ग्रेटर नोएडा: शत्रु संपत्ति पर दुकान बनाना किसानों को बहुत महंगा पड़ा है. प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शत्रु संपत्ति पर बनी 180 दुकानों को सील कर दिया है. जिसमें करीब 100 दुकानें खाली भी कराईं गई है. इस कार्रवाई के बाद किसानों में हड़कंप मचा हुआ है. इसकी कीमत करोड़ों रुपये आंकी जा रही है. बता दें प्रशासन द्वारा पहले ही किसानों को नोटिस जारी किया गया था.
हाईकोर्ट के आदेश पर कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी गांव में किसानों द्वारा कब्जा की हुई शत्रु संपत्ति पर कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेश पर हुई है. दरअसल खसरा नंबर-187 की साढ़े 10 बीघा जमीन शत्रु संपत्ति किसानों के नाम थी. प्रशासन ने इसकी रिपोर्ट कस्टोडियन कार्यालय को भेजी थी. इसके विरोध में किसान हाईकोर्ट चले गए. कोर्ट ने किसानों की याचिका को खारिज कर जमीन खाली कराने का नोटिस जारी किया था. जिसके आदेश का पालन करते हुए प्रशासन ने ये कार्वाई की. इस दौरान कस्टोडियन अधिकारी प्रशांत सिंह सैनी, तहसीलदार ओमप्रकाश पासवान, लेखपाल दर्शन कुमार समेत पुलिस बल मौजूद रहा.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024