निर्माणाधीन साइट से सरिया और स्क्रैप चुराने वाले गैंग का खुलासा, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

Greater Noida: निर्माणाधीन बिल्डिंग और साइट से सरिया और स्क्रैप चुराने वाले गैंग का दादरी थाना पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से नगदी और लाखों के चुराए सामान को बरामद किया गया है। ये गैंग लंबे समय से रेकी के बाद चोरी की वारदात को अंजाम देता था।

लोहे की सरिया और स्क्रैप चुराता था गैंग

करीब एक महीने पहले अजायबपुर इकोटेक-11 से रात के समय 15 से 20 छोटे बडे राफ्टर और 90 पानी के टंकी में लगने वाले पाइप चोरी हो गया था। इसके अलावा 5 दिन पहले शाहपुर जारचा रोड़ से लोहे के पाइप और हजरतपुर गाँव के पास से लोहे की सरिया की चोरी की घटना भी सामने आई थी। जाली हमने करीब एक महीने पहले बील अकबरपुर गाँव के पास पेरीफेरल के किनारे से काटकर चोरी की थी। तीन बड़ी और छोटी लोहे की प्लेट रामगढ गांव के पास से निर्माणाधीन पुल के पास से तीन दिन पहले चोरी की गई थी।

ऐसे हुआ चोरी का खुलासा

बीते 6 जनवरी को दादरी थाना पुलिस को विजयपाल नाम के पीड़ित ने चोरी की शिकायत दी थी। इसके अलावा उमेश कुमार शर्मा नाम के वादी ने भी दादरी में पैरिफेरल पर लगी जाली को काटकर चोरी की तहरीर दी थी। शिकायत के आधार पर जब टीम का गठन कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो लोकल इंटेलिजेंस से पुलिस को पता चला कि एक गैंग इलाके में लंबे समय से सक्रिय है। जो पहले निर्माणाधीन साइट की रेकी करता था, फिर वहां पर रात में मौका देख चोरी की वारदात को अंजाम देता था। पुलिस ने स्थानीय खुफिया के आधार पर एनटीपीसी कट के पास से पांचों आरोपियों को धर दबोचा। जिनके पास से 25 हजार नगदी भी बरामद की गई है।

By Super Admin | January 08, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1