GREATER NOIDA: रियल लाइफ के ड्रामे से शुरू हुआ सफर अब बड़े पर्दे पर एक्टिंग तक पहुंच चुका है। पाकिस्तान की सीमा हैदर अब भारत की सीमा सचिन बन चुकी हैं। पिछले दो महीने से सीमा छोटी स्क्रीन पर छाईं हैं। जिस तरह से सीमा ने भारत की सीमा में एंट्री लिया, उसने एजेंसियों के कान खड़े कर दिये। लगातार सीमा पर पाकिस्तान के जासूस होने के आरोप लग रहे हैं। हालांकि एटीएस ने अपनी जांच के बाद सीमा को क्लीन चिट दे दिया है, यानि जासूस वाले एंगल को पूरी तरह से खारिज कर दिया। हालांकि अभी भी सीमा पर मीडिया ट्रायल जारी है। सीमा ने जिस तरह से अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल हुईं, उस पर सवाल उठाए जा रहे हैं। हालांकि सीमा को लेकर ताजा खबर ये है कि सीमा अब बड़े पर्दे पर नजर आने जा रही हैं।
film producer अमित जानी ने seema haidar को शॉल पहनाकर किया स्वागत https://t.co/FslcPXQLwJ pic.twitter.com/urThG3iNja
— Now Noida (@NowNoida) August 3, 2023
बड़े पर्दे पर सीमा की एंट्री
जाना माना फिल्म प्रोडक्शन हाउस जॉनी फायरफॉक्स की टीम सीमा से मिलने उनके घर ग्रेटर नोएडा के रबुपुरा पहुंचीं। जहां पर फिल्म डायरेक्टर जयंत सिन्हा और भारत सिंह ने सीमा हैदर का ऑडिशन लिया।
greater noida में seema haidar से मिलने पहुंचीं फिल्म प्रोडक्शन टीम https://t.co/thJGsBWeSX pic.twitter.com/Dd10qI9wMy
— Now Noida (@NowNoida) August 3, 2023
एजेंट का रोल निभाएंगी सीमा
ये फिल्म उदयपुर के दर्जी कन्हैया लाल साहू पर बन रही है। इस फिल्म में सीमा एजेंट का रोल निभाएंगी। सीमा को इस फिल्म में कास्ट करने से पहले उनका ऑडिशन लिया गया। डायरेक्टर जयंत सिन्हा ने बताया कि सीमा अच्छी एक्टिंग कर लेती हैं। फिल्म से पहले उन्हें ट्रेनिंग भी दी जाएगी। ताकि उनकी एक्टिंग में और भी निखार आ सके।
सीमा का ऐसे हुआ स्वागत
फिल्म प्रोडक्शन हाउस की टीम ने सीमा का स्वागत किया। इस दौरान फिल्म निर्माता अमित जानी ने हिंदू धर्म अपनाने पर सीमा को भगवा रंग का शॉल पहनाकर उनका स्वागत किया। वहीं सीमा भी भारतीय शिष्टाचार में दिखीं, उन्होंने अमित जानी का पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया।
Noida: सीमा हैदर और सचिन मीणा की पबजी लव स्टोरी पर फिल्म बनाने वाले अमित जॉनी को बड़ा झटका लगा है। फिल्म के टाइटल कराची टू नोएडा को निरस्त कर दिया गया है।
इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर एसोशियेशन ने कराची टू नोएडा फिल्म टाइटल को निरस्त कर दिया है। दरअसल पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ प्रेमी सचिन मीणा के घर आई सीमा हैदर की लव स्टोरी पर जॉनी फायरफॉक्स प्रोडक्शन हाउस के निर्माता अमित जानी फिल्म बनाने की घोषणा की थी। इसके साथ ही उन्होंने कराची टू नोएडा टाइटल का रजिस्ट्रेशन भी ऑनलाइन कराया था । अमित जानी ने इस फिल्म में सीमा हैदर को भी काम करने का ऑफर दिया था पहले तो सीमा हैदर ने ऑफर स्वीकार कर लिया था लेकिन जांच एजेंसियों से क्लीनचिट न मिलने के कारण बाद में मना कर दिया था। अमित जानी ने फिल्म का पोस्टर जारी कर शूटिंग भी शुरू कर दी थी। उन्होंने फिल्म का एक गाना भी शूट किया था जो सोशल मीडिया पर बाहर आया था।
मनसे का डर दिखा कर निरस्त किया टाइटल
फिल्म का टाइटल निरस्त करने के बाद अमित जानी ने आरोप लगाया है कि इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के सचिव अनिल ने फोन करके मुंबई आने के लिए मना किया है। इसके साथ कहा कि आप मुंबई आएंगे तो मनसे उनके कार्यालय में तोड़फोड़ करेगी।
चांदनी चौक टू चाइना बन सकती है तो कराची टू नोएडा क्यों नहीं
अमित जानी ने आरोप लगाया कि 17 अगस्त को फिल्म टाइटल रजिस्ट्रेशन करने के लिए फीस ली गई थी उसके बाद टालते रहे। अब मुंबई के बड़े प्रोडक्शन हाउस से बड़ी फिल्म हाथ से ना निकल जाए इसलिए उनके टाइटल को मनसे का डर दिखाकर निरस्त कर दिया है। अमित जानी ने मेल लिखकर पूछा है कि जब चांदनी चौक टू चीन बन सकती है तो कराची तो नोएडा फिल्म क्यों नहीं बन सकती।
Greater noida: पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ प्रेमी सचिन मीणा के घर नोएडा आयु सीमा हैदर अब सनातन धर्म को स्वीकार कर लिया है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन सचिन के घर पर हवन और पूजन का आयोजन किया गया था। जिसमें वकील एपी सिंह की मौजूदगी में सीमा हैदर को सनातन धर्म की दीक्षा दी गई। इसके बाद धूमधाम से जन्माष्टमी मनाई।
सचिन मीणा के घर हुआ हवन पूजन
दरअसल पबजी गेम खेलने के दौरान पाकिस्तान के कराची की रहने वाली सीमा हैदर को ग्रेटर नोएडा के रघु पुरा में रहने वाले सचिन मीना से प्यार हो गया था। इसके बाद सीमा हैदर अवैध रूप से नेपाल होते हुए सचिन मीणा के ग्रेटर नोएडा पहुंचकर सचिन के घर रहने लगी। तब से लेकर सीमा हैदर लगातार सुर्खियों में बनी हुई है कभी जांच एजेंसी को लेकर तो कभी वीडियो संदेश को लेकर चर्चा में है। इसी कड़ी में गुरुवार को जब पूरे देश में श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही थी तब सचिन के घर पर भी हवन पूजन का आयोजन किया गया था।
श्री रोहित गोपाल ने दिलाई दीक्षा
इस दौरान धर्म प्रमुख चित्तौड़गढ़ के सभासद श्री श्री रोहित गोपाल महाराज ने सीमा हैदर को सनातन धर्म की दीक्षा दी। धर्म की दीक्षा लेने के बाद सीमा और उनके वकील एपी सिंह ने जय भारत मां और भारत माता के नारे लगाए। सीमा हैदर के घर इस दौरान श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। हवन पूजा करने के बाद श्री श्री हरि गोपाल जी ने कहा कि सीमा सनातनी हो गई है, पाकिस्तानी उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकते।
अभी भी एजेंसिया कर रहीं जांच
बता दे की सीमा हैदर ने रक्षाबंधन कभी त्यौहार धूमधाम से मनाया था और वकील एपी सिंह को राखी बांधी थी। इसके पहले चंद्रयान 3 की लैंडिंग के दिन सीमा ने व्रत रखा था और पूजा अर्चना की थी। चंद्रयान-3 सफल लैंडिंग के बाद सीमा ने एक वीडियो जारी करके कहा था कि वह अब हर साल 23 अगस्त को व्रत रखेंगी।
वहीं भारत में अवैध रूप से चार बच्चों के साथ आने पर एजेंसियां जांच कर रही है।
Greater Noida: पाकिस्तानी से 4 बच्चों के साथ प्रेमी सचिन मीणा के घर आई सीमा हैदर को अब अपने सपनों का घर मिल गया है। सीमा और सचिन मीणा का रबूपुरा में नया घर बनकर तैयार हो गया है। जिसका मंगलवार को सीमा-सचिन और सुप्रीमकोर्ट के वकील एपी सिंह ने उद्घाटन किया। इसके बाद विधि-विधान के साथ सीमा हैदर ने गृह प्रवेश किया। इस मौके पर सीमा हैदर भारतीय वेशभूषण में काफी सुंदर दिख रही थी। बता दें कि सीमा हैदर नवरात्रि के पावन पर्व पर व्रत रख रही हैं।
अपनी कमाई से बनवाया घर
उल्लेखनीय है कि सीमा हैदर और सचिन मीणा ने अपनी कमाई से ये घर बनवाया है। इससे पहले सचिन का जो घर था, उसे पूरी तरह से मरम्मत करवाया है। अब नए घर में सीमा हैदर देश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ हिंदू देवी-देवताओं की फोटो लगाई है। इसके साथ ही नए फर्नीचर भी मंगाएं है।
सीमा-सचिन की याचिका राष्ट्रपति के पास लंबित
गृह प्रवेश के बाद एपी सिंह और सीमा हैदर ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान एपी सिंह ने कहा कि पाकिस्तानी लड़कियों का भारत में स्वागत है। उन्होंने कहा कि सीमा-सचिन की याचिका राष्ट्रपति के पास लंबित है। इसके साथ ही यूपी एटीएस की जांच पर भी उन्हें भरोसा है। वहीं, एपी सिंह सेम सेक्स मैरिज पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। इस दौरान सीमा हैदर ने भक्ति गीत भी गाकर सुनाया। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सीमा हैदर ने सोशल मीडिया अकाउंट एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें लिखा था कि हम अपना नया घर बनाएंगे। वीडियो में सीमा और सचिन मीणा ईंट तोड़ते हुए दिखाई दे रहे थे।
सीमा और सचिन की लव स्टोरी
गौरतलब है कि 13 मई 2023 को सीमा हैदर नेपाल बॉर्डर के रास्ते से ग्रेटर नोएडा पहुंची थी। करीब डेढ़ महीने रबूपुरा में सचिन मीणा के साथ रहने के बाद 1 जुलाई 2023सीमा और सचिन रबूपुरा से भागकर मथुरा पहुंचे थे। वहां से ग्रेटर नोएडा पुलिस ने दोनों को 2 जुलाई 2023 की रात को गिरफ्तार किया। इसके बाद दोनों को कोर्ट के सामने पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया गया था। सीमा के वकील ने संबंधित दस्तावेज जेवर सिविल न्यायालय के सामने पेश किए। जहां से सीमा, उसके पति सचिन, सचिन के पिता नेत्रपाल और सीमा के 4 बच्चों को 7 जुलाई 2023 को जमानत मिल गई।
Greater Noida: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर लगातर सुर्खियों में बनी हुई है। सीमा हैदर अपने प्रेमी सचिन के साथ रबूपुरा में करीब 6 महीने से हंसी-खुशी रह रही हैं। सीमा हैदर का सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह सपोर्ट कर रहे हैं। सीमा हैदर को भारतीय नागरिकता दिलाने के एपी सिंह पूरी कोशिश कर रहे हैं। इसी संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीमा और एपी सिंह ने जानकारी दी।
नागरिकता के लिए आईसीजे में करेंगी अपील
सीमा हैदर को भारतीय नागरिकता नहीं मिलने को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए वकील एपी सिंह ने कहा कि पाकिस्तान में उसके कुछ दस्तावेजों की जांच होनी है, जिसमें उसका पहला पति गुलाम हैदर रोड़े अटका रहा है. गुलाम हैदर पाकिस्तान में अपनी शादीशुदा जिंदगी को बचाने के लिए राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल कर रहा है। सरकार का गलत इस्तेमाल कर रहा है.
एपी सिंह ने कहा कि इसी समस्या को लेकर अब वो इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे) में अपील दायर करेंगे। उन्होंने कहा कि सीमा के जो भी डॉक्यूमेंट हैं, वो पूरी तरह से सही और सच्चाई वाले है. लेकिन पाकिस्तानी अथॉरिटी को जो जांच करके भेजनी है, उसी में देरी हो रही है।
Greater Noida: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रही है। देश भर से श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। ग्रेटर नोएडा के रबुपुरा से पाकिस्तानी महिला सीमा भी भगवान राम के दर्शन करने जाएंगी। सीमा महाराणा प्रताप सेवा के साथ पैदल अयोध्या तक जाएंगी। सीमा के साथ वकील एपी सिंह ने इस बात का ऐलान किया।
इन तीर्थ स्थलों का भी दर्शन करेंगी सीमा
सीमा भगवान श्रीराम के दर्शन के साथ कई और तीर्थ स्थलों पर भी जाएंगी। सीमा अयोध्या के साथ मथुरा और वाराणसी भी दर्शन करने जाएंगी। इस मौके पर सीमा ने जहां भगवान राम के गीत गाए, वहीं उनके बेटे ने हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ा। इसके अलावा सीमा अपने वकील एपी सिंह के साथ 11 लाख हनुमान चालीसा के पुस्तिका का भी वितरण करेंगी। सीमा पहली बार सीमा आज पहली बार आपने घर के बाहर चौराहे पर समाज के लोगो के बीच आईं। इस मौके पर सीमा के साथ उनके वकील एपी सिंह और उनके पति सचिन भी मौजूद रहे।
Noida: पाकिस्तान से प्रेमी सचिन मीणा के पास ग्रेटर नोएडा आई सीमा हैदर की मुश्किलें कम होती नजर आ रही हैं। अब पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर की ओर से दायर याचिका पर जिला न्यायालय की फैमिली कोर्ट ने समन जारी किया है। कोर्ट ने सीमा हैदर, सचिन मीणा सहित शादी कराने वाले पंडित को समन जारी किया है। इस मामले की अगली सुनवाई 27 मई को होगी।
पाकिस्तानी पति की ओर पानीपत के अधिवक्ता ने दायर की याचिका
पानीपत के अधिवक्ता मोमिन मलिक की ओर मामले में याचिका दायर की गई थी। मोमिन ने बताया कि सीमा और सचिन मीणा की हाल में मनाई गई शादी की सालगिरह को अदालत में चुनौती दी गई है। इस कार्यक्रम में जो लोग शामिल हुए हैं, उनको भी पक्षकार बनाया गया है। कोर्ट में शादी के अलावा बच्चों को गोद लेने की प्रक्रिया, धर्म परिवर्तन आदि को अदालत में चुनौती दी है। मोमिन ने बताया कि सीमा को अदालत में यह साबित करना होगा कि उन्होंने धर्म परिवर्तन कब किया? इसके अलावा नाबालिग बच्चों का धर्म भी इस प्रकार नहीं बदला जा सकता है। जिन लोगों को समन जारी किया है, उन्हें सुनवाई की तारीख को अदालत में हाजिर होना है।
वहीं, सीमा के अधिवक्ता एपी सिंह का कहना है कि वह देश जिसके साथ शत्रुता पूर्ण संबंध हैं, उस देश के नागरिक की याचिका अदालत में नहीं जा सकती है। अदालत में सभी तथ्य रखे जाएंगे।
Greater Noida: रबूपुरा में प्रेमी से बने पति सचिन मीणा के साथ रह रही सीमा हैदर का पूर्व पति से सामना हो सकता है। सीमा हैदर का पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर भारत आएगा। इसको लेकर कोर्ट ने आदेश जारी किया है। जिला न्यायालय ने पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर को 10 जून को बयान देने के लिए बुलाया है। गुलाम हैदर कोर्ट में दायर याचिका पर अपना पक्ष रखेंगे। पानीपत के रहने वाले अधिवक्ता मोमिन मलिक ने गुलाम हैदर की ओर से कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसी मामले में गुलाम हैदर को कोर्ट ने बुलाया है।
मोमिन ने दायर की थी गुलाम हैदर की याचिका
बता दें कि मोमिन की याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने सीमा हैदर, सचिन मीणा व शादी कराने वाले पंडित को 27 मई को अदालत में हाजिर होने का आदेश दिया था। मोमिन मलिक ने बताया कि सीमा, सचिन, शादी कराने वाले पुरोहित और पैरवी कर रहे अधिवक्ता पर मानहानि का मुकदमा दायर किया था।
कोर्ट के आदेश पर मिल जाएगा वीजा
इसके साथ ही याचिका में शादी के अलावा बच्चों को गोद लेने की प्रक्रिया, धर्म परिवर्तन आदि पर भी सवाल उठाए थे। सीमा हैदर के पक्ष के बाद अब याचिकाकर्ता गुलाम हैदर को बुलाया है। मोमिन का कहना है कि न्यायालय के आदेश के आधार पर गुलाम को वीजा मिल जाएगा।
एपी सिंह बोले, कोर्ट में रखेंगे अपना पक्ष
वहीं, सीमा हैदर के अधिवक्ता एपी सिंह का कहना है कि जिस देश के साथ शत्रुता पूर्ण संबंध हैं, उसके नागरिक की याचिका अदालत में स्वीकार नहीं की जा सकती है। जल्द ही न्यायालय में इस बात को रखा जाएगा।
Noida: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर भारत में मनाए जाने वाले त्यौहार कार्यक्रम से कभी पीछे नहीं हटती हैं। प्रेमी से पति बने सचिन मीण और बच्चों के साथ हर त्यौहार और राष्ट्रीय पर्व मनाती रहती हैं। ऐसे में विश्व योग दिवस पर पीछे कैसे रह सकती थी। जहां पूरे देश में योग दिवस पर लोग योगा कर रहे थे। वहीं, सीमा हैदर अपने पति और बच्चों के साथ ग्रेटर नोएडा स्थित घर पर योग किया। इसके बाद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया। जिसमें उन्होंने लोगों योग करने की अपील की। सीमा हैदर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को दुनिया में पहचान दिलाई है। उन्होंने कहा कि करो योग रहो निरोग। सीमा हैदर ने कहा मुझे योग करने से शांति मिलती है। लोगों की धमकियां और गालियां योग की वजह से सह लेती हूं। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह और सीमा हैदर के भाई ने योग कर लोगों को अंतरराष्ट्रीय दिवस पर बधाई दी है।
प्यार में तोड़ दी थी देश के सीमाओं के बंधन
गौरतलब है कि पबजी खेलने के दौरान सीमा हैदर और सचिन से दोस्ती हुई थी, जो बाद में प्यार में तब्दील हो गई। धीरे-धीरे दोनों फोन पर दिन-रात बात करने लगे थे। इसके बाद सीमा हैदर और सचिन ने साथ रहने का वादा किया। इसके बाद सीमा हैदर नेपाल पहुंचकर मंदिर में पहले शादी की थी। इसके बाद दोबारा नेपाल के जरिए अवैध रूप से बच्चों के साथ भारत में आ गई थीं। इसकी जानकारी मिलते ही एजेंसियां अलर्ट हो गई थीं और दोनों को जेल भेज दिया था। कुछ दिन जेल में रहने के बाद सीमा और सचिन को छोड़ दिया गया था। तब से दोनों बच्चों और परिवार के साथ ग्रेटर नोएडा में रहते हैं। वहीं, सीमा हैदर का पाकिस्तानी पति अपने बच्चों को वापस करने की गुहार भारत सरकार और कोर्ट से लगा रहा है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024