उत्तर प्रदेश के बांदा शहर में एक महिला के गॉल ब्लैडर से डॉक्टर्स ने लेजर ऑपरेशन करके 300 स्टोन निकाले। ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर्स खुद इस कारनामे से हैरान हैं।
उत्तर प्रदेश में रोजाना नए मामले सामने आते रहते हैं, लेकिन हाल में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसको सुन कर हर कोई हैरान है। यूपी की एक महिला के गॉल ब्लैडर (पित्ताशय) से 300 पथरियां निकाली गईं हैं। इस खबर ने आम लोगों के साथ डॉक्टर्स को भी चौंका दिया है। डॉक्टर्स के पथरीयों को निकालने के बाद महिला स्वस्थ है और महिला के परिवार के लोगों ने इसके लिए डॉक्टर और उनकी टीम का शुक्रिया भी अदा किया है।
महिला दो सालों से थी पथरी से परेशान
उत्तर प्रदेश के बांदा शहर से लगे हुए बांधा के पुरवा की रहने वाली सुनैना यादव बीते दो सालों से पित्ताशय यानी कि गॉल ब्लैडर में पथरी की वजह से काफी परेशान थीं। उसके घर के लोग महिला के इलाज के लिए अलग-अलग डॉक्टर्स के पास ले कर गए। लेकिन महिला को कहीं पर भी आराम नहीं मिला, फिर सुनैना के परिजन उसको लेकर बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज लेकर गए। जहां पर सर्जरी डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर अनूप सिंह ने महिला की जांच की थी।
जिसके बाद डॉक्टर ने सुनैना का लेजर ऑपरेशन करने की सलाह दी। इस लेजर ऑपरेशन के बाद महिला के गॉल ब्लैडर से 5MM से 10MM तक के 300 स्टोन को निकाला गया। सर्जरी करने वाले डॉक्टर अनूप सिंह ने बताया कि खान-पान में गड़बड़ी, हार्मोंस का बैलेंस बिगड़ने से लिवर में स्टोन हो जाते हैं। अगर लोगों को इस परेशानी से बचना है, तो खाने में हाई फाइबर डाइट लेनी चाहिए।
कॉलेज प्रशासन ने मामले में क्या कहा
इस खबर के बारे में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर सुनील कौशल ने बताया कि मरीज सुनैना को स्टोन से बहुत परेशानी थी। उन्होंने हमारे कॉलेज में अपना चेकअप कराया, तो डॉक्टर ने उनको चेकअप के बाद ऑपरेशन की सलाह दी। इसके बाद ऑपरेशन किया गया और गॉल ब्लैडर से छोटे-बड़े 300 स्टोन निकाले गए। यह हमारे मेडिकल कॉलेज में पहली बार ऐसा हुआ है कि इतनी स्टोन निकाली गई हैं।
नियमित व्यायाम करने की जरूरत
इसी के साथ ही डॉक्टर ने सलाह दी कि लोगों को लो कोलेस्ट्रॉल डाइट लेनी चाहिए और नियमित व्यायाम करना चाहिए। इसके अलावा उन्होंनेस्टोन होने के लक्षण के बारे में बताया कि पेट में गैस बनना, खाना अपच होना, पेट फूलना आदि परेशानी होती है। स्टोन होने पर मरीज को डॉक्टर से तुरंच सम्पर्क करना चाहिए, वरना छोटा स्टोन नली में फंस जाती हैं, जिससे इंफेक्शन या शारीरिक नुकसान होने की संभावनाएं होती हैं।
ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र केगौर सिटी 14 एवेन्यू से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जहां 27वें फ्लोर की बालकनी से एक 3 साल की बच्ची अचानक नीचे गिर गई और 12 फ्लोर की बालकनी में फंस गई. बताया जा रहा है कि हादसे में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है. फिलहाल बच्ची को सर्वोदय हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है.
सर्वोदय अस्पताल में भर्ती मासूम
मिली जानकारी के अनुसार घटना करीब 12.30 से 1 बजे के बीच की है. जब घर में बच्ची की मां खाना बना रही थी. इस दौरान बच्ची खेलते-खेलते बालकनी की ओर चली गई. जिसके बाद बच्ची वहां से नीचे गिर गई. वहीं इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. घायल बच्ची को सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर मगर स्थिर बनी हुई है. डॉक्टर बच्ची की हालत पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और हरसंभव इलाज किया जा रहा है.
स्थानीय लोग कर रहे सुरक्षा की मांग
ग्रेटर नोएडा की प्रतिष्ठित सोसायटी में हुए हादसे ने एक बार फिर हाई राइज बिल्डिंगों में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिये हैं. स्थानीय लोगों की मांग है कि फ्लैट्स की बालकनी में अतिरिक्त सुरक्षा के इंतजाम किये जाने चाहिए. जो कि बिल्डरों ने नहीं कराए हैं.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024