काजल, जो आंखों में लगाते ही खूबसूरती में चार चांद लगा देता है, लेकिन एक काजल नाम की लड़की ऐसी भी है जिसे अगर एक टक घूर कर देख भी लिया तो वो आंखें निकाल देती है, जी हां, जिस काजल की हम बात कर रहे हैं वो एक लेडी डॉन है, जो फिर से इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है, दरअसल काजल खत्री दिल्ली के मंडोली जेल में बंद गैंगस्टर कपिल मान की गर्लफ्रेंड है। काजल खत्री का नाम पुलिस की फाइलों में उस वक्त दर्ज हुआ, जब नोएडा में सेक्टर-104 की मार्केट में 19 जनवरी को दिनदहाड़े गोलियां बरसाकर हुई एयर इंडिया क्रू मेंबर हुए सूरजमान हत्याकांड में उसकी भूमिका सामने आई। सूरजमान पर गोली चलाने वाले शूटरों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि काजल खत्री जेल में बंद गैंगस्टर कपिल मान उर्फ कल्लू की प्रेमिका है। इस हत्याकांड में अब तक 5 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। गोली मारने वाले दो शूटर एनकाउंटर के बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े थे। इसमें एक नाम दिल्ली की लेडी डॉन बताई जा रही काजल खत्री का भी शामिल है। फिलहाल पुलिस ने अब इन 5 आरोपियों की आरोपियों की प्रॉपर्टी कुर्क कराने की प्रक्रिया शुरू करवाई है।
कैसे जुड़ा सूरजमान हत्याकांड से काजल का कनेक्शन
पुलिस ने इस हत्याकांड में दो शूटरों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ हुई तो एक महिला का नाम सामने आया। ये नाम था काजल खत्री का। इसके बाद पुलिस ने काजल का नाम आरोपियों के तौर पर शामिल कर लिया। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए कई जगह छापे मारे, लेकिन काजल नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने उसकी संपत्ति को कुर्क करने की तैयारी शुरू कर दी। सूत्रों की मानें तो जल्द ही पुलिस काजल खत्री के ऊपर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर सकती है। इस बीच काजल खत्री की तस्वीर भी सामने आई है।
कपिल के बाद काजल ने संभाली गैंग की कमान
सूत्रों की मानें तो दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में करीब चार साल पहले एक कार्यक्रम के दौरान कपिल मान और काजल की मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत बढ़ने लगी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि मकोका के तहत कपिल मान के जेल जाने के बाद उसकी गैरमौजूदगी में काजल ने ही गैंग की कमान संभाल रखी है। काजल ऑनलाइन तरीके से गैंग को ऑपरेट करती है। वो शूटरों को निर्देश भी इंस्टाग्राम चैट के जरिए ही देती है। इसके अलावा काजल जेल में बंद गैंग के गुर्गों की पर्दे के पीछे रहकर कानूनी तौर पर मदद करती है। फिलहाल काजल खत्री का नाम पुलिस की वांटेड लिस्ट में है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024