Noida: थाना सेक्टर-142 पुलिस, सीडीटी टीम व सर्विलान्स टीम ने प्रापर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या करने वाले वांटेड मुख्य आरोपी सहित दो शूटरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, स्कूटी अवैध हथियार बरामद किया है।
मुख्य साजिशकर्ता नीरज भी गिरफ्तार
एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र के अनुसार, 15 सिंतबर को थाना सेक्टर-142 क्षेत्र के अंतर्गत के सेक्टर-137 मेट्रो स्टेशन के पास एक प्रॉपर्टी डीलर नवीन्द्र झा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के संबंध में तत्काल केस दर्ज करते हुए सफल अनावरण के लिए कई पुलिस टीमों का गठन किया गया था। एडीसीपी ने बताया कि रविवार को थाना सेक्टर-142 पुलिस, सीडीटी टीम व सर्विलान्स टीम ने मुख्य आरोपी नीरज और शूटर बृजपाल और रामवीर उर्फ को गिरफ्तार किया गया है।
शूटरों को 3 लाख रुपये एडवांस और स्कूटी दी थी
पूछताछ के दौरान नीरज गुप्ता द्वारा बताया गया कि उसका नवीन्द्र झा से प्लॉट व पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। जिस पर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर नवीन्द्र झा की हत्या करने की योजना बनायी थी। शूटर रामवीर व बृजपाल से 5,00,000 रुपये में हत्या करने का सौदा किया गया था। 3,00,000 रुपये उन्हे पेशगी के रूप में शुरु में ही दिये गये थे। इसके साथ ही दोनों शूटर को एक स्कूटी दी गई थी, जिसकी हैड लाईट नीले रंग की कर दी थी।
आरोपियों पर 25-25 हजार का था इनाम घोषित
नीरज ने बताया कि 15 सितंबर बात करने के लिए नवीन्द्र झा को मेट्रो स्टेशन सेक्टर-137 नोएडा के पास बुलाया। जहां पर रामवीर ने गोली मारकर नवीन्द्र झा की हत्या कर दी और मौके से स्कूटी से भाग गये थे। शूटर रामवीर व बृजपाल हत्या करने से पूर्व होटल पैराडाईज में रुके थे, जिसके विषय में जानकारी की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी पर 25000-25000 रुपये इनाम के रुप मे घोषित है।
आठवीं पास दोनों शूटर करते हैं खेतीबाड़ी
नवीन्द्र कुमार झा का नीरज गुप्ता से प्रॉपर्टी का विवाद चल रहा था। जिसमें नवीन्द्र से आरोपी द्वारा एक बार पैसा अदा करने के बावजूद प्लॉट के एवज में और धन की मांग की जा रही थी। जिसमें समझौता करने क लिए सेक्टर-137 मेट्रो स्टेशन के पास बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान बृजपाल पुत्र (शूटर) 45 2 रामवीर उर्फ गदल ने नवीन्द्र कुमार झा के सिर में गोली मारकर हत्या करायी गयी थी। साक्ष्य संकलन करते हुए वांछित 02 आरोपियों को एल जी चौक नॉलेज पार्क के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार मुख्य आरोपी नीरज फल का ठेला लगाता है कक्षा 9 तक पढ़ाई की है। वहीं, शूटर बृजपाल खेती करता है और 8वीं तक शिक्षित है। शूटर राम वीर उर्फ गदल भी खेती करता है और आठवीं पास है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024