मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को आज की दुनिया में कौन नहीं जाता हैं। क्रिकेट के भगवाम कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का बच्चा हो या बूढ़ा हर कोई दीवाना है। हर कोई उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहता है। लेकिन कुछ नसीब वाले ही होते हैं जिनको उनसे मिलने का और करीब से देखने का मौका मिल पाता है। आपको बता दें क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर इन दिनों कश्मीर की यात्रा पर हैं। सचिन अपनी कश्मीर यात्रा को खूब एंज्वाय कर रहे हैं औऱ रोज नए-नए वीडियो पोस्ट कर रहे हैं। लोगों से मिल रहे हैं, क्रिकेट खेल रहे हैं। साथ ही इस दौरान मास्टर ब्लास्टर सचिन बैट की उस फैक्ट्री में भी गए, जो क्रिकेट की दुनिया में बहुत पॉपुलर है।
’उनकी कश्मीर यात्रा यादगार रहने वाली है’
सचिन तेंदुलकर ने 20 फरवरी को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो को फ्लाइट से ही शूट किया गया है। वीडियो के बैकग्राउंड में सचिन के फेवरेट किशोर कुमार का गाना बज रहा है। इस वीडियो में सचिन कहते हैं ’कि उनकी कश्मीर यात्रा यादगार रहने वाली है।’
सचिन को पहला बैट बड़ी बहन ने दिया था
इसके अगले दिन सचिन तेंदुलकर एक और वीडियो पोस्ट किया। जिसमें वे कश्मीर विलो से बनने वाले बैट की बात कर रहे हैं। इस वीडियो में सचिन बताते हैं ’कि उन्हें पहला बैट बड़ी बहन ने दिया था। इसलिए वे देखना चाहते थे कि ये बल्ले बनते कैसे हैं।’ सचिन वीडियो में आगे कहते हैं ’कि वे बैट रिपेयर कर सकते हैं। जब वे टूर पर जाया करते थे तो उनके पास बैट रिपेयर करने के सारे सामान होते थे।’
बैट लेकर सड़क पर खेलने लगे मास्टर ब्लास्टर
सचिन तेंदुलकर ने इसके बाद 22 फरवरी को एक और वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सचिन अपने परिवार के साथ कहीं जा रहे होते हैं। रास्ते में कुछ लोग क्रिकेट खेल रहे हैं।सचिन गाड़ी रोककर उतर जाते हैं और उन लोगों के पास जाते हैं। सचिन उनसे कहते हैं, ‘हम खेलें…’ सचिन इसके बाद वे बैट लेकर सड़क पर खेलना शुरू कर देते हैं। सचिन इस दौरान खूबसूरत स्ट्रेट ड्राइव से लेकर पैडल स्वीप जैसे शॉट लगाते हैं। लेकिन उनका आखिरी शॉट तो जादूभरा था। सचिन आखिरी गेंद खेलने से पहले बैट को उल्टा पकड़ लेते हैं यानी बैट के निचले हिस्से को। इसके बाद वे कहते हैं- चलो लास्ट बॉल, लेकिन इस बॉल पर आउट करना पड़ेगा। सचिन इसके बाद बैट के हैंडल से ही खूबसूरत ड्राइव लगाते हैं, जिसे देखकर हर कोई वाह-वाह कह उठता है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022