केजरीवाल का बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप, बोले- तिहाड़ में कर दिया था ऐसा हाल, सुनकर शॉक्ड हुई दिल्ली !

सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल 50 दिनों बाद जेल से बाहर आ गए हैं। लोकसभा चुनावों के बीच राहत मिलने के बाद आप कार्यकर्ता काफी खुश हैं। वहीं जेल से बाहर आते ही अरविंद केजरीवाल चुनावी समर में कूद पड़े हैं। इसकी शुरूआत केजरीवाल ने बजरंगबली से आशीर्वाद लेने के बाद किया.

बजरंगबली से केजरीवाल ने लिया आशीर्वाद
कथित शराब मामले में 51 दिनों बाद जमानत पर बाहर आए अरविंद केजरीवाल ने चुनावी प्रचार में कूदने से पहले दिल्ली के हनुमान मंदिर में जाकर दर्शन पूजन किया। इस दौरान उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान मौजूद रहे। सांसद संजय सिंह, मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज और बड़ी संख्या में पार्टी समर्थक मौजूद थे। इससे पहले मंत्री गोपाल राय भी हनुमान मंदिर पहुंचे थे।

"बीजेपी ने 15 बंद रखी मेरी दवाएं"
इसके बाद केजरीवाल ने आप कार्यालय पहुंचकर प्रेस कांफ्रेंस की। प्रेस कांफ्रेंस में केजरीवाल ने बीजेपी पर एक के बाद एक जमकर प्रहार किए। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों के लिए मैंने यहां के अस्पतालों में फ्री इलाज और फ्री दवाइयों का इंतजाम किया लेकिन जब मैं तिहाड़ गया तो मेरी दवा इन लोगों ने 15 दिनों के लिए बंद कर दी। इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, बिहार, यूपी में इनका सफाया हो जाएगा, 4 जून को मोदी सरकार नहीं बन रही है, 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। आम आदमी पार्टी उस सरकार का हिस्सा होगी।

21 दिनों में पार्टी को मजबूती देंगे केजरीवाल
आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल के पास 21 दिन का समय है। इन 21 दिनों में दिल्ली,  हरियाणा और पंजाब में चुनाव है। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल इन 21 दिनों में पार्टी को मजबूती देने और प्रचार को धार देने की हर कोशिश करेंगे, लेकिन केजरीवाल के जेल से बाहर आने के बाद जमीन पर इसका कितना असर होता है और केंद्र की सत्ता पर इसका कितना असर होता है ये देखने वाली बात होगी।


By Super Admin | May 11, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1