साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े अवॉर्ड्स SIIMA 2024 का आयोजन दुबई में हुआ। इस अवॉर्ड नाइट में ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी इकलौती बेटी आराध्या का जलवा रहा। ऐश्वर्या को अवॉर्ड से सम्मानित किया गया, तो बेटी आराध्या उनकी सबसे बड़ी सपोर्टर बनकर सामने थीं। जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं।
ऐश्वर्या बनीं बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स
ऐश्वर्या राय बच्चन को उनकी फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन: II' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री क्रिटिक्स अवॉर्ड दिया गया। आपको बता दें, इस फिल्म में ऐश्वर्या ने नंदिनी के रूप में अपने अपने अभिनय से लाखों दिलों को जीता था। फिल्म में वो डबल रोल में थीं। अवॉर्ड नाइट में ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन मां की तस्वीर लेती दिखाई दीं। ऐश्वर्या और आराध्या ने शिमरी आउटफिट कैरी किया था। ऐश्वर्या ने ब्लैक और गोल्ड गाउन कैरी किया था, वहीं आराध्या सिल्वर और ब्लैक शिमरी आउटफिट में दिखीं।
ऐश्वर्या की बात ने जीत लिया दिल
विनिंग मोमोंट को आराध्या और फैंस ने सेलिब्रेट किया। जिसके बाद एक्ट्रेस ने कहा,
'मुझे पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए SIIMA का बहुत-बहुत धन्यवाद। ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है क्योंकि ये फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब थी, पोन्नियिन सेलवन जिसे मेरे गुरु मणिरत्नम ने निर्देशित किया था। पोन्नियिन सेलवन में नंदिनी के रूप में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए मेरे काम को सम्मानित करना वास्तव में पूरी टीम के काम का जश्न मनाना है।'
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024