बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर शक, आरोपी तलाश में जुटी पुलिस

Mumbai: बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान के घर के बाहर अज्ञात लोगों ने फायरिंग की। बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर शनिवार सुबह 5 बजे तीन राउंड फायरिंग की गई है। बाइक पर आए अज्ञात व्यक्ति ने हवा में कई फायरिंग की और भाग गया। मुंबई पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

लॉरेंस बिश्नोई कई बार दे चुका है धमकीः मुंबई पुलिस ने मामले को काफी गंभीरता से लिया हुआ है। पुलिस का कहाना है कि भले ही लॉरेंस बिश्नोई जेल में है, लेकिन उनका गैंग बाहर है और गोल्डी बराड़ भी बाहर है। इसी गैंग ने अभिनेता के घर के बाहर फायरिंग करवाई है। मुंबई क्राइम ब्रांच और ATS की टीम मौके पर पहुंच कर जांच की है।इस घटना में फिलहाल किसी के घायल होने की खबर नहीं है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई कई बार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे चुका है।

सीएम शिंदे ने फोन पर की बातः वहीं, बांद्रा पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाईं हैं। वहीं, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने सलमान खान से फोन पर की बात की है। सीएम ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से बात कर सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाने को कहा है। सुपरस्टार के घर के बाहर भारी पुलिसबल और फोरेंसिक टीम मौजूद है।

By Super Admin | April 14, 2024 | 0 Comments

30 साल पूरे होने के मौके पर दोबारा रिलीज होगी 'हम आपके हैं कौन'

90 के दशक में रिलीज हुई कई फिल्में आज के समय में क्लासिक हिट का उदाहरण है। जिन्हें एवरग्रीन सिनेमा की उपाधि से नवाजा जाता है। इन्हीं फिल्मों में सलमान खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म हम आपके हैं कौन भी शामिल है। जल्द ही फिल्म अपनी रिलीज के 30 साल पूरे करने वाली है, इस खास मौके पर मेकर्स ने फिल्म को दोबारा रिलीज करने का फैसला किया है।

स्क्रीन पर सलमान खान फिर माधुरी से पूछेंगे 'हम आपके हैं कौन'?

सलमान खान और माधुरी दीक्षित की सुपरहिट फिल्म 'हम आपके हैं कौन' ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म है। क्लासिक हिट का उदाहरण कही जाने वाली 'हम आपके हैं कौन' 5 अगस्त 1994 में रिलीज हुई थी। अब मेकर्स ने फिल्म रिलीज के 30 साल पूरे होने के मौके पर 'हम आपके हैं कौन' को री-रिलीज करने की घोषणा की है।

30वीं सालगिराह पर चुनिंदा थियेटर्स में होगी रिलीज

फिल्म की 30वीं सालगिरह पर इसे फिर से रिलीज करने का फैसला लिया गया है, ताकि नई पीढ़ी के दर्शक भी इस क्लासिक फिल्म का आनंद ले सकें। सुपरहिट फिल्म 'हम आपके हैं कौन'  के प्रोडक्शन हाउस राजश्री फिल्म्स ने बुधवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट फिल्म को दोबारा रिलीज करने की जानकारी दी। फिल्म रिलीज को लेकर लिखा गया

'हम आपके हैं कौन' के साथ प्यार, दोस्ती और परिवार के जादू को फिर से महसूस करें, क्योंकि ये फिल्म 9 अगस्त से चुनिंदा सिनेपोलिस सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो रही है।

By Super Admin | August 08, 2024 | 0 Comments

सलमान खान के पिता सलीम खान को मिली धमकी,कहां लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या?

सलमान के पिता सलीम खान को फिर मिली धमकी 18 सितंबर की सुबह सलीम खान रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। तभी एक आदमी गैलेक्सी की तरफ से बैंडस्टैंड की ओर स्कूटर चला रहा था और उसके पीछे बुर्का पहने एक महिला बैठी थी। उसने सलीम खान के पास आकर कहा कि लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या?

Salman khan Father Salim Khan: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। हाल ही में उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट पर गोली चलाई गई थी। अब कुछ ही महीने बाद उनके पिता सलीम खान को बुर्का पहने एक महिला ने धमकी दी है। 18 सितंबर को, जब सलीम खान सुबह की सैर के लिए निकले थे, एक अज्ञात महिला उनके पास आई और धमकी दी लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या, बता दे कि पूरा मामला 18 सितंबर का है। जब सलमान खान के पिता सलीम खान गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सुबह की सैर के लिए निकले थे। इस दौरान स्कूटर सवार महिला सलीम खान के पास पहुंची और धमकी देकर भाग गई। दरअसल, महिला ने बुर्का पहना हुआ था। फिलहाल इस महिला के खिलाफ मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है। सीसीटीवी की मदद से एक शख्स को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया…

पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी छोटा-मोटा अपराधी है। लेकिन कोई हिस्ट्रीशीटर नहीं है, साथ ही मुंबई पुलिस ने बुर्का पहने महिला को भी हिरासत में ले लिया है। शुरुआती जांच में पता चला कि स्कूटी चला रहे शख्स की गर्लफ्रेंड बुर्के वाली महिला थी और अपना प्रभाव जमाने के लिए उसने बॉलीवुड के सुल्तान को धमकी देने की योजना बनाई। फिलहाल पुलिस हर तरफ से पूछताछ कर रही है। दोनों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की जाएगी। दरअसल इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान के घर पर फायरिंग करवाई थी। इससे पहले सलमान के घर और फार्महाउस पर छापेमारी हुई थी।

मुंबई से बाहर हैं भाईजान…

आपको बता दे कि सलमान अभी शहर में नहीं हैं। बीती रात उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा के बीच देखा गया। इस बात की काफी संभावनाएं हैं, कि सलमान आगामी फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग के लिए बाहर गए हुए है। जब अभिनेता शहर में न हो,उस वक्त लॉरेंस बिश्नोई का उनके पिता सलीम खान को यूं धमकी देना भाईजान के फैन्स को परेशान कर रहा है। यह पहली बार नहीं है जब गैंगस्टर्स ने सलमान खान के परिवार को धमकी दी है। काफी सालों से ये सिलसिला चला आ रहा है।

सलीम खान गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं…

सलीम खान अपने परिवार के साथ मुंबई के जुहू इलाके में गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं। कोरोना लॉकडाउन के दौरान मॉर्निंग वॉक पर निकलने को लेकर भी वह विवादों में फंस चुके हैं। फिर वह कहते हैं कि वह 40 साल से सुबह की सैर पर जा रहे हैं क्योंकि उन्हें लोअर बैक में दिक्कत है और डॉक्टर ने उन्हें ऐसा करने की सलाह दी है।

लॉरेंस बिश्नोई को सलमान से क्या दिक्कत है?


सलमान और लॉरेंस के बीच विवाद 1998 से चल रहा है। उसी साल एक्टर का नाम काले हिरण के शिकार मामले में आया था। इसके बाद से बिश्नोई समुदाय के भीतर सलमान का विरोध जारी है। लॉरेंस के अनुसार उनके समाज में हिरण को भगवान माना जाता है। काले हिरण की पूजा की जाती है। काले हिरण के शिकार मामले में जब सलमान का नाम आया तो गैंगस्टरों ने सलमान को धमकियां देनी शुरू कर दीं।

By Super Admin | September 19, 2024 | 0 Comments

बकरीद पर फिल्मी सितारों के नाम पर बिक रहे बकरे, तीनों खानों पर भारी पड़ा तैमूर, लगी सबसे ज्यादा कीमत

Noida: बकरीद की तैयारी को लेकर नोएडा में कई जगह बकरों की खरीद-फरोख्त पूरे शबाब पर है। सेक्टर-8, 9, 59 और सेक्टर-62 सहित कई स्थानों पर लोग बकरे की खरीदारी करने पहुंच रहे हैं। फिल्मी सितारों के नाम से बकरे बेचे जा रहे हैं। नोएडा के बकरा बाजार में टाइगर के सलमान की कीमत 45 से 50 हजार, शाहरुख की कीमत 45 हजार, अमिर खान की 35 हजार रुपये हैं। सेक्टर-8 स्थित मस्जिद के पास बकरा मार्केट में बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के बेटे तैमूर के नाम वाले बकरे की भी बोली लगी।


तैमूर बकरे की कीमत 50 हजार
सेक्टर-8 निवासी जावेद अली व्यापारी ने बताया कि तैमूर नाम के बकरे की कीमत 50 हजार है। फिल्मी सितारों के नाम रखने पर ग्राहक आकर्षित होते हैं। बाजार में सबसे कम कीमत का बकरा 8 हजार रुपये का है। व्यापारियों का कहना हैं कि अभी ईद में दो दिन समय बाकी है। इन दो दिनों में लोग बकरों की ज्यादा खरीदारी करेंगे।

इस साल महंगे बिक रहे बकरे
एक दुकानदार ने बताया कि हर साल बकरीद के मौके पर उन्नाव से बकरे लाकर बेचते हैं। लगभग 27 साल से बकरे बेचने का काम कर रहे हैं। इस बार बकरे महंगे हैं। इसके कारण वह 60 बकरे ही ला पाए थे, जिसमें से 40 बकरे बिक गए। उन्होंने बताया कि इस बार उनके पास बकरों की कीमत 8 से 50 हजार रुपये तक है।

By Super Admin | June 15, 2024 | 0 Comments

सलमान ने एक्शन सीन्स से लिया ब्रेक, 200 बैकग्राउंड डांसर्स के साथ शूट किया सॉन्ग…

सलमान खान और रश्मिका मंदाना की आने वाली फिल्म सिकंदर इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है। फैंस सिकंदर फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आई खबरों के मुताबिक, सलमान खान और रश्मिका मंदाना ने हाल ही में 200 बैकग्राउंड डांसर्स के साथ एक फेस्टिव सॉन्ग शूट किया है।

Bollywood: सलमान खान और रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग में व्यस्त हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने हाल ही में एक फेस्टिवल सॉन्ग की शूटिंग की है। गाने को प्रीतम ने कंपोज किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पसली की चोट के कारण सलमान ने इन दिनों इंटेंस एक्शन सीक्वेंस से ब्रेक ले लिया है। वह पहले ही रश्मिका के साथ एक डांस नंबर शूट कर चुके हैं। इसे मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी की पृष्ठभूमि पर फिल्माया गया था। गाने में 200 बैकग्राउंड डांसर्स ने हिस्सा लिया था. इसे गोरेगांव के एसआरपीएफ ग्राउंड में बने सेट पर शूट किया गया था।

चोट के बावजूद सलमान ने फिल्म की शूटिंग की शुरू…

रिपोर्ट के मुताबिक, सिकंदर की फिल्म टीम इन दिनों धारावी और माटुंगा को दर्शाने वाले एक खूबसूरत सेट पर काम कर रही है, जिसे बनाने में करीब 15 करोड़ रुपये का खर्च आया है। शेड्यूल 45 दिनों तक चलेगा, जिसके बाद क्रू प्रोडक्शन के अगले चरण के लिए हैदराबाद के एक महल में शिफ्ट हो जाएगा। पसली में चोट के बावजूद सलमान खान ने सिकंदर फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है। इतना ही नहीं, खान अपने किरदार के प्रति समर्पित हैं और चोट लगने के बावजूद पूरी सतर्कता के साथ काम कर रहे हैं।

रोमांटिक गानों की शूटिंग यूरोप में की जाएगी…

फिल्म निर्देशक एआर मुर्गदोस ने इस गाने की शूटिंग लगभग पूरी कर ली है और अब वह अगले हफ्ते से एक्शन दृश्यों की शूटिंग पर ध्यान केंद्रित करेंगे। फिल्म की शूटिंग अक्टूबर तक मुंबई में चलेगी। इसके बाद क्रू दो रोमांटिक गानों की शूटिंग के लिए यूरोप जाएगा।

सेट से पहली तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की …

सलमान खान ने फिल्म के सेट से पहली तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें वह कंप्यूटर की ओर देखते हुए और मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा, "टीम #सिकंदर #साजिद नाडियाडवाला की #सिकंदर के साथ #ईद2025 का इंतजार कर रही है। @a.r.murugadoss द्वारा निर्देशित, ईद 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।"फिल्म में सलमान खान दोहरी भूमिका निभाएंगे। सिकंदर ने 2016 में आठ साल के अंतराल के बाद अकीरा के साथ एआर मुरुगादॉस की बॉलीवुड में बहुप्रतीक्षित वापसी की। इस फिल्म में सलमान खान और निर्माता साजिद नाडियाडवाला एक बार फिर साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले इस जोड़ी ने किक, जुड़वा और मुझसे शादी करोगी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी थीं।

By Super Admin | September 14, 2024 | 0 Comments

Bigg Boss-18 के सेट पर अनिरुद्धाचार्य ने सलमान को भेंट की गीता, तो मच गया बवाल, यूजर्स बोले 'सलमान कभी सम्मान नहीं करेगा'

अनिरुद्धाचार्य महाराज इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। वो हाल ही में बिग-बॉस के सेट पर भी दिखाई दिए थे। जिसका वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स ने उन्हें खूब ट्रोल भी किया था। अब अनिरुद्धाचार्य ने जब सलमान खान को श्रीमद भगवत गीता भेंट की है, तो यूजर्स उनपर बुरी तरह से भड़क गए हैं।

अनिरुद्धाचार्य ने सलमान खान को भेंट की गीता

श्रीमद भगवत गीता को सनातन धर्म में बेहद पवित्र कहा जाता है। ऐसे में जब अनिरुद्धाचार्य ने सलमान खान को इसे भेंट किया, तो यूजर्स को अनिरुद्धाचार्य महाराज की ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आई। यूजर्स ने अनिरुद्धाचार्य महाराज को जमकर खरी-खोटी सुना दी। सलमान खान की पॉपुलैरिटी भले ही काफी हो, लेकिन श्रीमद भगवत गीता का महत्व वो नहीं समझेंगे, ऐसा यूजर्स की तरफ से कहा जा रहा है।

अनिरुद्धाचार्य का सलमान किस्सा!

https://twitter.com/MishraBRIJESH13/status/1842813160580915378

इस सब के दौरान एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अनिरुद्धाचार्य महाराज सलमान खान पर तंज कसते दिख रहे हैं। वीडियो में वो कह रहे हैं कि ये फिल्म वाले गरीबों की इतनी ही मदद करना चाहते हैं, तो पूछों इन्होंने कितनी यूनिवर्सिटी बनवाई हैं, कितने अस्पताल बनवाएं हैं। ये तो बस गरीबों पर कार चढ़ाना जानते हैं।

'मैं जो लड़की लाउंगा वो भागेगी नहीं'

अनिरुद्धाचार्य ने उस समय इशारों-इशारों में सलमान खान के हिट एंड रन केस के बारे में बात की थी। साल 2002 में सलमान खान की गाड़ी फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर चढ़ गई थी। इस मामले में एक्टर को गिरफ्तार भी किया गया था। सेशंश कोर्ट की ओर से एक्टर को सजा भी सुनाई गई थी। हालांकि, हाई कोर्ट ने सबूतों के अभाव में सलमान को बरी कर दिया था। इस पर काफी विवाद रहा था। अब अनिरुद्धाचार्य महाराज द्वारा सलमान खान को गीता भेंट करने के बाद लोग इस बात को लेकर उन्हें निशाने पर ले रहे हैं। शो के दौरान अनिरुद्धाचार्य महाराज ने सलमान खान से शादी को लेकर सवाल कर दिया। उन्होंने एक कंटेस्टेंट से बात करने के दौरान कहा कि तब तो लड़की देखनी पड़ेगी, एक उनके लिए और एक आपके लिए। शादी की बात सुनकर सलमान खान घबरा गए, सलमान को शादी से डरता देख अनिरुद्धाचार्य तुरंत बोले -मैं जो लाऊंगा वो भागेगी नहीं।

By Super Admin | October 07, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1