भारतीय किसान परिषद के तत्वाधान में एनटीपीसी दादरी से प्रभावित किसानों के मुद्दों को लेकर 18 दिसंबर 2023 से एनटीपीसी मुख्यालय सेक्टर 24 पर किसानों का धरना शुरू हुआ था जो लगभग 66 दिन चलकर के गौतम बुद्ध नगर डीएम और पुलिस कमिश्नर के आश्वासन के बाद समिति के अध्यक्ष मान्य सुखबीर खलीफा ने धरने को 23 फरवरी को स्थगित किया। जिसमें एक हाई लेवल कमेटी बनी और आज उस कमेटी की आज पहली मीटिंग हुई।
जल्द मुआवजे की मुहिम को आगे बढ़ाने की होगी कोशिश
आज की मीटिंग एनटीपीसी के प्रभावित किसानों के समान मुआवजा बेरोजगार को लेकर थी जिसमें अधिकारियों ने कहा ”कि हम किसानों की तथ्यों से संतुष्ट हैं, और जितनी भी जल्दी हो सके किसानों को हम सामान रोजगार, मुआवजे की मुहिम को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे।”
बैठक में अधिकारी और किसान रहे मौजूद
बैठक में जिलाधिकारी और उप जिलाधिकारी दादरी और एनटीपीसी के डायरेक्टर एचआर डीके पटेल, रेड आईएनआर के न. एस. राव , ईडी एचआर सी कुमार, जीएम सीएसआर नीरज कपूर और उप जिलाधिकारी बलराम सिंह मौजूद रहे। वहीं किसानों की तरफ से सुखवीर खलीफा, जय जवान जय किसान संगठन से सुनील फौजी की एडवोकेट सचिन अवाना, अनूप राघव मास्टर, मनमिंदर भाटी, पंकज खारी, गोपाल शर्मा, सतीश राणा, विजय राणा समेत काफ़ी लोग मौजूद रहे।
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की मुसीबतें बढ़ती ही जा रही हैं। अब केजरावाल को दिल्ली हाईकोर्ट ने फटकार लगाई है। दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम (MCD) को 2 लाख से अधिक स्टूडेंट्स को पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध न करा पाने को लेकर फटकार लगाई है। वहीं याचिका में आरोप लगाया गया है कि नगर निगम की आपसी खींचतान के कारण एमसीडी स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को पाठ्य पुस्तकें नहीं मिल पाई हैं और वे टिन शेड में पढ़ाई करने को मजबूर हैं।
दिल्ली सरकार को छात्रों के भविष्य की जरा भी चिंता नहीं- कोर्ट
कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस मनमोहन ने शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज पर भी टिप्पणी करते कहा कि उन्होंने छात्रों की दुर्दशा पर आंखें मूंद ली हैं और घडियाली आंसू बहा रहे हैं। कोर्ट ने ये सख्त टिप्पणी उस वक्त की, जब दिल्ली सरकार के वकील शादान फरासत ने कहा कि उन्हें सौरभ भारद्वाज से निर्देश मिले हैं कि एमसीडी की स्थायी समिति की गैरमौजूदगी में किसी उपयुक्त प्राधिकारी को शक्तियां सौंपने के लिए मुख्यमंत्री की सहमति की जरूरत होगी, जो अभी हिरासत में हैं। हाईकोर्ट ने अपनी टिप्पणी में कहा कि दिल्ली सरकार को इस बात की जरा भी चिंता नहीं है कि छात्र स्कूल नहीं जा रहे हैं या उनके पास किताबें नहीं हैं। आपकी दिलचस्पी सिर्फ सत्ता में है। कोर्ट ने कहा कि यहां सत्ता का अहंकार चरम पर है।
"छात्रों को पाठ्यपुस्तकों के बिना पढ़ने के लिए छोड़ दिया जाए"
दिल्ली सरकार की दलील पर जस्टिस मनमोहन ने कहा कि इसका मतलब ये नहीं है कि छात्रों को पाठ्यपुस्तकों के बिना पढ़ने के लिए छोड़ दिया जाए। कोर्ट ने टिप्पणी की कि ये आपने कहा है कि मुख्यमंत्री के हिरासत में होने के बावजूद सरकार चलती रहेगी। आप हमें उस रास्ते पर जाने के लिए मजबूर कर रहे हैं, जिस पर हम नहीं जाना चाहते थे। हमने अपने सामने आई जनहित याचिकाओं में कई बार यह कहा है, लेकिन यह आपके प्रशासन का फैसला है। अगर आप चाहते हैं कि हम इस पर टिप्पणी करें, तो हम इस पर विचार करेंगे। जस्टिस मनमोहन ने कहा कि वह सौरभ भारद्वाज का नाम भी ऑर्डर में शामिल करेंगे। वहीं दिल्ली सरकार के वकील ने कहा कि एमसीडी के पास स्थायी समिति न होने का कारण एलजी ने अवैध रूप से एल्डरमैन नियुक्त किए हैं और सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर विचार कर रहा है। फरासत ने ये भी कहा कि दिल्ली सरकार के पास वैसे भी बहुत अधिक शक्ति नहीं है।
स्टैंडिंग कमेटी नहीं बनने के लिए LG वीके सक्सेना जिम्मेदार- AAP
वहीं हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी पर आम आदमी पार्टी की ओर से बयान सामने आ गया है। AAP ने कहा कि उपराज्यपाल ने गैरकानूनी तरीके से की मनोनीत पार्षदों की नियुक्ति की। LG की ओर से गैरकानूनी तरीका अपनाने की वजह से MCD की स्टैंडिंग कमेटी नहीं बनी है। स्टैंडिंग कमेटी नहीं बनने के लिए LG वीके सक्सेना जिम्मेदार हैं। स्टैंडिंग कमेटी न बनने की वजह से ही MCD का काम रुका है। ये मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल पहली बार चुनावी प्रचार में उतरी हैं। उन्होंने पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में अपना पहला लोकसभा चुनाव रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव में लोगों से पार्टी उम्मीदवार कुलदीप कुमार के समर्थन में वोट देने की अपील की। एक कार में सवार सुनीता केजरीवाल ने पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के कोंडली क्षेत्र में मतदाताओं का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। इस दौरान सुनीता ने कहा कि आपका CM शेर है, उसे कोई तोड़ नहीं सकता, झुका नहीं सकता। हम तानाशाही हटाने, लोकतंत्र बचाने के लिए वोट करेंगे। सुनीता केजरीवाल के रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे। सुनीता केजरीवाल दिल्ली, पंजाब, गुजरात और हरियाणा में भी पार्टी के लिए प्रचार करेंगी। रविवार को पश्चिमी दिल्ली में सुनीता का दूसरा रोड शो होगा।
गिरफ्तारी से डर नहीं बल्कि हौसला बढ़ता- आप नेता गोपाल राय
दिल्ली के मंत्री और आप नेता गोपाल राय ने कहा "सुनीता केजरीवाल के माध्यम से तीसरे चरण की शुरूआत हो रही है। इससे विपक्ष में बौखलाहट झलक रही है, बीजेपी को डर लगने लगा है। यह अच्छा संकेत है कि बीजेपी को डर लग रहा है। बीजेपी सोचती थी कि केजरीवाल को जेल में डाल देंगे तो आप प्रचार नहीं करेगी लेकिन सभी कार्यकर्ता आज जुटे हुए है। यह एक संदेश है कि गिरफ्तारी से डर नहीं बल्कि हौसला बढ़ता है।"
"मेरा सौभाग्य है कि सुनीता केजरीवाल मेरे लिए कर रहीं प्रचार"
इससे पहले पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कुलदीप कुमार ने कहा था "यह मेरा सौभाग्य है कि CM केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव अभियान शुरू करने के लिए पूर्वी दिल्ली को चुना और उन्होंने विशेष रूप से उस क्षेत्र को चुना जहां से मैंने अपना सियासी करियर शुरू किया और जहां से मुझे प्यार और आशीर्वाद मिला है।"
दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन में लोकसभा चुनाव लड़ रही AAP
आपको बता दें कि आबकारी नीति मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ा दी गई है। वहीं, सीएम केजरीवाल के जेल जाने के बाद से सुनीता केजरीवाल काफी एक्टिव नजर आ रही हैं और पार्टी के प्रचार अभियान को गति देने की कोशिश कर रही हैं। दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन में लोकसभा चुनाव लड़ रही AAP ने पूर्वी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और नई दिल्ली सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं, कांग्रेस ने उत्तर पूर्वी दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली और चांदनी चौक सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।
लोकसभा चुनाव 2024 में दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को है। दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी। वहीं इससे पहले बुधवार को सागर और हरदा में पीएम मोदी की जनसभा और राजधानी भोपाल में रोड शो का कार्यक्रम रखा गया है। दोपहर को सागर में सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने जहां एक ओर जनता का अभिवागन स्वीकार किया तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पर जमकर बरसे।
"सागर ने मन बना लिया-फिर एक बार मोदी सरकार"
प्रधानमंत्री ने लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा "कि पिछली बार आपने यहां से भाजपा को रिकॉर्ड वोटों से जिताया था। सागर ने फिर मन बना लिया है- फिर एक बार मोदी सरकार। मध्य प्रदेश की पहचान बीमारू राज्य के तौर पर होती थी. आज वही मध्य प्रदेश बीजेपी सरकार में विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है।" इसके साथ ही पीएम ने लोगों को केन-बेतवा लिंक परियोजना का ऐतिहासिक काम शुरू होने की भी जानकारी दी.
कांग्रेस अन्य पिछड़ा वर्ग की सबसे बड़ी दुश्मन- पीएम
इसके बाद कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा "कि कांग्रेस अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) की सबसे बड़ी दुश्मन है। कर्नाटक में कांग्रेस ने धर्म के आधार पर आरक्षण दे दिया है। इसके लिए कांग्रेस ने गैर कानूनी तरीके से एक चालाकी की है। देश के विकास के लिए एक स्थिर और मजबूत सरकार कितनी जरूरी होती है, ये मध्य प्रदेश और सागर के लोग बहुत अच्छे से जानते हैं विकास तब होता है, जब सही नीतियां हों, सही विजन हो. इसलिए देश हो या मध्य प्रदेश, विकास तभी आया जब कांग्रेस गई और भाजपा आई।"
कांवड़ यात्रा से पहले दुकानों और ठेलों पर नेम प्लेट लगाने के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम रोक लगा दी थी. वहीं इस अभियान हवा देने वाले मुज़फ्फरनगर के बघरा ब्लॉक के योग साधना आश्रम के महंत स्वामी यशवीर महाराज अब एक नई अपील लेकर सामने आए हैं. स्वामी यशवीर महाराज ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को दरकिनार करते हुए मंगलवार दोपहर से एक अनोखे अभियान की शुरुआत की है. उन्होंने सभी सनातनी व्यापारियों से अपील की है कि सभी छोटे-बड़े दुकानदार अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर ॐ लिखा भगवा झंडा और भगवान विष्णु के अवतार भगवान वराह की मूर्ति लगाएं. यशवीर महाराज ने इस अभियान को शुरु कर दिया है. जिसके तहत उन्होंने मुजफ्फरनगर के सभी कांवड़ मार्गों पर स्थित होटल, ढाबों और फल-जूस की ठेली लगाने वाले हिन्दू दुकानदारों के पास जाकर उन्हें भगवान वारह की तस्वीर भेंट करते की. साथ ही इस अभियान को तेज करने की बात कही.
"हमारा हिंदू समाज इसके लिए बाध्य नहीं"
इस दौरान स्वामी यशवीर महाराज ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि देखिए सुप्रीम कोर्ट का जो नेम प्लेट के ऊपर अंतरिम आदेश आया है, वह तो आ गया, लेकिन हमारा जो हिंदू समाज है वो इसके लिए बाध्य नहीं है. मेरा सभी सनातन धर्म के मानने वालों से कहना है कि जहां भी आपका होटल, ढाबा, चाय की दुकान, मिठाई की दुकान, जूस की दुकान, फलों की दुकान या खाद्य पदार्थ की कोई भी दुकान है. उस पर अपना और अपने पिता का मोटे अक्षरों में नाम लिखो और अपने आधार कार्ड की टू कॉपी लगाओ. साथ ही उस पर भगवा रंग में ओम का ध्वज लगाओ. वहीं भगवान वारह का चित्र लगाओ. जिस होटल पर जिस दुकान पर जहां खाने का सामान मिलता है, वहां पर भगवान वराह का चित्र है तो आप वहीं भोजन करें या कुछ भी खाएं, क्योंकि भगवान वराह का जहां पर चित्र है वहां पर भोजन में थूकने का, मूत्र करने का या गोमांस डालने का ऐसा घृणित कार्य नहीं होगा. उनका कहना है कि जहां पर भगवान वराह की मूर्ति या चित्र है, वहां आपको शुद्ध भोजन मिलेगा, इसलिए भोजन करने से पूर्व यह सब देख लें और भगवान वराह की मूर्ति जहां हो निश्चित होकर के अपना शाकाहारी सात्विक भोजन करें.
कांवड़ियों से भी यशस्वी महाराज ने की अपील
उन्होंने आगे कहा कि मैं कांवड़ियों से यही कहना चाहता हूं कि श्रावण मास चल रहा है और यह भक्ति का मास होता है. इस मास में बहुत भक्ति की जाती है. साथ ही खान-पान का भी ध्यान रखा जाता है. बल्कि जो तामसिक आहार होता है, लहसुन प्याज उसका भी सेवन नहीं किया जाता है. तो सभी कांवड़ लाने वाले भक्तों से मेरा यह निवेदन है कि आपकी जो कांवड़ लाते समय भक्ति होती है उसे भक्ति में कोई बाधा ना आए. इसलिए जहां भी आप लोग भोजन करें या फल खाएं, जूस या चाय पीएं वहां पर यह देख लें कि मोटे अक्षरों में नाम है एवं ओम का ध्वज लगा हुआ है. आधार कार्ड की कॉपी के साथ-साथ भगवान वराह की मूर्ति है और जहां पर भगवान वराह की मूर्ति होगी. बिल्कुल आंख बंद करके भोजन कर लें. वहां सात्विक भोजन मिलेगा एवं न भोजन में लहसुन प्याज होगा और ना उन गैंग के द्वारा जो थूकने वाले-मूतने वाले गैंग है या गोमांस मिलाने वाले गैंग हैं, उनसे आप बच जाओगे और सात्विक भोजन वही मिलेगा.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को कांग्रेस और नेकां पर जमकर बरसे. सीएम योगी ने इस दौरान जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन को लेकर कई सवाल उठाए. योगी ने कहा कि नफरत की फसल काटने वाली कांग्रेस और नेकां की सियासी जमीन सदा के लिए बंजर हो गई है. आतंकवाद और अलगाववाद का मुद्दा वहां चिनाब की जलधारा में सदा के लिए विलीन हो चुका है. योगी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भी कई सवाल पूछे.
भाजपा ने अनुच्छेद-370 और 35ए का कलंक मिटाया- सीएम
सीएम योगी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 और 35ए का कलंक मिटाने के साथ ही भाजपा ने विधानसभा चुनाव के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रकट की थी. अब जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तिथियां घोषित हो चुकी हैं. यह चुनाव न केवल वहां के लोगों, बल्कि लोकतंत्र में आस्था रखने वाले हर भारतीय के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. दुनिया भर की निगाह इस ओर लगी हुई है. ऐसे महत्वपूर्ण चुनाव में इंडी गठबंधन का नेतृत्व करने वाली कांग्रेस ने अब्दुल्ला एंड संस फैमिली प्राइवेट लिमिटेड की नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन करके फिर से राष्ट्रविरोधी मंसूबों को देश के सामने रख दिया है. योगी ने आगे कहा कि हाल ही में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अपना घोषणापत्र जारी किया है. इसमें अनेक ऐसे बिंदु हैं जो भारत की एकता-अखंडता व राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति आशंकित करती है. कांग्रेस व नेकां का गठबंधन राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर अनेक बड़े सवाल खड़ा करता है और भारतीय संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा व निष्ठा रखने वाले हर व्यक्ति को चिंतित भी करता है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर दागे कई सवाल
इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सीएम योगी के निशाने पर प्रमुखता से रहे. सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस नेता से पूछना चाहता हूं कि क्या उनकी पार्टी 'नेशनल कांफ्रेंस' के जम्मू-कश्मीर में फिर से 'अलग झंडे' के वादे का समर्थन करती है? क्या राहुल गांधी व कांग्रेस अनुच्छेद 370 और आर्टिकल- 35ए को वापस लाकर जम्मू-कश्मीर को फिर से अशांति और आतंकवाद के युग में धकेलने के नेशनल कॉन्फ्रेंस की घोषणा का समर्थन करती है? क्या कांग्रेस कश्मीर के युवाओं के बदले पाकिस्तान के साथ वार्ता करके अलगाववादी ताकतों का फिर से समर्थन करती है? क्या कांग्रेस और राहुल गांधी पाकिस्तान के साथ एलओसी ट्रेड शुरू करने के नेशनल कॉन्फ्रेंस के निर्णय और फिर से बॉर्डर पार से आतंकवाद व उसके इकोसिस्टम को पोषण करने का समर्थन करती है?
"इस गठबंधन से कांग्रेस का आरक्षण विरोधी चेहरा देश के सामने"
सीएम ने पूछा कि क्या कांग्रेस आतंकवाद और पत्थरबाजी की घटनाओं में शामिल उपद्रवियों के परिजनों को सरकारी नौकरी में बहाल करके आतंकवाद, दहशतगर्दी और बंद के दौर को फिर से लाने का समर्थन करती है? सीएम योगी ने आरोप लगाया कि इस गठबंधन से कांग्रेस का आरक्षण विरोधी चेहरा देश के सामने आ गया है। क्या कांग्रेस दलितों, गुर्जरों, बकरवाल और पहाड़ियों के आरक्षण को समाप्त कर फिर से उनके साथ अन्याय करने के नेकां के वादे का समर्थन करती है? क्या कांग्रेस चाहती है कि 'शंकराचार्य पर्वत' 'तख़्त-ए- सुलिमान' और 'हरि पर्वत' 'कोह-ए-मारन' के नाम से जाने जाएं. सीएम ने कहा कि क्या कांग्रेस जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था को फिर से भ्रष्टाचार की आग में झोंककर पाकिस्तान समर्थित गिने-चुने परिवारों के हाथों में सौंपने का समर्थन करती है? क्या कांग्रेस नेशनल कॉन्फ्रेंस के जम्मू और घाटी के बीच भेदभाव की राजनीति का समर्थन करती है? क्या कांग्रेस और राहुल गांधी कश्मीर को ऑटोनॉमी देने की नेकां की विभाजनकारी सोच और नीतियों का समर्थन करते हैं?
"नौजवानों को गुमराह कर अलगाववादी साजिश का मोहरा बनाया"
सीएम योगी ने कहा कि आजादी के बाद जम्मू-कश्मीर के लोगों के कथित स्वयंभू भाग्यविधाता बन बैठे नेताओं ने नौजवानों को गुमराह कर अलगाववादी साजिश का मोहरा बनाया था. इन लोगों ने युवाओं के हाथों में पत्थर और एके-47 पकड़ाई थी. पीएम मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर के नौजवानों के हाथों में टैबलेट और स्किल डेवलपमेंट से जोड़कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है. नौजवानों को गुमराह करने वालों के लिए अब जम्मू-कश्मीर में जगह नहीं है. श्रद्धेय भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने जम्मू-कश्मीर के लिए इंसानियत, जम्हूरियत और कश्मीरियत का जो सपना देखा था. उन मूल्यों और सिद्धांतों से निकले सपने को पीएम मोदी ने साकार कर दिखाया है.
एक बार फिर बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत के विवादित बयान के बाद सियासी संग्राम छिड़ गया है. हालांकि कंगना ने अपने विवादित बयान पर वीडियो जारी करके सफाई दी और अपने बयान वापस ले लिये. मगर कांग्रेस नेता हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच कंगना का बयान को एक मुद्दा बनाकर बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं. वहीं बीजेपी नेताओं ने भी कंगना के बयान से पल्ला झाड़ लिया है. जिसके बाद से कंगना रनौत अलग थलग पड़ गई हैं लेकिन चुनावी माहौल में यह बयान इतनी जल्दी शांत होता दिखाई नहीं दे रहा है.
दीपेंद्र हुड्डा ने कंगना के बयान की कड़ी निंदा की
वहीं एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कंगना के बयान की कड़ी निंदा की और बीजेपी पर निशाना साधा. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी और कोई ताकत नहीं जो 3 काले कानूनों को फिर से लागू करा सके. इसके अलावा दीपेंद्र हुड्डा ने दावा किया है कि हरियाणा में बहुमत से हुड्डा साहब के नेतृत्व में सरकार बनेगी.
कांग्रेस के साथ ही अन्य विपक्षी दल भी बोल रहे हमला
वहीं कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा से पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रवक्ता सु्प्रिया श्रीनेत ने भी कंगना के बयान को लेकर बीजेपी को घेर चुके हैं. जहां मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बीजेपी को 750 किसानों के शहीद होने के बाद भी अपराधबोध नहीं हो रहा? आखिर क्यों तीनों काले कानूनों को फिर से लागू करने की बात हो रही है? इस तरह के बयान का कांग्रेस पार्टी कड़ा विरोध करती है. वहीं सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि बीजेपी को इसका जवाब हरियाणा की जनता देगी. कांग्रेस के अलावा अन्य विपक्षी दलों ने भी कंगना के बयान को लेकर बीजेपी पर हमला बोल दिया है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सीधे प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि कंगना के बयान पर प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए.
सहयोगी दल भी कर रहे कंगना के बयान का विरोध
बीजेपी सांसद कंगना रनौत के बयान से बीजेपी ने अपना पल्ला झाड़ लिया है. पार्टी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि कंगना का बयान पार्टी का अधिकृत बयान नहीं है. यह कंगना का निजी बयान है. इससे बीजेपी का कोई लेना-देना नहीं है. बीजेपी के सहयोगी दलों जेडीयू और एलजेपी ने भी कंगना के बयान पर ऐतराज जताया है. चिराग पासवान ने कहा कि ये उनका निजी बयान हो सकता है. एनडीए सरकार में इस कानून को फिर से लागू करने का ऐसा कोई विचार नहीं है. जेडीयू नेता केसी त्यागी ने तो इस बयान को अपमान बता दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को कंगना के खिलाफ कड़े एक्शन लेने चाहिए.
यूपी के बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि बदमाश पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सुल्तानपुर में देखने को मिला है. जहां पर नगर कोतवाली के ठठेरी बाजार में भरत जी सर्राफ की ॐ आर्नामेंट के नाम से दुकान है. इस दुकान में रोज की तरह ही लोग खरीददारी कर रहे थे. इसी दौरान दोपहर के करीब 12 बजकर 40 मिनट पर तकरीबन आधा दर्जन नकाबपोश बदमाश दुकान में दाखिल हो गए. इसके बाद बदमाशों ने असलहे की नोंक पर ताबड़तोड़ लूट शुरू कर दी. बदमाशों के हाथों में असलहे देखते ही वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए. बदमाश बैग में लाखों की ज्वैलरी और नगदी भर असलहा लहराते हुए फरार हो गए. वहीं ये पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
बदमाशों की गिरफ्तारी को 5 टीमों का गठन
सर्राफा व्यवसायी की दुकान में दिनदहाड़े हुई लूट की घटना की जानकारी लगते ही अयोध्या मंडल के आईजी प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. घटना को लेकर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 'डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम लगा दी गई हैं. बदमाशों की धरपकड़ के लिए 5 टीमों का गठन कर दिया गया है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लूट के सामान की रिकवरी कराई जाएगी. लूट के अमाउंट का कैलकुलेशन किया जा रहा है. फिलहाल शुरुआती सुराग पर पुलिस काम कर रही है.
सपा ने कसा भाजपा सरकार पर तंज
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सुल्तानपुर में दिनदहाड़े ज्वैलरी शॉप में डकैती पर भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा राज अब बस ‘भ्रष्टाचार-अपराध’ की जुगलबंदी बनकर रह गया है. सुल्तानपुर के भीड़-भाड़ वाले इलाक़े चौक घंटाघर में दिनदहाड़े सुनार की दुकान पर हथियार के बल करोड़ों की बेख़ौफ़ लूट दर्शाती है कि भाजपा राज में किसका अमृतकाल चल रहा है. भाजपा आपसी लड़ाई में इतनी उलझ गयी है कि शासन-प्रशासन बस नेम प्लेट पर लिखे पदनाम तक ही सीमित रह गया है.
पूरे देश में कई परीक्षाएं कराई जाती हैं। कुछ परीक्षाएं सरकारी कॉलेजों में भर्ती की होती हैं तो कुछ परीक्षाएं सरकारी कार्यालयों में नौकरी पाने के लिए। इन सभी परीक्षाओं के दौरान अक्सर पेपर लीक की खबरें सामने आती हैं। अभिभावक बच्चों के भविष्य के लिए हजारों लाखों रुपये खर्च कर देते हैं लेकिन आए दिन हो रही ये धांधली छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ ही है। आए दिन होने वाले पेपर लीक मामलों से जहां एक ओर छात्र परेशान हैं। तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष को सरकार पर हमला बोलने का एक नया मुद्दा मिल गया है। दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को यूजीसी नीट यूजी परीक्षा में पेपर लीक के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला और पीएम मोदी पर भी निशाना साधा।
"सभी शिक्षण संस्थानों को भाजपा के लोगों ने कैप्चर कर रखा"
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि "सभी शिक्षण संस्थानों को भाजपा के लोगों ने कैप्चर कर रखा है। जब तक इन्हें मुक्त नहीं कराया जाएगा, तब तक यह चलता रहेगा। पेपर लीक का कारण है कि सारे वाइस चांसलर एजुकेशन सिस्टम को भाजपा के लोगों ने और उनके पेरेंट्स आर्गेनाइजेशन ने कैप्चर कर रखा है। जो भी जिम्मेदार है उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। मध्य प्रदेश में व्यापम हुआ और उसी व्यापम को नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पूरे देश में फैला रही है। छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है। इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा "कि पीएम मोदी इस लीक को रोक नहीं पाए। एक परीक्षा में गड़बड़ियों के बाद आप रद्द कर चुके हैं। पता नहीं दूसरे को रद्द किया जाएगा या नहीं लेकिन कोई न कोई तो इसके लिए जिम्मेदार है और इसके लिए किसनी न किसी को तो पकड़ा जाना चाहिए।" NEET एग्जाम के बाद अब NET परीक्षा में भी धांधली की खबर सामने आ गई है। परीक्षा होने के एक दिन बार NET की परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया है। शिक्षा व्यवस्था का डिमॉनेटाइजेशन हो गया है। निष्पक्ष शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। हम संसद में इस मुद्दे को उठाएंगे। नीट और यूजीसी नेट पेपर लीक हुआ है। कहा जा रहा है नरेंद्र मोदी जी ने रूस यूक्रेन की लड़ाई रुकवा दी थी। इसराइल और गाजा के बीच में चल रही लड़ाई मोदी जी ने रुकवा दिया था, लेकिन किसी न किसी कारण हिंदुस्तान में पेपर लीक हो रहे हैं उसको नरेंद्र मोदी रोक नहीं पा रहे हैं या रोकना नहीं चाहते हैं।
कांग्रेस अपने को सुप्रीम कोर्ट से ऊपर न समझे- बीजेपी
कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर बीजेपी की ओर से सुधांशु त्रिवेदी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, कांग्रेस के चरित्र में गंभीरता है ही नहीं। आज कांग्रेस कई राज्यों में सरकार में हैं। कई सारी माताएं और बहनें उनके छलावे में आ गईं। हमें लगा खटाखट कुछ मांओं और बहनों के अकाउंट में पैसे जाएंगे। हमें लगा जिम्मेदारी के साथ शायद कांग्रेस कुछ बोलेगी, लेकिन कांग्रेस ने तो NEET के ऊपर ही बोला। सरकार ने साफ कर दिया है कि छात्रों के साथ कुछ गलत नहीं होगा। सरकार ने साफ कर दिया है दोषी लोगों को सजा मिलेगी। कांग्रेस अपने को सुप्रीम कोर्ट से ऊपर न समझे। सरकार एक भी छात्र के भविष्य के साथ कोई समझौता और खिलवाड़ नहीं होने देगी। कांग्रेस तब चुप थी जब राजस्थान में एक के बाद एक पेपर लीक के मामले सामने आ रहे थे।
UGC-NET 2024 परीक्षा कर दी गई रद्द
आपको बता दें कि, देशभर में 18 जून को आयोजित UGC-NET 2024 परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया है। नेट पेपर लीक आशंका और परीक्षा रद्द होने के बाद तमाम छात्र निराशा और गुस्से में हैं क्योंकि परीक्षा रद्द होने से न सिर्फ समय खराब होता है बल्कि उम्मीदवारों की हिम्मत और परिवार की उम्मीद भी टूटती है। ऐसे भी कई उम्मीदवार परीक्षा देते हैं जिनका परिवार शायद आगे परीक्षा में बैठने का चांस भी न दे। 11 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने यूजीसी नेट का फॉर्म भरा था। 18 जून को एग्जाम हुआ लेकिन नेशनल साइबर क्राइम थ्रेट एनालिटिक्स डिवीजन (NCTAU) ने परीक्षा में विसंगतियों की कई शिकायतें मिलने के बाद अपनी जांच शुरू कर दी। जांच में सामने आया कि कि शिक्षण संस्थाओं के ऑनलाइन चैट फोरम पर यूजीसी नेट के क्वेश्चन पेपर और सॉल्व्ड पेपर के बारे में बातचीत चल रही है। इसके बाद नेट एग्जाम का रद्द करने का फैसला किया गया।
23 जून को री-नीट एग्जाम की तैयारी
हालांकि काफी जद्दोजहद के बाद केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उन्होंने ग्रेस मार्क्स रद्द करके उन 1563 छात्रों री-एग्जाम या बिना ग्रेस मार्क्स के नीट यूजी की काउंसलिंग में शामिल होने का विकल्प दिया है। री-नीट एग्जाम 23 जून को होगा और परिणाम 30 जून को घोषित किया जा सकता है, जबकि नीट यूजी काउंसलिंग निर्धारित 6 जुलाई से शुरू होगी। सुप्रीम कोर्ट ने नीट काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार किया है। वहीं इन सबके बीच जो सबसे बड़ा सवाल खड़ा होता है वो ये है कि कब तक देश के भविष्य से खिलवाड़ होता रहेगा। यदि सरकार के किसी नुमाइंदे की सुरक्षा व्यवस्था में चूक हो जाए तो धरती आसमान एक कर दिया जाता है। तो क्या देश के छात्र जो आगे चलकर देश का भविष्य बनेंगे उनके साथ ये खिलवाड़ सही है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह एक्शन मोड में नजर आईं. एसीईओ प्रेरणा सिंह ने गुरुवार को सैनी एवं मिलक लच्छी गांव का निरीक्षण किया. इस दौरान एसीईओ ने दोनों गांवों में जलापूर्ति व्यवस्था का जायजा लिया. इन दोनों गांवों में स्थित घरों के बाहर पानी का कनेक्शन देकर छोड़ दिया गया है. मगर अब तक जलापूर्ति शुरू नहीं हुई है.
ग्रामीणों ने एसीईओ से की शिकायत
ग्रामीणों ने एसीईओ को बताया कि पानी का कनेक्शन तो बहुत पहले दे दिया गया था. मगर अभी तक जलापूर्ति शुरू नहीं की गई है. इस पर एसीईओ प्रेरणा सिंह ने जल विभाग की टीम से कड़ी नाराजगी व्यक्त की. साथ ही जल विभाग की टीम को जलापूर्ति शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए. एसीईओ ने जलापूर्ति से जुड़े कार्यों के बिलों के भुगतान की पत्रावली के साथ जियोटैग फोटो भी लगाने के निर्देश दिए हैं.
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022