नोएडा: नोएडा में लुटेरों का आंतक थमने का नाम नहीं ले रहा है। नोएडा के सेक्टर 39 थाना क्षेत्र का एक अंचभे में डालने वाला वीडियो सामने आया है, जहां पर बाइक सवार दो लुटेरों ने स्कूटी सवार की सोने की चैन भरे बाजार लूट ली और चंद सेंकेंड में रफू-चक्कर हो गए।
लूट का वीडियो हुआ वायरल
नोएडा के सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 100 में बाइक सवार दो लुटेरों ने स्कूटी सवार की सोने की चैन भरे बाजार लूट ली। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो बाइक सवार लूटेरे लोगों से भरी सड़क पर अपने शिकार की तलाश में घूम रहे हैं। तभी दूसरी तरफ से एक स्कूटी पर बुजुर्ग समेत दो व्यक्ति सड़क पर सामान खरीदने के लिए रुकते हैं। लूट की ताक में बैठे बाइक सवार उस बाइक के पीछे स्कूटी लगाते हैं और फिर अचानक सामान खरीदने में व्यस्त स्कूटी चालक के गले से सोने की चैन लूटकर भाग जाते हैं।
केटीएम बाइक पर सवार थे दोनों लूटेरे
दोनों लूटेरों ने हैलमेट पहना हुआ था और वो केटीएम बाइक पर सवार थे। सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि स्कूटी चालक ने बाइक का पीछा करने की कोशिश की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर जांच में जुटी है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024