Sitapur: सीतापुर के SP चकेश मिश्रा ने बड़ी कार्रवाई की है. एसपी ने कमलापुर थाने की सभी पुलिसकर्मियों लाइन हाजिर करने के साथ दारोगा सस्पेंड कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, देर रात एसपी चक्रेश मिश्रा कमलापुर थाने गए थे। क्राइम ब्रांच ने नशीले पदार्थ की बड़ी खेप को पकड़ा था. लेकिन SHO भानु प्रताप सिंह ने इस मामले में थाने में FIR दर्ज नहीं की थी. जिसके बाद एसपी ने ये कार्रवाई की है।
क्राइम ब्रांच के मादक पदार्थ पकड़ने से नाराज थे दारोगा
बताया जा रहा है कि मादक पदार्थ की खेप पकड़े जाने से SHO कमलापुर भानु प्रताप सिंह क्राइम ब्रांच पर नाराज़ भी हुए थे. उनका कहना था बिना मेरी जानकारी के ऐसा कदम क्यों उठाया गया. मुझे इस बात की जानकारी क्यों नहीं दी गयी. जिसके बाद सीतापुर एसपी चक्रेश मिश्रा ने कमलापुर थाने पर बड़ा एक्शन लेते हुए SHO भानु प्रताप सिंह को सस्पेंड कर दिया और दरोगा रमेश जायसवाल को लाइन हाजिर कर दिया।
ये हुए लाइन हाजिर
एसपीने हेड कांस्टेबल राकेश चंद्र, मनोज कुमार सिंह, समर बहादुर, विजय चंद्र को भी लाइन हाजिर कर दिया। कांस्टेबल- विनोद कुमार सरोज, अनिल कुमार यादव, सतीश कुमार, भुवाल चंद्र जय कुमार, गौरव कुमार, कमल सिंह, अजय कुमार, दिनेश कुमार, प्रिंस भारती, अनुज कुमार, विजय पाल दिनेश कुमार, अभिषेक कुमार, अमित सिंह, इरशाद अहमद, आकाश कटियार को भी लाइन हाज़िर किया गया है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024