अमरोहा सांसद दानिश अली लापता? ढूंढने के लिए लगाए गए ये पोस्टर

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक अजीब मामला सामने आया है. यहां सांसद कुंवर दानिश अली के जगह-जगह अमरोहा सांसद लापता होने के पोस्ट लगे है. जिसपर लिखा है कि अगर अमरोहा सांसद कहीं मिले तो ढूंढने वाले को इनाम दिया जाएगा. इससे पहले भी राहुल गांधी की भारत जोड़ो नया यात्रा में भी सांसद कुमार कुंवर दानिश अली का विरोध के पोस्टर लोगों ने दिखाए थे और उन पर लिखा हुआ था कि राहुल तुमसे प्यार है, दानिश 5 साल से फरार है.

जानें पूरा मामला

दरअसल, दानिश अली अमरोहा के सांसद है. 2019 में वो गठबंधन से बसपा सांसद चुने गए थे. हालांकि कुछ दिन पूर्व बसपा सुप्रीमो मायावती ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था, जिसके बाद सांसद दानिश अली की चर्चा कांग्रेस पार्टी में जाने की थी. साथ ही अब चर्चा ये भी है कि सांसद दानिश अली अमरोहा से कांग्रेस पार्टी से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते है, क्योंकि हाल ही अमरोहा पहुंची राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राहुल और प्रियंका गांधी के साथ सांसद दानिश अली एक साथ नजर आए है. जिसके बाद लोगों ने इसका विरोध किया था.

ऐसे में एक बार फिर से सांसद दानिश अली का विरोध किया गया है. जिले के कई शहरों में सांसद दानिश के लापता होने के पोस्टर लगाए गए है, जिन पर लिखा है " लापता अमरोहा सांसद, ढूंढने वाले को ईनाम दिया जाएगा, जो कि जिले में चर्चा का विषय बने हुए है.

By Super Admin | February 29, 2024 | 0 Comments

पुलिसकर्मी की शर्मनाक हरकत, नमाजियों से अभद्रता का वीडियो वायरल

दिल्ली के इंद्रलोक से एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसे देखकर पुलिस पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए है। कहा जाता है कि पुलिस और प्रशासन लोगों की सुरक्षा के लिए होते हैं लेकिन इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे पुलिसकर्मियों की इंसानियत भी मर गई है। दरअसल इंद्रलोक में सड़क पर जुमे की नमाज चल रही थी। इस बीच एक पुलिसकर्मी नमाजियों से अभद्रता करता दिखाई दिया। वीडियो में पुलिसकर्मी नमाज पढ़ रहे युवकों को लात मारता हुआ दिखाई दिया। वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिसकर्मी की इस हरकत के बाद मौके पर मौजूद कुछ लोग भड़क गए और हंगामा शुरू हो गया। कुछ लोग वीडियो बनाते रहे और कुछ ने मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिसकर्मी को घेर लिया।

आरोपी पुलिसकर्मी को किया गया सस्पेंड

वहीं इस मामले पर डीसीपी नॉर्थ मनोज मीणा का कहना है 'कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपी पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही लोगों से अपील है कि शांति बनाए रखें। आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कुछ और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।'

कांग्रेस सासंद पुलिस को लिया आड़े हाथों

वहीं कांग्रेस सासंद इमरान प्रतापगढ़ी ने इस वीडियो को X पर शेयर कर दिल्ली पुलिस पर कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए पुलिस को आड़े हाथों ले लिया है। प्रतापगढ़ी ने लिखा "कि नमाज़ पढ़ते हुए व्यक्ति को लात मारता हुआ ये दिल्ली पुलिस का जवान शायद इंसानियत के बुनियादी उसूल नहीं समझता, ये कौन सी नफ़रत है जो इस जवान के दिल में भरी है, दिल्ली पुलिस से अनुरोध है कि इस जवान के खिलाफ़ उचित धाराओं में मुक़दमा दर्ज करिये और इसकी सेवा समाप्त करिए।"

By Super Admin | March 08, 2024 | 0 Comments

अखिलेश यादव ने दिल्ली में छात्रों की मौत पर उठाया सीधा सवाल, बोले 'ये सरकार बुलडोजर चलाएगी या नहीं'

बीते रविवार को दिल्ली में तीन UPSC छात्रों की मौत मामले ने देश भर में सुर्खियां बटोरी। जाहिर तौर पर इसकी गूंज सोमवार को संसद बजट चर्चा में भी देखने को मिली। संसद में समावादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव द्वारा दिल्ली सरकार को घेरे में लिया गया और चाहे-अनचाहे ही अखिलेश यादव ने योगी सरकार की बुलडोजर नीति की तारीफ भी कर दी।

दिल्ली में छात्रों की मौत पर अखिलेश यादव ने किया सवा

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिल्ली में तीन छात्रों की मौत मामले पर सदन में सवाल उठाया और लापरवाही को लेकर कहा कि उत्तर प्रदेश में किसी अवैध निर्माण पर तुंरत ही बुलडोजर कार्यवाही होती है, क्या यहां कि सरकार बुलडोजर चलाएगी या नहीं

अखिलेश यादव ने सवाल पूछते हुए कहा, ‘ये एक दर्दनाक घटना है। योजना बनाना और  NOC प्रदान करना अधिकारियों की जिम्मेदारी है, सवाल ये है कि कौन जिम्मेदार हैं और उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की जा रही है। ये अवैध निर्माण का सिर्फ एक मामला नहीं है, हम उत्तर प्रदेश में देख रहे हैं कि अवैध इमारतों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है, क्या ये सरकार यहां बुलडोजर चलाएगी या नहीं?’

लापरवाही के चलते गई छात्रों की जान

आपको बता दें, दिल्ली की राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने की वजह से बीते रविवार को 3 छात्रों की मौत की खबर ने हड़कंप मचा दिया था। छात्रों की मौत का जिम्मेदार सिर्फ कोचिंग संस्थान नहीं, बल्कि दिल्ली नगर लापरवाही भी थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 26 जून को एक छात्र ने इस कोचिंग के बारे में एमसीडी में शिकायत की थी, लेकिन एनसीडी ने कोई कार्यवाही नहीं की।

By Super Admin | July 29, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1