लोकसभा चुनाव के रुझानों का आना लगातार जारी है। रुझानों में एनडीए ने बढ़त बना ली है। हालांकि विपक्षी गठबंधन भी कड़ी टक्कर दे रहा है। जहां एक तरफ एनडीए को कई राज्यों में नुकसान हुआ है, तो कई राज्यों में भाजपा ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है। रुझानों के बीच कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि जनता ने हमें उम्मीद से ज्यादा आशीर्वाद दिया है।
'मैं हरियाणा की जनता को धन्यवाद देता हूं'
रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा'गिनती जारी है और शुरुआती रुझानों के अनुसार मुझे लगता है कि ये हमारी उम्मीदों के अनुरूप हैं। मैं हरियाणा की जनता को धन्यवाद देता हूं। मुझे लगता है कि लोग हमारी उम्मीदों से ज़्यादा हमें आशीर्वाद दे रहे हैं।' चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार दीपेंद्र सिंह हुड्डा आगे चल रहे हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024