Bigg Boss OTT 3: राशन टास्क के बाद फूट-फूट कर रोईं शिवानी कुमारी, रणवीर शौरी की इस बात से हुईं थी नाराज

‘बिग बॉस ओटीटी-3’ में कंटेस्टेंट की कहासुनी अब तेज-तर्रार लड़ाई में तब्दील हो रही हैं। यूपी की शिवानी का टास्क के दौरान रोना काफी चर्चा में हैं। बिग बॉस के घर में हुए राशन टास्क में शिवानी रोने लगी, उनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हैं। दरअसल, बिग बॉस ओटीटी सीजन-3 में घरवालों को राशन टास्क के लिए दो अलग-अलग टीमों में बांटा गया। जिसके बाद शिवानी कुमारी रोने लगीं।

राशन टास्क के लिए दो टीमों में बटे घरवाले

बिग बॉस के राशन टास्क के लिए घरवालों को दो टीमों में बांटा गया। टीम-ए में विशाल पांडे, लवकेश कटारिया, सना मकबूल और शिवानी कुमारी को रखा गया। वहीं, टीम-बी में अरमान मलिक, कृतिका मलिक, साई केतन राव और नेजी को रखा गया। इसके बाद, दोनों टीमों को एक-दूसरे पर इल्जाम लगाने को कहा गया। रणवीर शौरी, जोकि हेड ऑफ द हाउस हैं, उन्होंने अरमान की टीम को विजेता घोषित किया। हालांकि, राशन दोनों टीमों को बराबर-बराबर बांटा।

जानिए क्यों रोईं शिवानी कुमारी?

राशन टास्क की शर्तों के मुताबिक एक टीम- दूसरी टीम के साथ अपना राशन शेयर नहीं कर सकती है। इसलिए टीम-ए ने अपना अलग खाना बनाया और टीम-बी ने अपना अलग खाना बनाया। ये देखकर शिवानी रोने लगीं। उन्हें ऐसा लगने लगा कि घर में बंटवारा हो गया और घर के सबसे बड़े सदस्य (रणवीर शौरी) का हाथ उनके ऊपर से उठ गया है।

शिवानी ने रोते हुए कहा कि ‘पूरा घर बंट गया। ये सब चीजें हमने देखी हैं। सब इकट्ठे रहते हैं और फिर अचानक से बंटवारा हो जाता है और परिवार बिखर जाता है। एक महीना साथ रहे हम लोग, खाना-पीना साथ किया, वो नहीं होता है। नई बहू आती है और मां-बाप अलग हो जाते हैं। हमें ऐसा लग रहा कि हम लोग बच्चें हैं और वो लोग बड़े हैं। रणवीर भैया इतने बड़े हैं, पिता की फीलिंग आती है उनसे। हमने उनसे पूछा कि सब्जी खाएंगे, उन्होंने मना कर दिया। कितनी भी लड़ाई-झगड़ा हो जाए, हम खाना साथ ही बनाते थे। मेरे पापा तो हैं नहीं, हमें नहीं पता पापा का प्यार क्या होता है, पर पता नहीं रणवीर भैया को देखकर हमें लगा कि…।’ इसके बाद शिवानी फूट-फूटकर रोने लगीं। जिसके बाद उनके साथी मेंबर सना, लवकेश और विशाल उन्हें समझाने लगे।

कृतिका के साथ हुई लड़ाई

शिवानी कुमारी और अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका की फाइट की भी खूब चर्चा हैं। जिसमें कृतिका शिवानी से कहती हैं कि ‘शिवानी नहा ले क्योंकि हम खाना बना रहे हैं न, इसलिए बोल रही हूं’। इस बात पर शिवानी बहुत चिढ़ जाती हैं। शिवानी कहती हैं कि ‘सुबह का खाना थोड़ी बना रहे हैं। शाम का खाना बना रहे हैं’। इस पर दोनों की बहस होती है और कृतिका घरवालों को बताती हैं कि ‘अभी शिवानी पैर ऊपर करके खुजला रही थी और उसके बाद काम करने लगी’। इस बात पर शिवानी और भी भड़क जाती हैं और कहती हैं कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया। इसके बाद से दोनों के बीच बहस होने लगती है। शिवानी कृतिका को हाथ लगाती हैं तो कृतिका भड़क जाती हैं और शिवानी को धक्का देती हैं।

By Super Admin | July 24, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1