नोएडा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने महिलाओं से टप्पेबाजी करने वाले एक गिरोह को धर दबोचा है। दरअसल सेक्टर 72 में महिला के जेवरात उतरवाने की घटनाओं को लेकर काफी चर्चाएं थीं। इसी कड़ी में थाना एक्सप्रेसवे पुलिस ने 5 टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी रेकी कर महिलाओं को जादू-टोने से सम्मोहित कर उनसे जेवरात लेकर फरार हो जाते थे। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपी खुद को हनुमान, मां काली और अजमेर वाले ख्वाजा का भक्त बताते थे। इसी दौरान महिलाओं को जादू दिखाकर सम्मोहित कर लेते थे। पूछताछ करने पर आरोपियों ने ऐसी तीन वारदातों को करना स्वीकार किया है। पुलिस ने इन्हें सेक्टर 135 वाजिदपुर पुश्ता कट के पास से पकड़ा है।
समस्याओं के समाधान का देते थे झांसा
डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि पुलिस विजय कुमार, मिथुन, नीरज खान, अरबाज निवासी दिल्ली और माहिर निवासी 2बी, वसुंधरा, सेक्टर 02, थाना इंदिरापुरम, गाजियाबाद के रूप की है। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ करने पर बताया कि वे गाजियाबाद, नोएडा एवं दिल्ली एनसीआर में घूमकर सड़क पर किसी भी अकेली महिला को रोककर उसे हनुमान एवं काली माता का भक्त बताकर समस्याओं के समाधान का झूठा झांसा देते थे। जब महिलाएं उनके झांसा में आ जाती थीं तो फिर एक पेड़ के पत्ते पर सोडियम डालकर उस पर थूकते थे, उस पर पानी डालते और उसमें आग लगा देते थे, जिसे ये बाबा का दिया कहते थे। जिससे महिलाएं उन पर विश्वास करने लगती हैं। बताया गया है कि इनके गिरोह के सदस्य पीड़ित बनकर टारगेट के सामने अपना समाधान प्राप्त कर लेते थे और बाबा का धन्यवाद करते हैं। फिर ये लोग महिला को पूरे विश्वास में ले लेते थे और पीड़िता को बताते कि आपने जो गहने पहने हुए हैं वो ही आपकी सारी समस्याओं का कारण हैं। फिर ये खुद महिला से गहने उतार लेते और महिला के हाथ पर एक पत्ता रखकर उससे कहते कि बिना पीछे देखे 21 कदम आगे जाओ और ये पत्ता रखकर वापस आ जाओ। मौके का फायदा उठाकर गहने लेकर भाग जाते थे।
कई वारदातों को टप्पेबाज दे चुके अंजाम
एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि पूछताछ करने पर पता चला है कि इन आरोपियों 28 जुलाई को लोटस जिंग सोसायटी के पास एक महिला को बहला फुसलाकर गले का ओम वाला लॉकेट और एक जोड़ी बालियां छीन लीं थी। करीब 25-26 दिन पहले सेक्टर 72 के पास अमोरा वाले रोड के पास भी इसी तरह से एक महिला से गले की चेन, बालियां व 2 अंगूठियां छीन ली थीं।
ग्रेटर नोएडा में उत्तरी दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल पुलिस ने प्रॉपर्टी विवाद में अपने ही दोस्त की सनसनीखेज तरीके से हत्या की वारदात का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में फरार तीन आरोपियों को मजनू का टिल्ला इलाके से धर दबोचा है. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल, एक देसी पिस्तौल व 32 बोर के 6 जिंदा कारतूस, 315 बोर के 2 जिंदा कारतूस और अपराध में इस्तेमाल की गई एक हुंडई वर्ना कार बरामद की है.
स्पेशल टीम का गठन कर की गई आरोपियों की गिरफ्तारी
दरअसल ग्रेटर नोएडा के थाना कासना इलाके के लुक्सर गांव में पुरानी रंजिश के चलते आरोपी नितिन ने अपने जिगरी दोस्त विनय पर करीब 5 गोलियां चलाई. जिससे विनय की मौके पर ही मौत हो गई थी. वारदात के बाद नितिन अपने साथी शेखर और आकाश के साथ मौके से फरार होकर अपनी जमानत व जुर्म से बचने के लिए छुपता-छुपाता दिल्ली एक एडवोकेट से मिलने आया था. जिस बात की सूचना उत्तरी दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ के ASI यशपाल को मिल गई. यह जानकारी दिल्ली पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी गई. जिसमें SI मनोज तोमर के समर्पित स्पेशल स्टॉफ की एक टीम का गठन हुआ. इस टीम में ASI यशपाल , ASI जगोम हेड कॉन्स्टेबल देविंद्र ,आकाश व कोंस्टेबल धीरज को शामिल किया गया. जिन्होंने आरोपियों को पकड़ने के लिए मजनू का टिल्ला से खैबर पास जाने वाले मुख्य सड़क पर ट्रैप बिछाया और सूत्रों के आधार पर पहचान दी गई कार को रोका. पुलिस द्वारा पूछताछ के साथ कार की चेकिंग की गई तो आरोपी के पास से असलहा भी बरामद हुआ. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर उतरी दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ द्वारा उत्तर प्रदेश के कसाना पुलिस स्टेशन को इस बात की सूचना दी गई. स्पेशल स्टाफ पूरे मामले की जांच कर रही है.
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023