गाज़ियाबाद पुलिस कमिश्नरेट की थाना शालीमार गार्डन पुलिस टीम ने इलाके मे घरों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों मे से एक इलाके चौकीदार ही है। पकड़े आरोपियों के कब्जे से सोने-चांदी के आभूषण, 5 घड़ी ,एक लैपटॉप, तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
चौकीदारी करते समय बंद घर की जानकारी साथियों को देता था
बता दें कि 25 अप्रैल को रिषभ गुप्ता ने थाना शालीमार गार्डन पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराईं थी। उन्होंने घर का ताला तोड़कर चोरी करने की तहरीर दी थी। जिस पर पुलिस केस दर्ज जांच में जुटी थी। इसी कड़ी में गाजियाबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अशोक कॉलोनी में चौकीदारी का काम करता था। चौकीदारी के दौरान बंद ताला लगे हुए घरों की जानकारी कर लेते थे। इसके बाद उन्हें टारगेट कर अपने अन्य साथियों को बुलाकर प्लान करके चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे ।
Gaziabad: थाना शालीमार गार्डन क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद लुटेरे को गिरफ्तार किया है। गाजियाबाद पुलिस द्वारा जिले में लगातार चेकिंग अभियान चलाकर अपराधियों की धड़ पकड़ की जा रही है। इसी क्रम में थाना शालीमार गार्डन पुलिस द्वारा DLF स्कूल के पास चेकिंग की जा रही थी। तभी एक मोटर साइकिल सवार व्यक्ति डीएलएफ स्कूल की तरफ से आता दिखाई दिया। जिसे रुकने का इशारा किया गया तो नहीं रुका और अपनी मोटर साइकिल को पीछे की तरफ मोड़कर तेजी से भागने लगा। शक होने पर पुलिस द्वारा पीछा किया गया।
बदमाश के खिलाफ दर्ज हैं 36 मुकदमे
पुलिस टीम को अपने पीछे आते देख भाग रहे बदमाश के द्वारा मोटर साइकिल को तेजी से भगाने के कारण फिसल कर गिर गई। इसके बाद पुलिस पार्टी को पीछे आते देख बदमाश द्वारा फायरिंग की गई। । पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी कार्यवाही में बदमाश घायल हो गया । घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सलमान उपर दिल्ली व गाजियाबाद में चोरी लूट व आर्म्स एक्ट के लगभग तीन दर्जन मुकदमे दर्ज है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024