ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह एक्शन मोड में नजर आईं. एसीईओ प्रेरणा सिंह ने गुरुवार को सैनी एवं मिलक लच्छी गांव का निरीक्षण किया. इस दौरान एसीईओ ने दोनों गांवों में जलापूर्ति व्यवस्था का जायजा लिया. इन दोनों गांवों में स्थित घरों के बाहर पानी का कनेक्शन देकर छोड़ दिया गया है. मगर अब तक जलापूर्ति शुरू नहीं हुई है.
ग्रामीणों ने एसीईओ से की शिकायत
ग्रामीणों ने एसीईओ को बताया कि पानी का कनेक्शन तो बहुत पहले दे दिया गया था. मगर अभी तक जलापूर्ति शुरू नहीं की गई है. इस पर एसीईओ प्रेरणा सिंह ने जल विभाग की टीम से कड़ी नाराजगी व्यक्त की. साथ ही जल विभाग की टीम को जलापूर्ति शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए. एसीईओ ने जलापूर्ति से जुड़े कार्यों के बिलों के भुगतान की पत्रावली के साथ जियोटैग फोटो भी लगाने के निर्देश दिए हैं.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024