने बताया कि विनय ईश्वर की मदद से पार्टी का आयोजित करता था। इन्ही पार्टियों में सांपों के जहर के इस्तेमाल होता था। टेंट हाउस का काम करने वाले ईश्वर को कई ठिकानों की जानकारी थी।

पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को किया था गिरफ्तार

बता दें कि सांपों के जहर सप्लाई करने के मामले में एल्विश की गिरफ्तारी के बाद ऑडियो, वीडियो, सीडीआर की जांच में ईश्वर और विनय यादव का नाम सामने आया था। इस पर पुलिस ने मंगलवार को दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया। रात को हुई लंबी पूछताछ के बाद तथ्यों के आधार पर दोनों की गिरफ्तार कर लिया गया था।

By Super Admin | March 21, 2024 | 0 Comments

एल्विश यादव के मोबाइल से खुलेगा रेव पार्टी का राज, पुलिस नो डाटा रिकवर करने के लिए भेजा लैब

Noida: रेव पार्टी में सांपों की जहर सप्लाई मामले में एल्विश यादव और उसके सहयोगियों के मोबाइल से राज खुल सकता है। नोएडा पुलिस ने एल्विश, साथी विनय और ईश्वर के मोबाइल को गाजियाबाद के निवाड़ी स्थित फॉरेंसिक लैब में भेजा है। चैट और फोटो और वीडियो डिलीट करने का अंदेशा है। इसलिए डाटा रिकवरी के लिए दोनों के मोबाइल को लैब में भेजा है। रिपोर्ट आने के बाद मोबाइल से रेव पार्टी में सांपों के जहर सप्लाई करने के कई राज खुलने की संभावना है।

दो दिन पहले इस मामले में चार्ज शीट हुई दाखिल

बता दें कि रेव पार्टी में सांपों के जहर सप्लाई करने के मामले में नोएडा के कोतवाली सेक्टर-49 में पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था की तरफ से यू-ट्यूबर एल्विश यादव समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इसके अगले दिन पांच सपेंरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इन आरोपियों से पूछताछ के बाद 135 दिन बाद पुलिस ने एल्विश यादव को गिरफ्तार किया था। इसके साथ ही उसके दो सहयोगियों विनय व ईश्वर को भी गिरफ्तार किया था। हालांकि इस मामले में एल्विश यादव को जमानत मिल गई है। वहीं, नोएडा पुलिस ने दो दिन पहले एल्विश व उसके सहयोगियों के खिलाफ कोर्ट में 1200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है।

फोटो और चैट डिलीट करने का अंदेशा


नोएडा पुलिस का कहना है कि आरोपियों के मोबाइल में सांपों की तस्करी और रेव पार्टी से जुड़े कई फोटो, वीडियो, चैट हैं, जो डिलीटकर दिए हैं। इसलिए मोबाइल के डाटा रिकवर होने के बाद फिर कार्रवाई की जाएगी।

By Super Admin | April 08, 2024 | 0 Comments

जल्द आएगी एल्विश यादव के मोबाइल डाटा रिकवरीकी रिपोर्ट, रेव पार्टी के खुलेंगे बड़े राज

Noida: यूट्यूबर एल्विश यादव व उसके साथियों के मोबाइल डाटा की रिकवरी रिपोर्ट जल्द आने की संभावना है। इसके बाद रेव पार्टी में सांपों के जहर की सप्लाई मामले में एल्विश और उसके साथियों पर पुलिस शिकंजा कसेगी। रेव पार्टी व सांपों के जहर को लेकर जिस वर्चुअल नंबर से एल्विश बात करता था, उसकी भी जांच चल रही है।

पीपुल्स फॉर एनीमल संस्था ने दर्ज कराया था केस


बता दें कि नोएडा के कोतवाली सेक्टर-49 में पीपुल्स फॉर एनीमल संस्था की तरफ से यूट्यूबर एल्विश यादव समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसके अगले दिन पुलिस ने पांच सपेरों को गिरफ्तार कर लिया था। इसके 135 दिन बाद पुलिस ने एल्विश को गिरफ्तार किया गया था। एल्विश के दो सहयोगियों विनय व ईश्वर को भी गिरफ्तार किया गया था। हालांकि एल्विश अभी जमानत पर है। नोएडा पुलिस ने एल्विश व उसके सहयोगियों के खिलाफ कोर्ट में 1200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। इसके साथ ही पुलिस ने इनके मोबाइल को लैब भेजा है। डाटा रिकवरी होते ही कई खुलासे होने की संभावना है।

वर्चुअल नंबर का सर्वर चीन में था


पुलिस का कहना है कि एल्विश व उसके दोस्तों के मोबाइल में सांपों की तस्करी और रेव पार्टी से जुड़े कई फोटो, वीडियो, चैट हैं। डाटा रिकवरी रिपोर्ट जल्द ही पुलिस के पास आ जाएगी। इसके बाद इस केस में और भी स्थिति स्पष्ट होगी। एल्विश सांपों के जहर की पार्टी के लिए जिस वर्चुअल नंबर का इस्तेमाल करता था, उसका सर्वर चीन में है। पुलिस इस वर्चुअल नंबर के बारे में पता लगा रही है।

By Super Admin | April 17, 2024 | 0 Comments

एल्विश यादव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी, ED ने दर्ज किया मनी लांड्रिंग का केस

Noida: यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सांपों के जहर की खरीद-फरोख्त के मामले में एल्विश यादव के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। ईडी मुख्यालय के निर्देश पर लखनऊ स्थित जोनल कार्यालय ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक जल्द ही एल्विश को पूछताछ के लिए सम्मन भेजा जाएगा।

42 दिन पहले एल्विश को मिली थी जमानत

बता दें कि रेव पार्टी के रेव पार्टी में जहरीले सांपों मामले में एल्विश यादव समेत कई लोगों पर केस दर्ज हुआ था। जिसमें कई आरोपी अभी जेल में हैं। जबकि 22 मार्च को सूरजपुर कोर्ट से एल्विश को जमानत मिल गई थी। नोएडा पुलिस ने इस केस में पहले ही कोर्ट में 1200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी। दाखिल चार्जशीट में एल्विश पर लगे कई आरोपों को नोएडा पुलिस ने सही ठहराया था।

कारों के साथ पार्टनर के बारे में पूछताछ कर सकती है ईडी

एल्विश यादव पर आरोप है कि रेव पार्टी में जहरीले सांपों का जहर प्रयोग किया जाता है। जहरीले सांपों का तस्करी एल्विश यादव का गिरोह करता था। इस पार्टी में बड़े-बड़े घरों के लोग शामिल होते हैं। नोएडा में कितने लोग मिलकर इस पूरे गिरोह को चलते हैं, अब ईडी जांच करेगी। एलविश यादव के काफिले में कितनी कारे शामिल होती हैं, कारों के मालिक कौन है इस विषय पर भी जांच करेगी। बड़े होटल, रिजॉर्ट्स, फार्म हाउस के मालिकों से भी ईडी पूछताछ कर सकती है।

By Super Admin | May 04, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1