BB OTT 3: ‘वीकेंड का वॉर’ रहा मजेदार, घर से बेघर हुईं वड़ा पाव गर्ल, अदनान शेख की शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री, सामने आया शिवानी का ब्वॉयफ्रेंड

रियालिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' लगातार सुर्खियों में हैं। ‘वीकेंड का वॉर’ में वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका घर से बेघर हो गईं हैं, तो अदनान खान की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है। अरमान मलिक के विशाल को थप्पड़ मारने पर ‘वीकेंड का वॉर’ में अरमान मलिक की क्लास लगी है। साथ ही शो में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाली शिवानी कुमारी को घर के अंदर अनिल कपूर और रवि किशन ने फटकार लगाई, तो घर के बाहर एक व्यक्ति ने दावा किया है कि वो शिवानी का ब्वॉयफ्रेंड है।

रवि किशन बोले ‘ऐसे नहीं होते गांव वाले’

‘वीकेंड का वॉर’ एपिसोड देखकर इस बार दर्शकों को काफी मजा आया। शो की शुरुआत शिवानी से हुई। अनिल कपूर स्टेज पर आए और उन्होंने शिवानी से कहा कि ‘क्या वो सच में बदतमीज हैं या फिर नामसझ होने की एक्टिंग करती रहती हैं’। इसके बाद शो में एंट्री हुई भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन की। रवि किशन ने कहा कि ‘आप औरेया से आती हैं, वहां कितनी प्यारी भाषा बोली जाती है, लेकिन आप भाषा की आड़ में रणवीर को छेड़ती हैं और बेधड़क बदतमीजी करती हैं’। रवि किशन ने कहा कि ‘आप इस बात का फायदा नहीं उठा सकती कि गांव से हैं, गांव वाले ऐसे नहीं होते’। जिसके बाद रवि किशन की बात सुनकर शिवानी रोने लगती हैं और मम्मी की कसम खाती हैं।

पेरेंट्स को देख विशाल के नहीं थमें आंसू

शिवानी को फटकार पड़ने के बाद शो में विशाल के मम्मी-पापा की एंट्री हुई। उनको देखते ही विशाल फूट-फूटकर रोने लगे। विशाल के मम्मी पापा ने कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा है, सारा देश देख रहा है कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है। इसके बाद वो बिना अरमान मलिक का नाम लिए कहते हैं कि उनके बेटे को जो लोग भी जज कर रहे हैं, उनको बता दें कि 20 दिन में कोई किसी को जज नहीं कर सकता है।

वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका हुईं बेघर

इसके बाद शो में एलिमिनेशन का नंबर आया। वीकेंड के वॉर में इस बार वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित का पत्ता साफ हो गया है। वो 5वीं कंटेस्टेंट हैं जो कि बेघर हुई हैं। शो से बाहर होने से पहले चंद्रिका को अनिल कपूर के गुस्से का सामना करना पड़ा है।

अदनान शेख की हुई वाइल्ड कार्ड एंट्री

इसके बाद शो में अदनान शेख की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई। अनिल कपूर ने शो में अदनान शेख का स्वागत किया और बताया कि उनके सोशल मीडिया पर 11 मिलियन से ज्यादा फॉलेवर्स हैं। इसके बाद अनिल कपूर अदनान से पूछते हैं कि क्या इस बार फिर से हिस्ट्री रिपीट होगी? इस पर अदनान ने खुद को विनर बताया और कहा कि शो में उनके दुश्मन लवकेश कटारिया हैं।

सामने आया शिवानी का ब्वॉयफ्रेंड

अब आपको शो के बाहर की एक न्यूज बताते हैं, जहां पर एक व्यक्ति, जिनका नाम अमित मिश्रा बताया जा रहा है, उन्होंने दावा किया है कि वो शिवानी के साथ रिलेशनशिप में रहे हैं। उन्होंने कहा 'हमने तीन साल पहले एक साथ काम शुरू किया था। उस समय वो वायरल हुई थी। हमारा कोलैबरेशन हुआ था। धीरे-धीरे दोस्ती हुई, अटैचमेंट हुआ फिर प्यार हुआ और एक-दूसरे को प्रपोज किया। अब मुद्दा ये है कि वो बिग बॉस में जा चुकी है और घर में इस बात से इनकार कर रही है कि वो किसी लड़के को नहीं जानती उसका कोई ब्वॉयफ्रेंड नहीं है। वो झूठ क्यों बोल रही है, बल्कि उसके घर में मेरे को सब जानते हैं। फिर सबके सामने वो झूठ क्यों बोल रही है। मुझे लगा पहले कि ये सिर्फ एक गेम होगा, लेकिन चीजें अब ओवर लिमिट होती जा रही हैं। ऐसा क्यों कर रही है ये जवाब चाहिए बस।'

By Super Admin | July 15, 2024 | 0 Comments

Bigg Boss OTT 3: अरमान मलिक, शिवानी कुमारी समेत 3 घरवाले इस हफ्ते बेघर होने के लिए नॉमिनेट, फिर लवकेश के एक ‘पंच’ से बचे पाचों!

कंट्रोवर्सी शो की पहचान रखने वाला 'बिग बॉस' शो का ओटीटी सीजन-3 में अब तक दो-तीन नॉमिनेशन्स हो चुके हैं। नीरज, पायल मलिक और मुनिषा बिग बॉस के घर को छोड़कर जा चुकी हैं। लेकिन इस हफ्ते मजा आने वाला है, क्योंकि इस हफ्ते मिड वीक एविक्शन का कोई प्लान नहीं है। इस बार नॉमिनेट 5 लोग हुए थे, लेकिन घर से कोई नहीं जाएगा और इसका सारा श्रेय जाता है लवकेश कटारिया को, क्योंकि उन्होंने कुर्बानी देकर घरवालों को बचा लिया है।

क्या है मामला?

बिग बॉस ओटीटी सीजन-3 में इस समय घर से बेघर होने वालों की लिस्ट में लवकेश कटारिया, विशाल पांडे, चंद्रिका दीक्षित, अरमान मलिक और शिवानी कुमारी नॉमिनेट थे। लेकिन लवकेश कटारिया ने सभी को सुरक्षित करने के लिए घर का राशन दान कर दिया। इसके बाद बिग बॉस ने घोषणा की कि इस बार कोई मिड-वीक एविक्शन नहीं होगा, मतलब जो जाएगा, अब वीकेंड का वार पर जाएगा। हफ्ते के बीच में नहीं।

जानिए गॉपिस, किसने किया किसको नॉमिनेट?

बिग बॉस के टास्क के बताया जा रहा है कि लव कटारिया ने सना सुल्तान और चंद्रिका को नाम लिया था। सना मकबूल ने दीपक चौरसिया और सना सुल्तान, सना सुल्तान ने सना मकबूल और लवकेश कटारिया, साई केतन ने विशाल पांडे और शिवानी कुमारी, नैजी ने लव और शिवानी, विशाल ने कृतिका और चंद्रिका, शिवानी ने भी कृतिका और चंद्रिका का नाम लिया।

कौन जा सकता है घर से बाहर?

तीन लोग तो बिग बॉस के घर से बेघर हो गए, लेकिन अब किसका नंबर है, तो दीपक चौरसिया ने सना मकबूर और लवकेश कटारिया, अरमान मलिक ने विशाल और शिवानी, कृतिका ने विशाल और शिवानी, रणवीर ने लव और विशाल, चंद्रिका ने लव और विशाल को बेघर करने के लिए नॉमिनेट किया। जिसके बाद सबसे ज्यादा वोट लवकेश कटारिया, विशाल पांडे, चंद्रिका दीक्षित, अरमान मलिक और शिवानी कुमारी को मिले। अब ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार चंद्रिका बेघर हो सकती हैं क्योंकि उनका गेम शो में दिखाई नहीं दे रहा है।

By Super Admin | July 10, 2024 | 0 Comments

Bigg Boss OTT 3: शिवानी कुमारी को झूठा बता, अरमान मलिक की पहली पत्नी ने खोला राज!

रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' अपने हर सीजन की तरह इस बार भी कंट्रोवर्सी और वाद-विवाद को लेकर खूब सुर्खियों में है। 'बिग बॉस ओटीटी 3' कंटेस्टेंट के बीच खूब लड़ाई देखने को मिल रही है और काफी जल्दी-जल्दी नॉमिनेशन और एविक्शन हो रहे हैं। शो से बाहर हो चुकी अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक ने शिवानी कुमारी के एक झूठ का पर्दाफाश किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके सच्चाई सामने रखी है।

पिछले दिनों 'बिग बॉस ओटीटी 3' में शिवानी ने खुलासा किया था कि जब वह अरमान मलिक के घर गई थीं, तो उनके साथ बुरा बर्ताव हुआ था। शिवानी का कहना था कि वो गांव से हैं इसीलिए उनके साथ ऐसा किया गया। शिवानी ने शो से पहले यूट्यूबर के घर जाने के बारे में याद करते हुए कहा था कि, 'ये जो सोचते हैं ना मेरे बारे में, हम छोटे से गांव से हैं, कुछ भी नहीं मेरे घर में। जब गए ना इनके घर पे तो भाभी ऐसे कह रही, 'ए खाना डाल दे इसको', मतलब गए हैं तुम्हारे घर में तो ऐसे व्यवहार करोगे।'

जमकर ट्रोल हुई अरमान मलिक की दोनों पत्नियां

इस शो में शिवानी सबसे चर्चित प्रतिभागियों में से हैं। शिवानी के इस बयान के बाद हर कोई अरमान मलिक और उनकी दोनों बीवियों को ट्रोल कर रहा था। लेकिन अब पायल मलिक ने बिग बॉस के घर से बाहर आते ही शिवानी की सच्चाई बता दी है। पायल ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो बोल रही हैं कि 'पहले ये वाला वीडियो देखो'। इस वीडियो में शिवानी कहती नजर आ रही है कि 'जब हम उनके घर गए थे ना तो भाभी ने कहा ऐ इसको खाना डाल दो। मतलब हम तुम्हारे घर गए हैं तो ऐसा बर्ताव करोगे।', इसके बाद पायल शिवानी का ही एक व्लाॉग दिखाती है, जिसमें देखा जा सकता है कि पायल की बहन शिवानी के लिए पराठा लेकर आती हैं और शिवानी उसे खूब खुश होकर खाती हैं।'

इसके बाद पायल मलिक ने एक और व्लॉग शेयर किया जिसमें पायल और कृतिका शिवानी को गले लगाती हुई नजर आ रही है और उनसे अच्छे से बात कर रही हैं। शिवानी व्लॉग में बोलती हैं कि 'मुझे भाई और दोनों भाभी से मिलकर बहुत अच्छा लगा', शिवानी का झूठ दिखाते हुए पायल वीडियो में ताली बजाती हैं और कहती हैं कि वाह शिवानी। ये देखो कितना गिर सकता है ये। ये सोचती है कि लोग अंधे है उन्हें कुछ पता नहीं है। वीडियो को शेयर करते हुए पायल ने कैप्शन में लिखा- 'ये है शिवानी की सच्चाई'।

By Super Admin | July 04, 2024 | 0 Comments

Bigg Boss OTT 3: राशन टास्क के बाद फूट-फूट कर रोईं शिवानी कुमारी, रणवीर शौरी की इस बात से हुईं थी नाराज

‘बिग बॉस ओटीटी-3’ में कंटेस्टेंट की कहासुनी अब तेज-तर्रार लड़ाई में तब्दील हो रही हैं। यूपी की शिवानी का टास्क के दौरान रोना काफी चर्चा में हैं। बिग बॉस के घर में हुए राशन टास्क में शिवानी रोने लगी, उनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हैं। दरअसल, बिग बॉस ओटीटी सीजन-3 में घरवालों को राशन टास्क के लिए दो अलग-अलग टीमों में बांटा गया। जिसके बाद शिवानी कुमारी रोने लगीं।

राशन टास्क के लिए दो टीमों में बटे घरवाले

बिग बॉस के राशन टास्क के लिए घरवालों को दो टीमों में बांटा गया। टीम-ए में विशाल पांडे, लवकेश कटारिया, सना मकबूल और शिवानी कुमारी को रखा गया। वहीं, टीम-बी में अरमान मलिक, कृतिका मलिक, साई केतन राव और नेजी को रखा गया। इसके बाद, दोनों टीमों को एक-दूसरे पर इल्जाम लगाने को कहा गया। रणवीर शौरी, जोकि हेड ऑफ द हाउस हैं, उन्होंने अरमान की टीम को विजेता घोषित किया। हालांकि, राशन दोनों टीमों को बराबर-बराबर बांटा।

जानिए क्यों रोईं शिवानी कुमारी?

राशन टास्क की शर्तों के मुताबिक एक टीम- दूसरी टीम के साथ अपना राशन शेयर नहीं कर सकती है। इसलिए टीम-ए ने अपना अलग खाना बनाया और टीम-बी ने अपना अलग खाना बनाया। ये देखकर शिवानी रोने लगीं। उन्हें ऐसा लगने लगा कि घर में बंटवारा हो गया और घर के सबसे बड़े सदस्य (रणवीर शौरी) का हाथ उनके ऊपर से उठ गया है।

शिवानी ने रोते हुए कहा कि ‘पूरा घर बंट गया। ये सब चीजें हमने देखी हैं। सब इकट्ठे रहते हैं और फिर अचानक से बंटवारा हो जाता है और परिवार बिखर जाता है। एक महीना साथ रहे हम लोग, खाना-पीना साथ किया, वो नहीं होता है। नई बहू आती है और मां-बाप अलग हो जाते हैं। हमें ऐसा लग रहा कि हम लोग बच्चें हैं और वो लोग बड़े हैं। रणवीर भैया इतने बड़े हैं, पिता की फीलिंग आती है उनसे। हमने उनसे पूछा कि सब्जी खाएंगे, उन्होंने मना कर दिया। कितनी भी लड़ाई-झगड़ा हो जाए, हम खाना साथ ही बनाते थे। मेरे पापा तो हैं नहीं, हमें नहीं पता पापा का प्यार क्या होता है, पर पता नहीं रणवीर भैया को देखकर हमें लगा कि…।’ इसके बाद शिवानी फूट-फूटकर रोने लगीं। जिसके बाद उनके साथी मेंबर सना, लवकेश और विशाल उन्हें समझाने लगे।

कृतिका के साथ हुई लड़ाई

शिवानी कुमारी और अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका की फाइट की भी खूब चर्चा हैं। जिसमें कृतिका शिवानी से कहती हैं कि ‘शिवानी नहा ले क्योंकि हम खाना बना रहे हैं न, इसलिए बोल रही हूं’। इस बात पर शिवानी बहुत चिढ़ जाती हैं। शिवानी कहती हैं कि ‘सुबह का खाना थोड़ी बना रहे हैं। शाम का खाना बना रहे हैं’। इस पर दोनों की बहस होती है और कृतिका घरवालों को बताती हैं कि ‘अभी शिवानी पैर ऊपर करके खुजला रही थी और उसके बाद काम करने लगी’। इस बात पर शिवानी और भी भड़क जाती हैं और कहती हैं कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया। इसके बाद से दोनों के बीच बहस होने लगती है। शिवानी कृतिका को हाथ लगाती हैं तो कृतिका भड़क जाती हैं और शिवानी को धक्का देती हैं।

By Super Admin | July 24, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1