रेव पार्टी मामले में पुलिस ने देर रात 3 घंटे तक एल्विश यादव से की पूछताछ, सांपों को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

Noida: रेव पार्टी में सांपों के जहर सप्लाई करने के मामले में नोटिस जारी होने के बाद मंगलवार देर रात बिग बॉस विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव अपने तीन साथियों के साथ पुलिस के सामने पेश हुआ। सेक्टर 20 थाना पुलिस ने एल्विश यादव से तीन घंटे पूछताछ की।

आधी रात को पुलिस स्टेशन पहुंचा एल्विश यादव


जानकारी के मुताबिक एल्विश यादव आधी रात करीब दो बजे कोतवाली सेक्टर 20 पहुंचा था और वहां उसे पुलिस की टीम ने पूछताछ की। इस दौरान सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में कई सवाल पूछे गए। अब दोबारा एल्विश यादव से पूछताछ की जाएगी और उसे फिर से बुलाया गया है। वहीं, गिरफ्तार आरोपी राहुल के रिमांड मिलने के बाद पुलिस एल्विश को उसके सामने बिठाकर पूछताछ कर सकती है।

5 कोबरा की विष ग्रंथि निकाल ली गई थी


वहीं, बरामद सांपों को वन विभाग ने मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा था, जिसकी रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार 5 कोबरा की विष ग्रंथि निकाल ली गई थी। इसमें से 4 सांप विषैले नहीं थे। बता दें कि डिप्टी सीवीओ के पैनल ने मेडिकल प्रशिक्षण किया था। विष ग्रंथि निकलना क्रूरता की श्रेणी में आता है, इसमें 7 साल तक की सजा का प्रावधान है। न्यायलय की अनुमति के बाद सांपों को जंगल में छोड़ दिया गया।


सपेरों के पास नहीं मिला लाइसेंस


वहीं, नोएडा पुलिस ने जिन पांच सपेरों को नौ सांपों के साथ गिरफ्तार किया था। इनके पास सांप दिखने का कोई लाइसेंस भी नहीं मिला है। पुलिस अब इस मामले में विधिक राय लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है। इसके अलावा एल्विश के गले में सांप वाली वीडियो की वन विभाग भी जांच कर रहा है। जिला वन अधिकारी पीके श्रीवास्तव ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद एल्विश के खिलाफ विभाग में भी एचटू केस दर्ज किया जाएगा। दोषी पाए जाने के बाद इसमें तीन वर्ष की सजा हो सकती है।

By Super Admin | November 08, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1